हेडफोन एक ऐसा उपकरण है, जिसे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से भी जोड़ कर इस्तेमाल किया जा सकता है। लंबा बैटरी बैकअप देने वाले हेडफोन आपको साफ आवाज में कॉलिंग से लेकर गेमिंग तक का बढ़िया अनुभव दे सकते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है, कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हेडफोन कौन से हैं? अगर नहीं, तो बता दें, यहां उन ब्रांड्स के हेडफोन को शामिल किया गया है, जिन्हें भारत में उपभोक्ताओं द्वारा पसंद किया जाता है। भारत में पसंद किए जाने वाले हेडफोन की सूची में सोनी, जेबीएल, बोट, Apple, मार्शल जैसे मशहूर नाम शामिल हैं। आजकल आ रहे हेहफोन में नॉइस कैंसिलेशन खूबी मिलने लगी है, जिसकी वजह से Headphones पर कुछ भी सुनते वक्त बाहरी आवाज नहीं आती है। अब कौन सा ब्रांड क्या खूबी दे रहा है, इससे संबंधित जानकारी दी गई हैं, जिसके आधार पर सही हेडफोन मॉडल को अपने गैजेट जोन में शामिल कर पाएंगे।
हेडफोन के प्रकार के बारे में जानें
- ओवर ईयर हेडफोन: ये बड़े ईयरकप के साथ डिजाइन किए जाते हैं, जो की पूरे कान को ढक लेता है। ये हेडफोन में चल रही आवाज को बाहर नहीं जाने देते हैं। ये पहनने में ज्यादा आरामदायक हो सकते हैं, क्योंकि इनमें आमतौर पर, कुशन वाले ईयरकप होते हैं।
- ऑन ईयर हेडफोन: ये साइज में ओवर ईयर हेडफोन के मुकाबले छोटे होते हैं, जिसके ईयरपैड्स कान को ढकते नहीं हैं। यह साइज में छोटे होने की वजह से वजन में हल्के भी होते हैं, जिन्हें आसानी से ट्रैवल के दौरान भी लेकर जा सकते हैं।
- वायर्ड हेडफोन: जिनमें कैबल लगी मिलती है, वो वायर्ड हेडफोन होते हैं। इन्हें उपकरण से जोड़ने के लिए दिए गए पोर्ट में लगाता होता है। इनके साथ बैटरी की कोई दिक्कत नहीं होती है।
- वायरलेस हेडफोन: इन्हें ब्लूटूथ हेडफोन भी कहा जा सकता है, क्योंकि इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इन्हें किसी भी उपकरण से जोड़ने के लिए कैबल की आवश्यकता नहीं होती है। हेडफोन को पावर बटन से ऑन करना होता है और जिस उपकरण से इसे जोड़ना है उसका ब्लूटूथ ऑन करना होगा।
- नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन: यह फीचर के आधार पर हेडफोन का एक प्रकार है। इनमें नॉइस कैंसिलेशन तकनीक होती है, जिसकी वजह से इन्हें इस्तेमाल करने के बाद बाहरी आवाज नहीं आती है। इन्हें घूमने से लेकर किसी ध्यान लगाने वाले कार्य के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।