छात्रों के लिए सबसे अच्छा Laptop कौन सा है: HP या Dell? विकल्प के साथ जानें

एचपी या डेल, कौन सा लैपटॉप छात्रों के लिए बेहतर है? इस लेख में फीचर्स के आधार पर दोनों ब्रांड्स के लैपटॉप्स के बारे में विस्तार से बताया गया है, जो इंजीनियरिंग से लेकर प्रोग्रामिंग छात्रों के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
HP vs Dell: अच्छे Laptop For Students

आजकल तो लैपटॉप स्कूल के बच्चों को भी सिखाने या फिर प्रिजेंटेशन बनाने जैसे काम के लिए उपयोगी हो गए हैं। वहीं, पत्रकारिता, प्रोग्रमिंग या फिर इंजीनियर किसी भी क्षेत्र के छात्र हों, उन्हें भी लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती ही है। ऐसे में आप भी स्टूडेंट्स हैं और अपने लिए टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप देख रहे हैं? तो एचपी और डेल, ये अच्छे ब्रांड्स में से हो सकते हैं, जो कि जरूरत, बजट और फीचर्स के आधार पर अपने कई मॉडल्स पेश करते हैं। छात्रों के लिए AMD रायजन 3, 5 और इंटेल को i3 और i5 उपयुक्त हो सकता है। वहीं, लैपटॉप में थीक-थाक गेमिंग अनुभव भी चाहिए, तो एएमडी रायजन 7, 9 और i7 और i9 प्रोसेसर पर विचार किया जा सकता है। HP और Dell ब्रांड के लैपटॉप्स को स्क्रीन साइज, रेजोल्यूशन, प्रोसेसर, तेज प्रदर्शन के लिए RAM और स्टोरेज के लिए ROM और हार्ड डिस्क साइज के आधार पर चुना जा सकता है। इनके लैपटॉप मॉडल्स आपको बजट के हिसाब से अलग-अलग कीमत में मिल सकते हैं, जिन्हें सुविधा अनुसार अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है। 

एचपी लैपटॉप के खास फीचर्स

  • शटर के साथ FHD कैमरा: जूम-गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल या फिर ऑनलाइन क्लास लेने के लिए इसमें फुल HD कैमरा मिलता है, जिसका इस्तेमाल ना कर रहे हों, तो उसे शटर की मदद से बंद भी किया जा सकता है। इस वेबकैमरा में 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वीडियो गुणवत्ता समर्थन मिलता है।
  • एंटी ग्लेयर स्क्रीन: एचपी लैपटॉप की स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग दी जाती है, जिसकी वजह से डिस्प्ले पर प्रतिबिंब (रिफ्लेक्शन) नहीं आता है। इस सुविधा की वजह से लैपटॉप को खिड़की के पास रखकर भी इस्तेमाल पर पाते हैं। अगर आप बेस्ट Laptop For Students देख रहे हैं, तो उसमें अगर एंटी ग्लेयर स्क्रीन देखी जा सकती है, क्योंकि इसकी वजह से आंखों की असर कम पड़ता है, जो कि ऐसी स्क्रीन वाला मॉडल बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकता है। 
  • डुअल एरे माइक और स्पीकर: पढ़ाई, गेमिंग या ऑनलक्लास के दौरान तेज और साफ आवाज में सब बहुत सुनाई दें उसके लिए डुअल स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा डुअल एरे माइक मिलता है, जो कि आपकी आवाज को साफ दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाता है। 
  • टम्पोरल नॉइस रिडक्शन: वीडियो कॉल या ऑनलाइन क्लास के दौरान स्क्रीन पर आ रही वीडियो भी साफ और बिना ब्लर के हो, उसके लिए यह फीचर मिलता है। 
  • एनर्जी स्टार रेटिंग: इन लैपटॉप को एनर्जी स्टार रेटिंग मिली हुई है, जो कि दर्शाती है, कि एचपी के मॉडल्स बिजली बचत करने में मददगार हो सकते हैं।

