Wifi कनेक्टिविटी वाले कौन-से CCTV Camera घर-ऑफिस की कर पाएंगे रखवाली? देखें विकल्प

वाईफाई सीसीटीवी कैमरा क्या होते हैं? कैसे काम करते हैं? साधारण सीसीटीवी से कैसे अलग हैं? ऐसे सभी सवालों के मिलेंगा यहां जवाब, साथ ही टॉप Brands के सीसीटीवी का उनके फीचर्स के आधार पर कर पाएंगे चुनाव।
Wifi CCTV Camera के फायदे
Wifi CCTV Camera के फायदे

क्या आपको पता है, इस आधुनिक दुनिया में अब साधारण सीसीटीवी को टक्कर देने के लिए वाईफाई सीसीटीवी भी आ गए हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता है, कि वाईफाई सीसीटीवी क्या होते हैं? तो बता दें, ये एक प्रकार का वायरलेस सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसमें वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से इन्हें स्मार्टफोन की मदद से आप नियंत्रित कर सकते हैं। ये भी साधारण CCTV कैमरा की तरह 24x7 घर या ऑफिस पर निगरानी रखने का काम करते हैं, लेकिन इनमें वाईफाई होने की वजह से ये कई आधुनिक फीचर्स देते हैं, जो इन्हें साधारण सीसीटीवी के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। 

अब जब आपको वाईफाई सीसीटीवी कैमरा के बारे में पता चल ही गया होगा, लेकिन क्या आपको पता है, कि सीसीटीवी को फोन से जोड़ना कैसे हैं? अगर नहीं, तो बता दें, सबसे पहले जिस ब्रांड का आपको सीसीटीवी कैमरा है, उसकी ऐप को अपने स्मार्टफोन में ऐप स्टोर से डाउनलोड करलें। फिर ऐप में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उसे भर दें और ऐप पर अपना अकाउंट बनालें। फिर सीसीटीवी Camera और स्मार्टफोन दोनों को ही एक ही वाईफाई नेटवर्क से जोड़ना होगा, उसके बाद सीसीटीवी आपके फोन से जुड़ जाएगा। जब स्मार्टफोन से सीसीटीवी जुड़ जाता है, तो आपको कई सुविधाएं मिल जाती हैं, जिनकी मदद से गैजेट गली में शामिल इस उपकरण को ऑपरेट करना आसान रहता है।

वाईफाई सीसीटीवी लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं?

  • सबसे पहला फायदा, तो यही होता है, कि आप इन्हें कहीं भी बैठे-बैठे Smartphone और टैबलेट जैसे उपकरण की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर इनकी लाइव रिकॉर्डिंग या फिर रिकॉर्डेड वीडियो देखनी है, तो वो भी इन उपकरण पर देखने को मिल सकती है। 
  • आमतौर पर, कुछ वाईफाई सीसीटीवी को आप वॉइस कंट्रोल भी कर सकते हैं। 
  • ये सेट-अप के मामले में फायदेमंद हो सकते हैं, क्योंकि इनकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया आसान होती है और कम समय में हो सकती है। इसके अलावा जिस जगह कैमरा लगा है, अगर वहां से हटाकर कई और लगाना है, तो वो भी आसानी से किया जा सकता है।
  • वाईफाई खूबी होने की वजह से इनमें अलर्ट और नोटिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है, यानि अगर कैमरा के सामने कोई हलचल महसूस होती है, तो उसकी सूचना आपको जुड़े हुए फोन या फिर अन्य उपकरण पर मिल जाएगी।

Top Five Products

  • CP PLUS 2MP Wi-Fi CCTV Home Security Camera

    सीपी प्लस ब्रांड का यह सीसीटीवी 10 मीटर दूरी तक निगरानी रख सकता है। ऐसा नहीं कि सिर्फ दिन में यह साफ रिकॉर्डिंग कर सकता है, बल्कि नाइट विजन खूबी की वजह से रात के अंधेरे में भी साफ फुटेज रिकॉर्ड होती है। यह इनडोर सीसीटीवी है, जिसे घर, ऑफिस या फिर रेस्टोरेंट के अंदर आसानी से लगा सकते हैं। इसमें खास गूगल और एलेक्सा का समर्थन मिलता है, जिसकी वजह से इसे वॉइस कमांड देकर कंट्रोल किया जा सकता है। अगर Security CCTV Camera के आस-पास कोई अजीब हलचल होती दिखाई देती है, तो यह स्मार्ट कैमरा आपको अलर्ट की सूचना दे देता है, जिसके लिए स्मार्टफोन पर सूचना चली जाती है और साइरन जैसी आवाज निकालने की सुविधा भी मिलती है। HD रेजोल्यूशन में रिकॉर्डिंग करने के लिए यह सीसीटीवी कैमरा एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: सीपीप प्लस
    • कनेक्टिविटी तकनीक: वायरलेस 
    • पावर स्रोत: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
    • किन डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है: स्मार्टफोन
    • माउंट प्रकार: सीलिंग माउंट

