आजकल टैबलेट का प्रयोग केवल मनोरंजन करने के लिए ही नहीं किया जा सकता है, बल्कि इनसे आप अपने ऑफिस का काम भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट हैं, तो इन पर अपनी स्टडी भी कर सकते हैं और अपना प्रोजेक्ट भी तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब तो ऐसे भी टैबलेट आने लगे हैं, जिन पर गेमिंग की जा सकती है और अब और तो और ऐसे भी टेबलेट आ रहे हैं, जिनपर वीडियो एडिटिंग भी की जा सकती है। दरअसल ये आपको लैपटॉप और मोबाइल दोनों की खासियत एक ही गैजेट में देते हैं और आपके कई काम को आसान कर कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बेस्ट रेटेड टैब कौन से हैं और इनके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या हैं? गैजेट गली के इस लेख में अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध Best Rated Tablets की चर्चा की गई है।
टैबलेट के लिए ब्रांड कौन से अच्छे हैं और उनकी खूबी क्या है?
बहुत सारे लोग सैमसंग टैबलेट को इसलिए पसंद करते हैं कि वे एस पेन सपोर्ट को करते हैं, जबकि जबकि कुछ लोग लेनोवो टैबलेट को पसंद करते हैं, क्योंकि ये न केवल किफायती कीमत पर आते हैं, बल्कि सरल अनुभव देते हैं। शाओमी लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर, हाई रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ़ और इमर्सिव ऑडियो इनमें स्प्लिट-स्क्रीन होता है, जबकि वनप्लस टैबलेट को उनके ऑल-राउंडर नेचर के लिए जाना जाता है। इसके प्रीमियम मॉडल क्रिएटर्स और बिजनेस यूजर्स के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं। नोकिया के टैबलेट में मल्टीपल कनेक्टिविटी देखने को मिलती है, जबकि हॉनर टैबलेट में पावरफुल परफॉर्मेंस और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होती है।