डेल लैपटॉप के खास फीचर्स जानें

  • ट्यून्ड स्पीकर्स: इनमें पहले से स्पीकर मिलते हैं, जिसकी वजह से तेज आवाज में पढ़ाई की वीडियो सुनी जा सकती हैं। 
  • स्पिल रेसिस्टेंट कीबोर्ड: इन कीबोर्ड को इस तरह डिजाइन किया जाता है, कि अगर कोई गीली चीज गिर जाए, तो वो सीधा अंदर नहीं जाती है। इससे कीबोर्ड के खराब होने का डर कम रहता है।
  • कम्फर्ट आई लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन: इनमें एक सॉफ्टवेयर मिलता है, जिससे लैपटॉप कम ब्लू लाइट फैकता है और स्क्रीन पर घंटों देखने के बाद भी आंखों में दर्द जैसी दिक्कत नहीं होती है। Student Laptop में यह खूबी छात्रों की आंखों को सुरक्षित रखने में मददगार हो सकती है।  
  • वेबकैमरा: इनमें 720p FHD कैमरा दिया है, जिसकी मदद से छात्र ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और वीडियो कॉल जैसे काम भी कर सकते हैं।
  • उच्च रिफ्रेश रेट: डेल के मॉडल्स आमतौर पर, हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकते हैं, जिसका अर्थ है, कि इनकी स्क्रीन 1 सेकेंड में ज्यादा बार रिफ्रेश होती है और इस पर बेहतर पिक्चर गुणवत्ता मिलती है।
  • HP 15, 13th Gen Intel Core i5-1335U Laptop

    एचपी का यह लैपटॉप 13th पीढ़ी का है और इसमें इंटेल कोर i5 प्रोसेसर मिल रहा है, तो छात्र इस लैपटॉप को थोड़ी-बहुत गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एचपी लैपटॉप टर्बो बूस्ट तकनीक के साथ मिल रहा है, जिसका अर्थ है, कि जरूरत पड़ने पर इसका प्रोसेसर 4.6 GHz स्पीड में अच्छा और स्मूद अनुभव दे सकता है। इसकी डिस्प्ले डिजाइन काफी पतली है, जिस वजह से लगभग पूरी 15.6 इंच स्क्रीन पर विजुअल्स देखने को मिल जाते हैं। इस HP Laptop के साथ बैकलिट कीबोर्ड मिल रहा है, तो अंधेरे में भी कीबोर्ड की Keys दिख जाती हैं। इस पर 250 निट्स चमक में अच्छी पिक्चर गुणवत्ता मिल जाती है। इस लैपटॉप में इंटेल का Iris Xe Graphics मिलता है, जो कि ग्राफिक्स संबंधित कार्यों को कम समय में कर सकता है। लैपटॉप में साफ आवाज सुनने को मिले उसके लिए डुअल स्पीकर दिए गए हैं। यह 45 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है, वैसे इसकी बैटरी लाइफ 7 घंटे तक की हो सकती है, जिसमें इस लैपटॉप पर कॉलेज के काम से लेकर गेमिंग की जा सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: एचपी
    • मॉडल: एचपी 15 ‎fd0577TU
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड
    • वजन: ‎1 kg 590 g
    • RAM: 16 GB

    खासियत

    • एंटी ग्लेयर कोटिंग वाली स्कीन
    • Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कनेक्टिविटी सुविधा
    • यह मॉडल एनर्जी स्टार प्रमाणित है, यानि यह बिजली की बचत कर सकते हैं
    • 1080p FHD वेबकैमरा दिया है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को लैपटॉप की बैटरी कम लगी। 
    01
  • Dell 3530 Thin & Light 15.6" Laptop

    डेल ब्रांड का यह पतला और हल्का लैपटॉप मॉडल है, जिसे छात्र कॉलेज में भी लेकर जा सकते हैं। साधारण कीबोर्ड के साथ मिल रहा यह लैपटॉप 13th पीढ़ी का है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन 1 सेकेंड में 120 बार रिफ्रेश होती है, जिससे इसके विजुअल्स की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। इसमें IPS टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले दी है, जिस पर शानदार रंग और 250 निट्स चमक के साथ मूवी या सीरीज का मजा भी ले सकते हैं। छात्रों के लिए सबसे अच्छा डेल लैपटॉप हो सकता है, क्योंकि यह तेज प्रदर्शन देने के लिए 8 GB RAM के साथ मिलता है। यह Radeon ग्राफिक्स के साथ मिलता है, जो कि बेहतर वीडियो आउटपुट देने में मददगार रहता है। यह विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा लैपटॉप है, जिसमें 15 महीने के लिए McAfee की सदस्यता मिलती है। इसका इंटेल i3 प्रोसेसर 4.50 GHz तक की स्पीड में कार्य करा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: डेल 
    • मॉडल: Inspiron
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड
    • वजन: ‎1 kg 620 g
    • RAM: 8 GB