    खासियत

    • जैसे कि घर के अंदर कैमरा लगा होता है, लेकिन आपको अपनी प्राइवेसी चाहिए, तो इस सीसीटीवी में आपको प्राइवेसी मोड मिलता है, जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।
    • कम रोशनी वाली जगह का भी सब कुछ साफ रिकॉर्ड करता है
    • आस-पास हो रहे मोशन को ट्रैक कर सकता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह कैमरा कई बार वाईफाई से डिसकनेक्ट हो जाता है।
    01
  • Qubo Smart WiFi CCTV Security Camera

    क्यूबो ब्रांड के इस सीसीटीवी की बात करें, तो यह 2.4Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ मिलता है। इसके कई खास AI खूबियां भी हैं, जिनके बारे में एक-एक करके बात करते हैं। सबसे पहले इसकी मदद से किसी भी अंजान व्यक्ति को डिटेक्ट किया जा सकता है और जैसी ही कोई हलचल दिखती है, वैसे ही स्मार्टफोन पर अलर्ट चला जाता है, उस अलर्ट में आपको पता जाएगा, कि जगह हलचल हुई है। रिकॉर्ड हुई वीडियो को स्टोर करने के लिए इस Wifi Camera में थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि 1TB तक के SD कार्ड का सपोर्ट मिल जाता है। यह सिक्योरिटी कैमरा स्वचालित रूप से टिल्ट होकर 360 डिग्री एरिया पर निगरानी रखता है। यह भारत में बना कैमरा है, जो कि बात-चीत करने की सुविधा भी देता है, जिसका मतबल है, कि जो लोग कैमरा के पास है, उनसे आप बात भी कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: क्यूबो
    • कनेक्टिविटी तकनीक: वायरलेस 
    • पावर स्रोत: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
    • किन डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है: स्मार्टफोन
    • माउंट प्रकार: सीलिंग माउंट

    खासियत

    • क्लाउड बैकअप सुविधा होने की वजह से स्टोरेज भरे बिना रिकॉर्डेड फुटेज को क्लाउड पर डाल सकते हैं
    • डुअल IR LED लाइट की मदद से अंधेरे में साफ विजुअल्स देखने को मिल सकते हैं
    • तेज आवाज वाला अलर्ट साइरन सुविधा मिलती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को कभी-कभा कनेक्टिविटी में दिक्कत लगी।
    02
  • TP-Link Tapo C220 Home Security Wi-Fi Camera

    2K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करनी की सुविधा यह टैपो सीसीटीवी आपको देता है, जो काफी शार्प पिक्चर गुणवत्ता देता है। इसकी खासियत की बात करें, तो इसमें AI डिटेक्शन सुविधा दी है, जो व्यक्ति के साथ-साथ पेट/जानवर, बच्चे के रोने और सभी तरह के वाहन को भी डिटेक्ट कर सकता है। वैसे तो यह सीसीटीवी वाईफाई सुविधा होने की वजह से स्मार्टफोन से जुड़ जाता है, तो ऐप की मदद से आप कैमरा में रिकॉर्ड हुई कोई भी क्लिप किसी को शेयर भी कर सकते हैं। अक्सर सीसीटीवी में आपको Privacy मोड मिलता है, लेकिन इस टैपो कैमरा में आपको प्राइवेसी मास्क सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से निजी जगहों को कैमरा की नजर से हटाया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: टीपी लिंक
    • कनेक्टिविटी तकनीक: वायरलेस 
    • पावर स्रोत: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
    • किन डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है: लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, PC
    • माउंट प्रकार: सीलिंग माउंट

    खासियत

    • 512GB स्टोरेज सुविधा
    • नाइट विजन खूबी
    • 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 114 डिग्री वर्टिकल रेंज तक कैमरा रिकॉर्ड कर सकता है
    • एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की मदद से वॉइस कंट्रोल 

