क्या आपको पता है, इस आधुनिक दुनिया में अब साधारण सीसीटीवी को टक्कर देने के लिए वाईफाई सीसीटीवी भी आ गए हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता है, कि वाईफाई सीसीटीवी क्या होते हैं? तो बता दें, ये एक प्रकार का वायरलेस सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसमें वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से इन्हें स्मार्टफोन की मदद से आप नियंत्रित कर सकते हैं। ये भी साधारण CCTV कैमरा की तरह 24x7 घर या ऑफिस पर निगरानी रखने का काम करते हैं, लेकिन इनमें वाईफाई होने की वजह से ये कई आधुनिक फीचर्स देते हैं, जो इन्हें साधारण सीसीटीवी के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।
अब जब आपको वाईफाई सीसीटीवी कैमरा के बारे में पता चल ही गया होगा, लेकिन क्या आपको पता है, कि सीसीटीवी को फोन से जोड़ना कैसे हैं? अगर नहीं, तो बता दें, सबसे पहले जिस ब्रांड का आपको सीसीटीवी कैमरा है, उसकी ऐप को अपने स्मार्टफोन में ऐप स्टोर से डाउनलोड करलें। फिर ऐप में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उसे भर दें और ऐप पर अपना अकाउंट बनालें। फिर सीसीटीवी Camera और स्मार्टफोन दोनों को ही एक ही वाईफाई नेटवर्क से जोड़ना होगा, उसके बाद सीसीटीवी आपके फोन से जुड़ जाएगा। जब स्मार्टफोन से सीसीटीवी जुड़ जाता है, तो आपको कई सुविधाएं मिल जाती हैं, जिनकी मदद से गैजेट गली में शामिल इस उपकरण को ऑपरेट करना आसान रहता है।
वाईफाई सीसीटीवी लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं?
- सबसे पहला फायदा, तो यही होता है, कि आप इन्हें कहीं भी बैठे-बैठे Smartphone और टैबलेट जैसे उपकरण की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर इनकी लाइव रिकॉर्डिंग या फिर रिकॉर्डेड वीडियो देखनी है, तो वो भी इन उपकरण पर देखने को मिल सकती है।
- आमतौर पर, कुछ वाईफाई सीसीटीवी को आप वॉइस कंट्रोल भी कर सकते हैं।
- ये सेट-अप के मामले में फायदेमंद हो सकते हैं, क्योंकि इनकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया आसान होती है और कम समय में हो सकती है। इसके अलावा जिस जगह कैमरा लगा है, अगर वहां से हटाकर कई और लगाना है, तो वो भी आसानी से किया जा सकता है।
- वाईफाई खूबी होने की वजह से इनमें अलर्ट और नोटिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है, यानि अगर कैमरा के सामने कोई हलचल महसूस होती है, तो उसकी सूचना आपको जुड़े हुए फोन या फिर अन्य उपकरण पर मिल जाएगी।