सोलर सीसीटीवी कैमरा आमतौर पर, वायरलेस होते हैं और इनमें बैटरी पहले से निर्मित होती है, जो कि सूर्य की ऊर्जा का प्रयोग करके चार्ज होती है। ये सिक्योरिटी कैमरा सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में में आपके घर या किसी भी जगह की सुरक्षा कर सकते हैं, क्योंकि इनमें नाइट विजन फीचर मिलता है, जो एरे लाइट का प्रयोग करके अंधेरे में साफ फुटेज दिखा सकता है। ये CCTV Camera हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल दोनों दिशाओं में टिल्ट हो सकते हैं। इनमें डुअल लेंस की मदद से उच्च संकल्प में रिकॉर्डिंग होती है। कुछ मॉडल्स एंड्रॉइड, iOS और मैक कंट्रोलर प्रकार के भी मिल सकते हैं। इन्हें स्मार्टफोन, Laptop, टैबलेट से वाईफाई कनेक्टिविटी की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है, तो इन पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी हो जाती है।
सोलर सीसीटीवी कैमरा इस्तेमाल करने के फायदें
- वातावरण के अनुकूल: ये सूर्य की किरणों की मदद से ऑपरेट होते हैं, जिससे वातावरण से कार्बन पदचिन्ह (फुटप्रिंट) कम होता है।
- कीमत: इन्हें लगाने के बाद बिजली का बिल बढ़ने की दिक्कत नहीं रहती है, क्योंकि ये बिजली का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
- इंस्टॉलेशन: सोलर सीसीटीवी वायरलेस होते हैं, जिस वजह से इन्हें कहीं पर भी इंस्टॉलेशन करना आसान और तेज हो सकता है।
- बिजली पर निर्भर नहीं है: अगर बिजली चली जाए या फिर वोल्टेज कम-ज्यादा हो रहे हों, तो भी इनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता है।