आजकल तो लैपटॉप स्कूल के बच्चों को भी सिखाने या फिर प्रिजेंटेशन बनाने जैसे काम के लिए उपयोगी हो गए हैं। वहीं, पत्रकारिता, प्रोग्रमिंग या फिर इंजीनियर किसी भी क्षेत्र के छात्र हों, उन्हें भी लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती ही है। ऐसे में आप भी स्टूडेंट्स हैं और अपने लिए टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप देख रहे हैं? तो एचपी और डेल, ये अच्छे ब्रांड्स में से हो सकते हैं, जो कि जरूरत, बजट और फीचर्स के आधार पर अपने कई मॉडल्स पेश करते हैं। छात्रों के लिए AMD रायजन 3, 5 और इंटेल को i3 और i5 उपयुक्त हो सकता है। वहीं, लैपटॉप में थीक-थाक गेमिंग अनुभव भी चाहिए, तो एएमडी रायजन 7, 9 और i7 और i9 प्रोसेसर पर विचार किया जा सकता है। HP और Dell ब्रांड के लैपटॉप्स को स्क्रीन साइज, रेजोल्यूशन, प्रोसेसर, तेज प्रदर्शन के लिए RAM और स्टोरेज के लिए ROM और हार्ड डिस्क साइज के आधार पर चुना जा सकता है। इनके लैपटॉप मॉडल्स आपको बजट के हिसाब से अलग-अलग कीमत में मिल सकते हैं, जिन्हें सुविधा अनुसार अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है।
एचपी लैपटॉप के खास फीचर्स
- शटर के साथ FHD कैमरा: जूम-गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल या फिर ऑनलाइन क्लास लेने के लिए इसमें फुल HD कैमरा मिलता है, जिसका इस्तेमाल ना कर रहे हों, तो उसे शटर की मदद से बंद भी किया जा सकता है। इस वेबकैमरा में 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वीडियो गुणवत्ता समर्थन मिलता है।
- एंटी ग्लेयर स्क्रीन: एचपी लैपटॉप की स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग दी जाती है, जिसकी वजह से डिस्प्ले पर प्रतिबिंब (रिफ्लेक्शन) नहीं आता है। इस सुविधा की वजह से लैपटॉप को खिड़की के पास रखकर भी इस्तेमाल पर पाते हैं। अगर आप बेस्ट Laptop For Students देख रहे हैं, तो उसमें अगर एंटी ग्लेयर स्क्रीन देखी जा सकती है, क्योंकि इसकी वजह से आंखों की असर कम पड़ता है, जो कि ऐसी स्क्रीन वाला मॉडल बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- डुअल एरे माइक और स्पीकर: पढ़ाई, गेमिंग या ऑनलक्लास के दौरान तेज और साफ आवाज में सब बहुत सुनाई दें उसके लिए डुअल स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा डुअल एरे माइक मिलता है, जो कि आपकी आवाज को साफ दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाता है।
- टम्पोरल नॉइस रिडक्शन: वीडियो कॉल या ऑनलाइन क्लास के दौरान स्क्रीन पर आ रही वीडियो भी साफ और बिना ब्लर के हो, उसके लिए यह फीचर मिलता है।
- एनर्जी स्टार रेटिंग: इन लैपटॉप को एनर्जी स्टार रेटिंग मिली हुई है, जो कि दर्शाती है, कि एचपी के मॉडल्स बिजली बचत करने में मददगार हो सकते हैं।
डेल लैपटॉप के खास फीचर्स जानें
- ट्यून्ड स्पीकर्स: इनमें पहले से स्पीकर मिलते हैं, जिसकी वजह से तेज आवाज में पढ़ाई की वीडियो सुनी जा सकती हैं।
- स्पिल रेसिस्टेंट कीबोर्ड: इन कीबोर्ड को इस तरह डिजाइन किया जाता है, कि अगर कोई गीली चीज गिर जाए, तो वो सीधा अंदर नहीं जाती है। इससे कीबोर्ड के खराब होने का डर कम रहता है।
- कम्फर्ट आई लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन: इनमें एक सॉफ्टवेयर मिलता है, जिससे लैपटॉप कम ब्लू लाइट फैकता है और स्क्रीन पर घंटों देखने के बाद भी आंखों में दर्द जैसी दिक्कत नहीं होती है। Student Laptop में यह खूबी छात्रों की आंखों को सुरक्षित रखने में मददगार हो सकती है।
- वेबकैमरा: इनमें 720p FHD कैमरा दिया है, जिसकी मदद से छात्र ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और वीडियो कॉल जैसे काम भी कर सकते हैं।
- उच्च रिफ्रेश रेट: डेल के मॉडल्स आमतौर पर, हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकते हैं, जिसका अर्थ है, कि इनकी स्क्रीन 1 सेकेंड में ज्यादा बार रिफ्रेश होती है और इस पर बेहतर पिक्चर गुणवत्ता मिलती है।