भारत में वैसे तो कई कीमतों पर विभिन्न ब्रांड्स के टैबलेट उपलब्ध हैं। मगर, जब आपका बजट अधिकतम ₹20,000 तक का हो और आप इसके अंदर की एक अच्छे टैबलेट की खोज कर रहे हों, तो यह काम मुश्किल हो सकता है। आपकी इसी मुश्किल का हल यहां पर मिल सकता है। इस सूची में कुछ ऐसे टैबलेट मॉडल्स को शामिल किया गया है, जो वर्तमान समय में अमेजन पर ₹20,000 से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं। इनमें आपको Samsung, OnePlus, Redmi, Lenovo और HONOR जैसे ब्रांड्स के Tablets मिल सकते हैं। ये सभी अच्छी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और स्मूद परफॉरमेंस देते हैं, जो पढ़ाई, मनोरंजन और सामान्य डिजिटल जरूरतों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए गए मॉडल्स पर एक नजर डाल सकते हैं और फीचर्स से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं-
भारत में ₹20,000 के अंदर ये Tablets मचा रहे हैं धमाल! देखें मॉडल्स
OnePlus Pad Go 28.85Cm 2.4K 7:5 Ratio Readfit Eye Care LCD Display
यह वनप्लस पैड गो 11.35 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी 2.4K अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन शानदार क्वालिटी वाले दृश्य प्रदर्शित करता है। इसमें 7:5 रीडफिट स्क्रीन अनुपात और 260 PPI के साथ 400 निट्स की तेज ब्राइटनेस मिलती है, जिस वजह से यह टैब पढ़ाई और मनोरंजन दोनों के लिए उपयोगी हो सकता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर्स के साथ वनप्लस की शानदार ऑडियो का मजा लिया जा सकता है, जो कि एक ओमनीबियरिंग साउंड प्रदान करता है। इस OnePlus Pad का आई केयर फीचर स्क्रीन की हानिकारक ब्लू लाइट का प्रभाव कम करता है। वहीं, इसमें इंटेलिजेंट ब्राइटनेस, DC डिमिंग और बेडटाइम मोड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो अलग-अलग परिवेश के अनुसार स्क्रीन की चमक को कम-ज्यादा करने के काम आती हैं। तेज और बिना रूकावट वाले प्रदर्शन के लिए यह 8GB RAM के साथ आता है और इसमें 1TB तक एक्सपेंड होने वाला 256GB स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- OPD2304
- प्रोसेसर ब्रांड- मीडियाटेक
- प्रोसेसर स्पीड- 2.0, 2.2 GHz
- प्रोसेसर मॉडल नं- Helio G99
- डिस्प्ले टेक्नोलॉजी- LCD
- औसत बैटरी लाइफ- 19 घंटा
- कनेक्टर टाइप- ब्लूटूथ, USB, Wi-Fi
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 2.4k
खूबियां
- स्टैंडबाय मोड पर 514 घंटों तक चलने वाली 8000 mAh की शक्तिशाली बैटरी मिलती है।
- इस टैबलेट का 33W SUPERVOOC अडाप्टर तेज चार्जिंग की सुविधा दे सकता है।
- क्रॉस स्क्रीन कनेक्शन के जरिए टैब और स्मार्टफोन पर एकसाथ काम किया जा सकता है।
कमी
- कुछ लोगों ने कभी-कभार प्रदर्शन संबंधी समस्याओं की शिकायत की है।
01Redmi Pad 2 Wi-Fi + Cellular, Active Pen Support, 27.94cm(11") Model
इस रेडमी पैड 2 को खास तौर पर रचनात्मकता और उत्पादकता के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक्टिव पेन का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप टैब पर आसानी से राइटिंग, स्केचिंग और ड्राइंग जैसे क्रिएटिव काम भी कर सकते हैं। यह उन्नत AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आता है, जिसमें आपको सर्किल सर्च, Gemini AI के साथ पर्सनल असिस्टेंस जैसी सुविधाएं मिलती हैं जो काम और मनोरंजन दोनों को तेज, स्मूद और आसान बना सकती हैं। इसका 11 इंच स्क्रीन साइज वाला डिस्प्ले 2.5K रिजॉल्यूशन और 90Hz रीफ्रेश रेट के साथ क्रिस्टल-क्लीयर विजुअल्स प्रदान करता है। इसमें मिलने वाली 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आप तेज चमक वाले परिवेश में भी स्क्रीन पर स्पष्ट विजुअल्स देख सकते हैं। इस रेडमी टैबलेट का 18W पावर वाला चार्जर तेज चार्जिंग की सुविधा देता है और साथ ही इसमें 9000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, ताकी आप बिना रूकावट घंटों लगातार अपना काम कर सकें।
स्पेसिफिकेशन्स
- सीरीज- Redmi Pad 2
- ग्राफिक्स कोप्रोसेसर- Mali-G57 MC2
- प्रोसेसर स्पीड- 2.2 GHz
- प्रोसेसर ब्रांड- मीडियाटेक
- औसत बैटरी लाइफ- 10 घंटा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड, HyperOS 2
- कनेक्टिविटी टाइप- सैलुलर, Wi-Fi