    खासियत

    • 2 स्पीकर मिलते हैं
    • आंखों की सुरक्षा के लिए कम्फर्ट आई सॉफ्टवेयर मिलता है
    • डिजिटल माइक्रोफोन से वीडियो कॉल के दौरान साफ आवाज दुनाई देती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को टचपैड और कीबोर्ड में दिक्कत लगी।
    02
  • HP 15s, 12th Gen Intel Core i3-1215U Laptop

    7 घंटे और 30 मिनट की बैटरी लाइफ देने वाला यह एचपी ब्रांड का यह लैपटॉप एक चार्ज में आपके स्कूल या फिर कॉलेज के कार्य करने के लिए सक्षम हो सकता है। इसकी 15.6 इंच स्क्रीन साइज पर 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में शानदार विजुअल अनुभव मिल सकता है। 12th पीढ़ी के इस लैपटॉप की स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग की गई है, जिसकी वजह से इस पर प्रतिबिंब नहीं आता है और आंखों पर दबाव नहीं पड़ता है। आंखों में दिक्कत ना हो और लंबे समय तक लैपटॉप पर काम कर सकें उसके लिए यह Best स्टूडेंट Laptop की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी सुविधा की बात करें, तो इसमें USB और HDMI पोर्ट मिलता है। वहीं, बिना कैबल के स्मार्टफोन या टैबलेट को जोड़ना है, तो वाईफाई और ब्लूटूथ सुविधा मिलती है। ऑनलाइन क्लास या वीडियो कॉल करने के लिए इसमें ट्रू विजन 720p HD कैमरा मिलता है। साथ ही इस दौरान वीडियो गुणवत्ता साफ रहे उसके लिए टेम्पोरल नॉइस रिडक्शन फीचर मिलता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: एचपी 
    • मॉडल: 15s ‎91R02PA
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड
    • वजन: ‎‎1 kg 700
    • RAM: 8 GB

    खासियत

    • डुअल एरे माइक्रोफोन के साथ डिजाइन किया गया है
    • फुल साइज कीबोर्ड मिलता है
    • डुअल स्पीकर
    • 250 निट्स ब्राइटनेस 
    • कम समय में तेज चार्जिंग होने की सुविधा मिलती है 

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह लैपटॉप काफी जल्दी गर्म हो जाता है।
    03
  • Dell 15, Intel Core i3-1305U Thin & Light Laptop

    डेल के इस 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप में फाइल्ड, फोटो या अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए 512GB साइज का SSD कार्ड मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 250 निट्स ब्राइटनेस सुविधा मिल रही है तो बढ़िया चमक के साथ बेहतर विजुअल्स देखने को मिलते हैं। इस पर बिना रुकावट कई सार कार्य किए जा सकें उसके लिए 8GB रैम दिया है। एक्सप्रेस चार्जिंग सुविधा वाला यह लैपटॉप 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है। छात्रों को घंटों ऑनलाइन क्लास या पढ़ाई करनी होती है, तो ज्यादा समय तक स्क्रीन देखने से आंखों में दर्द ना हो उसके लिए इसमें कम्फर्टव्यू लो ब्लू लाइट सॉफ्टवेयर मिलता है। ग्रे रंग में मिल रहा यह Dell Laptop पतली डिजाइन का है जिसे बैगपैक में फिट करके कॉलेज लेकर जा सकते हैं। विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला यह लैपटॉप 13th पीढ़ी का होने के साथ कोर i3 1305U प्रोसेसर दे रहा है। इसमें खास स्पिल रेसिस्टेंट कीबोर्ड मिल रहा है जिस पर अगर पानी गिर जाए तो कीबोर्ड के अंदर पानी नहीं जाता है, जिससे खराब होने का ज्याद डर भी नहीं रहता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: डेल 
    • मॉडल: Vostro
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड
    • वजन: ‎‎1 kg 660 g
    • RAM: 8 GB

