दोस्तों के साथ गाना बजा कर डांस करना हो या किसी गेट टूगेदर में महफिल जमानी हो, पार्टी स्पीकर्स का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। पार्टी स्पीकर आम तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, हालांकि यह नॉर्मल ब्लूटूथ स्पीकर के मुकाबले कहीं ज्यादा दमदार होते हैं। इनमें आपको 70 से लेकर 200 वॉट तक या उससे भी ज्यादा की पावर मिल सकती है। यह स्पीकर जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ बेहतरीन लाइट इफेक्ट देने के लिए भी जाने जाते हैं। ये स्पीकर आमतौर पर पोर्टेबल होते हैं और इनमें रिचार्जेबल बैटरी भी दी गई होती है। ये पार्टी Speakers अपनी पावरफुल बेस, साफ आवाज और डायनेमिक लाइट शो से किसी भी पार्टी या गेदरिंग को यादगार बना सकतें है। इनके कुछ मॉडलों में कराओके फंक्शन भी होता है, जिसके जरिए माइक का इस्तेमाल करके आप अनाउंसमेंट कर सकते हैं और गाने भी गा सकते हैं। ये दोस्तो के साथ छोटी गेट-टुगेदर से लेकर बड़े समारोहों तक, हर अवसर के लिए उपयुक्त होते हैं। नया पार्टी स्पीकर लेने से पहले हमारे दिमाग में सवाल जरूर आता है कि आखिर किस कंपनी के पार्टी स्पीकर बेस्ट हैं? आपको बताते चलें कि भारत में एलजी, बोट, सोनी और Zebronics और JBL जैसे टॉप ब्रांड के स्पीकर की काफी डिमांड देखने को मिलती है। आज हम गैजेट जोन में हम आपको ऐसे ही टॉप ब्रांडेड स्पीकर्स की खासियतऔर फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे अच्छे पार्टी स्पीकर ब्रांड कौन से हैं? जानें खासियत
भारत में कई टॉप ब्रांड के पार्टी स्पीकर उपलब्ध हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी और फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपको रिचार्ज होने वाली बैटरी के साथ अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। LG अपने XBOOM सीरीज के साथ मल्टी-कलर लाइटिंग और कराओके फंक्शन जैसे फीचर्स देता है, जो किसी भी पार्टी को जानदार बना देते हैं। JBL के Partybox स्पीकर अपनी 160 वाट की दमदार प्रो साउंड, डायनेमिक लाइट शो और 12 घंटे तक के प्लेटाइम के लिए जाने जाते हैं, साथ ही ये स्प्लैशप्रूफ भी होते हैं। boAt के Partypal स्पीकर 160 वाट की दमदार सिग्नेचर साउंड, कैरीओके के लिए दो माइक इनपुट जिनसे गाना गाया जा सकता है। ये 6 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आते हैं। Zebronics के पोर्टेबल स्पीकर 70 वाट की पावफुल आवाज, IPX5 वाटरप्रूफ रेटिंग और RGB लाइट्स के साथ एक अच्छा विकल्प हैं। Sony के SRS-XV800 X-सीरीज स्पीकर ओमनीडायरेक्शनल साउंड, 25 घंटे की बैटरी लाइफ और आसान पोर्टेबिलिटी के लिए बिल्ट-इन हैंडल और व्हील्स के साथ आते हैं। ये सभी ब्रांड अपनी पावरफुल बेस, साफ आवाज और डायनेमिक लाइट शो के साथ किसी भी गेदरिंग को यादगार बना सकते हैं।