- डिस्प्ले साइज- 11 इंच
खूबियां
- डॉल्बी एटमॉस के जरिए इस टैब से सिनेमैटिक, समृद्ध और सराउंड साउंड पाया जा सकता है।
- लंबी बैटरी लाइफ के साथ 10 घंटे तक लगातार गेम्स खेल सकते हैं।
- इसके AI-पावर्ड फीचर्स प्रदर्शन को अधिक सरल, उन्नत और स्मार्ट बनाते हैं।
कमी
- कुछ ग्राहकों को इसका गेमिंग प्रदर्शन पसंद नहीं आया।
02Lenovo Idea Tab Smartchoice | Wi-Fi + 5G |11" Display, 2.5K Resolution
लेनोवो ब्रांड के इस आइडिया टैब में शानदार प्रदर्शन, तेज लोडिंग टाइम और बिना रूकावट कार्यों को कुशलतापूर्वक करने के लिए 8GB रैम दी गई है। यह 256GB स्टोरेज स्पेस के साथ आता है, जिससे आप इसमें ऐप्स, फाइल्स और डेटा को भी आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इसका मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर अपने तेज और शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जो सामान्य ब्राउज़िंग से लेकर पढ़ाई और मनोरंजन के लिए अच्छा हो सकता है। इस Lenovo Tablet का डिस्प्ले 11 इंच स्क्रीन साइज में आता है, जिसका 2.5K रिजॉल्यूशन विजुअल्स को शानदार क्वालिटी के साथ पेश करता है। इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 72% NTSC कलर सपोर्ट मिलता है, जिससे आपको स्क्रीन पर बेहतरीन चमक और रंग के साथ बेहतरीन विजुअल्स प्राप्त होते हैं। इसका एंटी रिफ्लैक्शन फीचर स्क्रीन पर किसी तरह की रोशनी पड़ने पर भी विजुअल्स की स्पष्टता में कमी नहीं आने देता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- सीरीज- Idea Tab
- डिस्प्ले साइज- 11 इंच
- प्रोसेसर ब्रांड- 2.4 GHz
- कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ, सैलुलर, Wi-Fi
- फ्रंट वेबकैम- 5 MP
- औसत बैटरी लाइफ- 9 घंटा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड, एंड्राइड 15
- मॉडल नं- ZAFM0708IN
खूबियां
- इसमें लेनोवो AI नोट, लेनोवो टैब पेन और स्टडी टूल्स जैसी स्मार्ट सुविधाएं मिलती है।
- डॉल्बी एटमॉस के साथ मिलने वाले क्वाड स्पीकर्स बेहतरीन इमर्सिव साउंड देते हैं।
- इसका लेनोवो टर्बो सिस्टम 70% अधिक शक्तिशाली प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।
कमी
- अमेजन पर कुछ ग्राहकों ने बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत की।
03Samsung Galaxy Tab A11, 22.05 cm (8.7 inch) TFT LCD Display
प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाला सैमसंग का यह टैबलेट आपके काफी काम आ सकता है। इसमें मिलने वाले डॉल्बी-इंजीनियर्ड डुअल स्पीकर आपको शानदार ऑडियो का अनुभव दे सकते हैं। वहीं, इसका 8.7 इंच वाला TFT LCD डिस्प्ले 90Hz रीफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल प्रदर्शन देता है। यह सीधी धूप में भी चमकदार और साफ डिस्प्ले के साथ स्पष्ट देखने का अनुभव देता है। यह 5 MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है, जिसके साथ आप स्पष्ट वीडियो क्वालिटी वाली कॉलिंग का अनुभव ले सकते हैं। इस Samsung Galaxy Tab की 8GB रैम मेमोरी आपको तेज प्रतिक्रिया वाला स्मूद प्रदर्शन दे सकती है। इसके अलावा टैब में 128GB स्टोरेज दिया गया है, ताकी विभिन्न ऐप्स, फाइल्स, मीडिया और डेटा को आसानी से स्टोर किया जा सके। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा भी मिलती है। यह 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ आता है, जिसमें आप हेडफोन्स या ईयरफोन्स को कनेक्ट कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- प्रोसेसर ब्रांड- मीडियाटेक
- प्रोसेसर ब्रांड- 2 GHz
- कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ, WiFi
- रिअर वेबकैम- 8 MP
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉइड 15
- मॉडल नं- SM-X133
- सीरीज- Samsung Galaxy Tab A11
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 1340 x 800
खूबियां
- डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ इमर्सिव 3D साउंड का मजा ले सकते हैं।
- एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट के जरिए 2TB तक का डेटा स्टोरे कर सकते हैं।
- मॉडर्न, स्लीक और नया डिजाइन टैबलेट को देखने में भी आकर्षक बनाता है।
कमी
- अमेजन पर अभी तक किसी खास कमी का जिक्र नहीं किया गया है।