    खासियत

    • इन बिल्ड वेबकैमरा दिया गया है, जो ऑनलाइन क्लास के लिए मददगार हो सकता है
    • पतला और हल्का 
    • 7 घंटे की बैटरी लाइफ मिल सकती है
    • वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा

    कमी

    • कुछ यूजर्स को ओवरहीट होने की दिक्कत लगी।
    04
  • HP 15 AMD Ryzen 3 7320U Laptop

    वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सुविधा के साथ मिल रहा एचपी लैपटॉप स्मार्टफोन और टैबलेट से बिना किसी तार के जुड़ सकता है। इसमें AMD रायजन 3 प्रोसेसर मिल रहा है जो कि मैक्स बूस्ट फीचर की मदद से GPU स्पीड को जरूरत पड़ने पर 4.1 GHz तक पहुंचा सकता है। इसमें AMD Radeon ग्राफिक्स भी मिल रहा है, जिसके चलते लैपटॉप पर एकसाथ कई कार्य किए जा सकते हैं। इसमें बैकलिट कीबोर्ड मिल रहा है, तो कम रोशनी में भी कीबोर्ड की कीज दिख जाती हैं। इसमें डुअस स्पीकर लगे मिलते हैं, जिसकी मदद से तेज आवाज में सब कुछ सुना जा सकता है। छात्रों के लिए सबसे अच्छा एचपी लैपटॉप यह हो सकता है, क्योंकि इसमें 250 निट्स ब्राइटनेस मिलती है, तो खिड़की के पास बैठकर भी विजुअल्स सही ब्राइटनेस पर दिख जाते हैं। अगर यह लैपटॉप 100% चार्ज है, तो छात्रों को इस पर 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: एचपी 
    • मॉडल: एचपी ‎15-fc0026AU
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड
    • वजन: ‎‎‎1 kg 600 g
    • RAM: 8 GB

    खासियत

    • 2 USB 3.0 और 1 HDMI पोर्ट मिलता है
    • 45 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है
    • DM डिमिंग टेक्नोलॉजी की मदद से वातावरण के हिसाब से स्क्रीन की ब्राइटनेस समायोजित होती रहती है।
    • 1080p वेबकैमरा मिल रहा है

    कमी

    • कुछ यूजर्स के कीबोर्ड का पावर बटन सही से काम नहीं कर रहा था। 
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • स्टूडेंट के लिए लैपटॉप लेते वक्त किन फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए?
    +
    प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, स्क्रीन साइज, बैटरी लाइफ और पोर्टेबिलिटी जैसे कुछ सुविधाएं छात्रों के लिए लैपटॉप लेते वक्त देखे जा सकते हैं।
  • छात्रों के लिए एचपी या डेल कौन से ब्रांड के लैपटॉप बेहतर हो सकते हैं?
    +
    छात्रों के लिए एचपी और डेल दोनों ही ब्रांड्स अच्छे हो सकते हैं, बस दोनों ही अपनी-अपनी खूबियों के लिए जाना जाता है। डेल लैपटॉप बेहतर बैटरी लाइफ देने के लिए सही माने जा सकते हैं। वहीं, एचपी लैपटॉप में शानदार और स्मूद प्रदर्शन दे सकते हैं। इनमें टर्बो बूस्ट तकनीक मिलती है, जो कि जरूरत पड़ने पर CPU स्पीड को तेज करती है।
  • छात्रों द्वारा गेमिंग करने के लिए एचपी या डेल कौन से ब्रांड का लैपटॉप सही रहेगा?
    +
    छात्रों को गेमिंग का लाभ लेना है, तो एचपी और डेल दोनों ही ब्रांड्स के लैपटॉप अच्छे हो सकते हैं। इन दोनों के अलग-अलग मॉडल्स मिलते हैं, जिनमें से एचपी का Omen और डेल का Alienware मॉडल उपयुक्त हो सकता है।