भारत के बढ़ते हुए बाजार में स्टूडेंट हों या फिर प्रोफेशनल बजट लैपटॉप की जरूरत सबको पड़ती है। यही कारण है कि ₹40,000 से कम की कीमत में आने वाले लैपटॉप की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। वैसे तो मार्केट में तमाम ब्रांड के लैपटॉप मौजूद है लेकिन इनमें HP, लेनेवो, डेल, एसर जैसे ब्रांड की जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है। ये लैपटॉप कीमत और प्रदर्शन का बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं, जिससे वे छात्रों, छोटे व्यवसायों और सामान्य उपयोग के लिए आदर्श बन जाते हैं। इनमें अक्सर Intel Core i3 या AMD Ryzen 5 तक के प्रोसेसर, 16GB RAM और तेज SSD स्टोरेज जैसी सुविधाएँ मिलती हैं, जो रोजमर्रा के कार्यों जैसे ऑनलाइन क्लास, वेब ब्राउजिंग और डॉक्यूमेंट एडिटिंग के लिए पर्याप्त होती हैं। गैजेट जोन के तहत आने वाले ये लैपटॉप मल्टीटास्किंग और ऑफिस करने के लिए भी सही हैं। इनकी सस्ती कीमत, अच्छी बैटरी लाइफ और पोर्टेबिलिटी इन्हें लोगों की जरूरत पूरा करने के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती है। अपने शानदार फीचर्स और कम कीमत की वजह से इनकी मांग में भी तेजी बनी हुई है।
₹40000 से कम कीमत वाले मशहूर लैपटॉप और उनकी खासियत
भारत में ₹40,000 से कम कीमत में लैपटॉप की बढ़ती मांग को देखते हुए, HP, लेनोवो, डेल और एसर जैसे प्रमुख ब्रांड शानदार विकल्प प्रदान करते हैं।
- एसर लैपटॉप- अपने जबरदस्त फीचर और बजट प्राइस रेंज की वजह से इस लैपटॉप की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। इसमें आपको राइजेन 5 प्रोसेसर, 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन और 16GB तक की रैम मिल रही है। यह लैपटॉप स्टूडेंट और प्रोफेशनल्स के लिए सही है।
- एचपी लैपटॉप- यह लैपटॉप भी मल्टी टास्किंग के लिए सूटेबल है और बजट रेंज में एक दमदार विकल्प है। इसमें एमडी की इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, 16GB की रैम और बैकलिट कीबोर्ड जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे हैं। इसका एंटी ग्लेयर फुल एचडी माइक्रो एज डिस्पले बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। यह लैपटॉप कैजुअल गेमिंग से लेकर पढ़ाई तक के लिए बेहतरीन है।
- लेनेवो लैपटॉप- जबरदस्त स्पीड देने के लिए इस बेस्ट सेलर लैपटॉप में 16GB की DDR5 रैम दी गई है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बेहतर हो जाती है। यह लैपटॉप बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो का इस्तेमाल करता है। इसमें 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
- डेल लैपटॉप- यह डेल लैपटॉप ऑफिस के साथ-साथ घर का काम करने के लिए भी सही है। इसमें आपको 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाला फुल HD डिस्प्ले मिल रहा है। यह लैपटॉप काफी हल्का है और कहीं भी कैरी करने के लिए बेहतर विकल्प है। यह आपके बेहतरीन मूवी देखने का एक्सपीरियंस भी दे सकता है।
- असूस लैपटॉप- यह शानदार लैपटॉप 15.6 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इसके बैकलिट कीबोर्ड में लाइट जलती है, जो कम रोशनी में काम करने के लिए इसे उपयुक्त बनता है। इसमें आपको 13th जेनरेशन वाला I3 प्रोसेसर दिया जा रहा है। यह शानदार नैनो एज डिस्पले और 16GB रैम के कारण बजट में आने वाले बेहतरीन विकल्पों में से एक है।
किफायती कीमत और ऐसे दमदार फीचर्स की वजह से इन लैपटॉप की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है और ये बेस्टसेलर की लिस्ट में भी शामिल हैं। अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद इन लैपटॉप की कीमत फिलहाल ₹40,000 से कम की है। हालांकि ब्रांड द्वारा कीमत में किए गए बदलाव और ऑफर्स के मुताबिक इनकी प्राइस रेंज में बदलाव देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई कीमतें वर्तमान ऑफर पर आधारित हैं, जो ऑफर समाप्त होने या बाजार की अन्य स्थितियों के कारण बदल भी सकती हैं। लिहाजा हम कीमत या उपलब्धता में किसी भी विसंगति के लिए उत्तरदायी नहीं हैं। आप ऑर्डर करने से पहले कीमत की पुष्टि करें।