सीसीटीवी कैमरा घर, ऑफिस या फिर दुकान जैसी जगहों की सुरक्षा के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अगर कोई वॉचमैन हो तो उसकी आंख लगने की सम्भावना हो सकती है, लेकिन सीसीटीवी कैमरा बिना थकें 24x7 सुरक्षा का ध्यान रख सकते हैं। आजकल जिस तरह के सीसीटीवी कैमरा आ रहे हैं, उनमें कई एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं। कुछ CCTV कैमरा में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई सपोर्ट दिया जाता है, जिस वजह से इन्हें वाईफाई सीसीटीवी कैमरा कहा जाता है। ये बिजली का उपयोग करके काम करते हैं।
इनमें 1080p रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड हो सकती हैं और उनही रिकॉर्डेड वीडियो को स्टोर करने के लिए SD कार्ड सपोर्ट मिलता है, जिसमें स्टोर हो सकती हैं। आमतौर पर सीसीटीवी Camera 10 मीटर की दूरी तक के व्यू को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें इन बिल्ड माइक्रोफोन दिया जाता है, जिस वजह से कैमरा में रिकॉर्डिंग के दौरान आवाज भी कैप्चर हो सकती है। ज्यादातर सीसीटीवी कैमरा के लिए सीपी प्लस, ट्रूव्यू और टैपो जैसे कई Brands मशहूर हैं, जो मार्केट ट्रेंड में भी आगे रहते हैं।
सीसीटीवी में क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं?
आजकल हाई-फाई टेक्नोलॉजी से लैस सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध हैं, जिनके स्मार्ट फीचर्स की वजह से सुरक्षा का डर कम रहता है। चलिए इनके एडवांस फीचर्स के बारे में जानें -
Wifi कनेक्टिविटी: कुछ सीसीटीवी कैमरा वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा दी जाती है, जिससे कैमरा को SmartPhone, टैबलेट, Laptop या फिर TV से बिना किसी वायर के कनेक्ट किया जा सकता है।
नाइट विजन: रात के अंधेरे में रिकॉर्डिंग करने के लिए सीसीटीवी कैमरा में यह नाइट विजन फीचर दिया जाता है। इनके अंदर इंफ्रारेड LED लाइट लगी होती है, जिस वजह से लो लाइट कंडिशन में भी सब कुछ साफ दिख पाता है।
क्लाउड स्टोरेज: क्लाउड एक तरह का सरवर होता है, जिस पर मीडिया कंटेंट को स्टोर किया जा सकता है। इन कैमरा में स्टोरेज के लिए क्लाउड सपोर्ट मिलता है, जिससे रिकॉर्डेड Video को किसी फिजिकल डिवाइस (भौतिक उपकरण) जैसे मेमोरी कार्ड या हार्ड ड्राइव में स्टोर नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सारी फुटेज सरवर यानि क्लाउड में सुरक्षित हो जाती हैं।
360 डिग्री व्यू: ये सीसीटीवी कैमरा 360 डिग्री घूम कर सारी गतिविधियों पर 24x7 नजर रख सकतें हैं।
वॉइस कंट्रोल: कुछ सीसीटीवी कैमरा में गूगल असिस्टेंट और Alexa सपोर्ट मिल जाता है, जिस वजह से उन्हें आसानी से वॉइस कंट्रोल किया जा सकता है।
मोशन डिटेक्शन: इन कैमना में मोशन डिटेक्शन फंक्शन मिलता है, यानि अगर कैमरा के सामने कोई हलचल होती है, तो ये कैमरा उसे डिटेक्ट कर लेता है और इस वजह एक अलर्ट के तौर पर अलार्म बज जाता है।