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इसका माइक सही से काम नहीं कर रहा है।
    03
  • Imou 360 1080P Full HD Security Dome Camera

    इमौयू ब्रांड के इस सीसीटीवी को इनोडर सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि फुल HD यानि 1080 पिक्सल में रिकॉर्डिंग करता है। इसमें इंफ्रारेड LED लाइट की खासियत मिलती है, जिसकी वजह से रात के अंधेरे में भी यह साफ वीडियो कैप्चर कर सकता है। चाहे दिन हो या रात,यह सीसीटीवी 360 डिग्री कवरेज के साथ 33 फीट दूरी तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई के साथ इथरनेट की सुविधा भी मिलती है, तो अपने हिसाब से इस सीसीटीवी का सेट अप कर सकते हैं। इस Full HD CCTV Camera की मदद से आप बात-चीत तो कर सकती हैं, जिसके लिए इसमें इन बिल्ड माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं, जिससे बात करते समय साफ आवाज सुनाई दें। इसमें AI ह्यूम डिटेक्शन सुविधा मिलती है, तो गलत साइरन बजने की दिक्कत इसके साथ नहीं होती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: इमौयू
    • कनेक्टिविटी तकनीक: वायरलेस, इथरनेट 
    • पावर स्रोत: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
    • किन डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है: स्मार्टफोन
    • माउंट प्रकार: सीलिंग माउंट

    खासियत

    • बच्चा अगर रो रहा हो, तो यह कैमरा उसे भी पहचान सकता है और आपको सूचना मिल जाती है
    • यह खास साउंड डिटेक्शन खूबी के साथ मिल रहा है, जो अलग आवाज को भी पहचान लेता है
    • प्राइवेसी मोड मिलता है
    • हर तरह की सूचना जुड़े हुए स्मार्टफोन पर आ जाती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इसकी वाईफाई कनेक्टिविटी पसंद नहीं आई।
    04
  • EZVIZ by Hikvision Dual-Lens Wi-Fi Camera

    EZVIZ ब्रांड की यह आउटडोर सीसीटीवी कैमरा है, जो कि घर, ऑफिस या फिर दुकान के बाहर भी लगवाया जा सकता है। इस सीसीटीवी में 5MP के डुअल लेंस मिलते हैं, जो कि 24x7 रिकॉर्ड करते हैं और अगर कोई अलग सी हलचल दिखती है, तो इसमें तेज आवाज वाला साइरन बज जाता है और लाइट भी चमकने लगती है। यह 2K रेजोल्यूशन वाला Dual Lens Camera है, जो वाइड और क्लोज-अप दोनों तरह में लाइव रिकॉर्डिंग दिखा सकता है। इसकी खासियत की बात करें, तो इसके डुअल लेंस अलग-अलग जगह निगरानी रख सकते हैं, इसके अलावा आप लेंस को 4 प्री सेट में से किसी पर सुविधा अनुसार सेट भी कर सकते हैं, जिसकी मदद से लेंस उसी दिशा या फिर उस सीमित जगह को मॉनिटर भी कर सकता है। इसमें 3 नाइट मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्मार्ट, कलरफुल, ब्लैक और व्हाइट मोड शामिल है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: EZVIZ
    • कनेक्टिविटी तकनीक: वायरलेस 
    • पावर स्रोत: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
    • किन डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है: लैपटॉप, स्मार्टफोन
    • माउंट प्रकार: सीलिंग माउंट

    खासियत

    • वाटरप्रूफ कैमरा
    • एंड्रॉइड डिवाइस से नियंत्रित किया जा सकता है
    • व्यक्ति के साथ अलग वाहन को भी पहचान सकता है
    • 5 वाट पावर लेता है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि कैमरा में दो एंटीना होने के बाद भी यह कभी-कभी सिग्नल नहीं पकड़ पाता है।
    05

वाईफाई सीसीटीवी और साधारण सीसीटीवी में क्या अंतर होता है? 

Sr. No.

पॉइंट्स 

साधारण सीसीटीवी कैमरा 

वाईफाई सीसीटीवी कैमरा

1. 

वीडियो गुणवत्ता 

इनमें वीडियो हाई रेजोल्यूशन में ही रिकॉर्ड होती है, जो किसी भी पहलू की वजह से खराब नहीं होती है। 

वाईफाई वाले सीसीटीवी में भी आपको बढ़िया गुणवत्ता में फुटेज मिलती है, लेकिन हां जब वाईफाई सिग्नल सही से ना आ रहें हो, तो वीडियो की गुणवत्ता बिगड़ सकती है।

2. 