गैजेट गली कैटेगरी पर अन्य जानकारियों के क्लिक करें।
04HONOR Pad X9 with Free Flip-Cover 11.5-inch (29.21 cm) 2K Display
यह ऑनर पैड X9 मुफ्त फ्लिप कवर के साथ आता है। इसमें 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है और साथ ही यह 4GB+3GB रैम टर्बो के जरिए प्रदर्शन को तेज व शक्तिशाली बनाने में सक्षम है। इस टैबलेट में 6 सिनेमैटिक सराउंड स्पीकर HONOR Hi-Res ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो क्रिस्टल क्लियर ऑडियो देते हैं और आपको हर एक टोन में डुबोने वाला एहसास दे सकते हैं। इसकी 11.5 इंच की बड़ी स्क्रीन 120 Hz रीफ्रेश रेट और 2K डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ हर एक दृश्य को बेहद स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करती है, जिसके साथ आपका काम और मनोरंजन शानदार बन सकते हैं। इसमें 100% sRGB कलर्स के साथ 400 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है, जो स्क्रीन पर हर एक विजुअल्स को सटीक रंग और चमक के साथ पेश करती है। यह हानिकारक ब्लू लाइट के प्रभाव को कम करने वाले लो ब्लू लाइट फीचर के साथ आता है, जिससे आपकी आंखों पर इसका कम असर होता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- सीरीज- HONOR Pad X9
- प्रोसेसर ब्रांड- क्वालकॉम
- प्रोसेसर स्पीड- 2.8 GHz
- ग्राफिक्स कोप्रोसेसर- एड्रेनो 610
- औसत बैटरी लाइफ- 29 घंटा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड 13
- फ्रंट और रिअर वेबकैम- 5 MP
- कनेक्टिविटी टाइप- Wi-Fi
खूबियां
- इसमें मिलने वाला स्प्लिट स्क्रीन का फीचर स्क्रीन पर एकसाथ कई काम करने की सुविधा देता है।
- इस ऑनर टैबलेट में बच्चों के लिए खास गूगल किड्स स्पेस दिया गया है।
- इसका पतला और हल्का मेटल यूनीबॉडी डिजाइन बेहतरीन हो सकता है।
कमी
- कुछ अमेजन ग्राहकों ने चार्जर और अडाप्टर ना मिलने की बात कही।
05
₹20,000 से कम कीमत में उपलब्ध टैबलेट मॉडल्स की तुलना
ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स आपको वर्तमान में अमेजन पर ₹20,000 से भी कम कीमत में मिल सकते हैं। मगर, इनमें से सबसे अच्छा कौन सा है, यह पूरी तरह से आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। इन टैबलेट में से प्रत्येक के अपने फायदे और नुकसान हैं, इसलिए अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चुनें-
|
टैबलेट |
रैम व स्टोरेज |
डिस्प्ले |
बैटरी पावर |
|
OnePlus Pad Go |
8GB रैम 128GB स्टोरेज |
28.85 सेमी 2.4K डिस्प्ले |
8000 mAh |
|
Redmi Pad 2 |
8GB, 256GB |
27.94 सेमी 2.5K डिस्प्ले |
9000mAh |
|
Lenovo Idea Tab Smartchoice |
8GB, 256GB |
11" डिस्प्ले 2.5K |
7040mAh |
|
Samsung Galaxy Tab A11 |
8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज |
8.7 इंच TFT LCD डिस्प्ले |
5100 mAh |
|
HONOR Pad X9 |
4GB+3GB रैम टर्बो, 128GB स्टोरेज |
11.5 इंच 2K डिस्प्ले |
7250 mAh |
नोट: ऊपर सूची में शामिल किए गए टैबलेट की कीमतें अमेजन परिवर्तन के अधीन हैं और समय के साथ कभी भी बदल सकती हैं। इनकी MRP ₹20,000 से अधिक है, मगर वर्तमान में सभी मॉडल्स अमेजन पर ₹20,000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं। ऐसे में भविष्य में कीमतों में होने वाले बदलाव को लेकर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। पाठक सटीक कीमत अमेजन पर चेक कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- 20000 रुपये के अंदर कौन सा टैबलेट छात्रों के लिए सबसे अच्छा है?+छात्रों के लिए अच्छा बैटरी लाइफ और नोट लेने की सुविधा वाला टैबलेट सबसे अच्छा हो सकता है। यह पढ़ाई से जुड़े कार्यों को कुशलतापूर्वक कर सकता है।
- क्या 20000 रुपये से कम कीमत वाले टैबलेट गेमिंग के लिए अच्छे हैं?+20000 रुपये से कम कीमत वाले टैबलेट भारी गेमिंग के लिए उपयुक्त नहीं हैं, लेकिन वे हल्के गेमिंग के लिए ठीक हो सकते हैं।
- 20000 रुपये से कम कीमत वाले टैबलेट में कौन सा प्रोसेसर होता है?+20000 रुपये से कम कीमत वाले टैबलेट में आमतौर पर मीडियाटेक हेलियो या स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होता है। यह पढ़ाई, मनोरंजन और सामान्य ब्राउज़िंग के लिए अच्छा रहता है।
You May Also Like