बजट

ये आपको थोड़े महंगे पड़ सकते हैं, क्योंकि इनकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान कई उपकरण की आवश्यकता हो सकती है। 

वाईफाई सुविधा दे रहे हैं, तो इसका मतबल ये नहीं कि ये महंगे होंगे, ये आपको किफायती दाम में मिल सकते हैं, जिनका सेट-अप करना भी महंगा नहीं होता है। 

3. 

सुरक्षा

सुरक्षा के मामले में भी ये अच्छे रहते हैं, लेकिन अगर कोई वायरिंग से छेड़-खानी करदें, तो दिक्कत हो सकती है। वरना यह वाईफाई सीसीटीवी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हो सकता है। 

ये 24x7 हर जगह को सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन वाईफाई नेटवर्क अगर हैक हो जाए, तो सुरक्षा बिगड़ सकती है। 

4. 

इंस्टॉलेशन प्रक्रिया

इन्हें इंस्टॉल करने में समय लग सकता है, क्योंकि ये वायर्ड होते हैं, जिनमें कई कनेक्शन करने की आवश्यकता होती है। ये एक बार एक जगह इंस्टॉल हो जाएं, तो इसे आसानी से दूसरी जगह नहीं लगा सकते हैं। 

ये वायरलेस होते हैं, तो इन्हें इंस्टॉल करना आसान रहता है और प्रक्रिया में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। अगर इनकी जगह में बदलाव करना है, तो वो आसानी से हो सकता है, बस ध्यान रखना होगा, कि कैमर वाईफाई नेटवर्क से जुड़ा रहे। 

वाईफाई सीसीटीवी के लिए भरोसेमंद ब्रांड्स और उनकी कीमत

वाईफाई सीसीटीवी कैमरा से संबंधित जानकारी तो आपको मिल ही गई होगी, लेकिन अब अगर ब्रांड्स के बीच समझ नहीं आ रहा है, तो बता दें, सीपी प्लस, क्यूबो, टीपी लिंक, Imou और EZVIZ जैसे ब्रांड्स अच्छे हो सकते हैं, जिनके आपको वाईफाई सुविधा वाले बढ़िया सीसीटीवी मिल सकते हैं। वाईफाई सीसीटीवी का नाम सुन कर अक्सर, लोगों को लगने लगता है, कि ये काफी महंगे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है आपको ये किफायती दाम में मिल सकते हैं। आमतौर पर, ये 1,500 रुपये से लेकर 4-6 हजार रुपये तक की कीमत में मिल जाते हैं। साथ ही इन्हें इंस्टॉल कराने के दौरान भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता है, ये आसानी से इंस्टॉल हो सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • वाईफाई सीसीटीवी कैमरा क्या होते हैं?
    +
    वाईफाई सीसीटीवी एक प्रकार का वायरलेस सीसीटीवी सिस्टम है, जो कि वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा देता है, जिसमें कई स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे कि वॉइस कंट्रोल, स्मार्ट अलर्ट, स्मार्टफोन से नियंत्रित करना आदि।
  • वाईफाई सीसीटीवी कैमरा क्या बिना इंटरनेट के काम कर सकते हैं?
    +
    जी हां, बिना इंटरनेट के वाईफाई सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तो लगातार करते रहेंगे, बस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होने की वजह से इन्हें आप स्मार्टफोन और वॉइस कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।
  • वाईफाई सीसीटीवी में क्या खास फीचर्स होते हैं?
    +
    वाईफाई सीसीटीवी कैमरा में सबसे खास फीचर होता है उसकी स्मार्ट कनेक्टिविटी, जिसका मतलब है, कि यह स्मार्टफोन से भी नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही इनमें वॉइस कंट्रोल सुविधा भी मिल जाती है, जिससे ये आपकी आवाज सुन कर भी काम करते हैं।
  • क्या वाईफाई सीसीटीवी कैमरा लगवाने में ज्यादा खर्चा होता है?
    +
    अगर वाईफाई कैमरा लगवाना चाहते हैं, तो आमतौर पर, इनको लगवाने का खर्चा 950 से 4,500 रुपये तक का हो सकता है। उसके बाद इसमें कोई खर्चा नहीं होता है, बस वाईफाई का रिचार्ज हो आप स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी चलाने के लिए कराएंगे, ये कैमरा उसी से 24x7 चल जाएंगे।