बिना जिम जाए खुद को फिट रखने के लिए ट्रेडमिल्स एक बेहद अच्छा ऑप्शन है। ट्रेडमिल्स पर वॉकिंग, जॉगिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं। ट्रेडमिल्स के इस्तेमाल से वजन घटाने और मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद मिलती है। ड्यूराफिट, पॉवरमैक्स और लाइफलॉन्ग आदि ब्रांड्स एडवांस फीचर्स से लैस ट्रेडमिल्स मार्केट में पेश करते हैं, जिनमें डिजिटल डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटर, स्पीड और इंक्लाइन एडजस्टमेंट आदि फीचर्स शामिल होते हैं।
ट्रेडमिल में मिलने वाले एडवांस फीचर्स कौन-कौन से हैं?
स्पीड कंट्रोल: स्पीड कंट्रोल फीचर्स ऑटोमैटिक ट्रेडमिल में शामिल होती है। इससे ट्रेडमिल्स में स्पीड को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। ट्रेडमिल के कुछ मॉडल्स में टच स्क्रीन डिस्प्ले इन-बिल्ट होती है, जिससे स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं।
इनक्लाइन और डाउनक्लाइन: यह फीचर ट्रेडमिल को ढलान वाले ट्रैक जैसा एक्सपीरियंस देता है। इनक्लाइन को बढ़ाने से स्टीपिंग और हिल ट्रेनिंग जैसे वर्कआउट कर सकते हैं। वहीं, कुछ ट्रेडमिल्स में डाउनक्लाइन की सुविधा भी मिलती है, जो ढलान को कम करता है।
ऑटोमेटिक वर्कआउट प्रोग्राम्स: ट्रेडमिल्स के कुछ मॉडल्स में वर्कआउट प्रोग्राम्स इन-बिल्ट होते हैं, जिससे वर्कआउट प्लान अपने अनुसार चुन सकते हैं। यह प्रोग्राम्स स्पीड, इनक्लाइन और वर्कआउट की स्पीड को ऑटोमैटिक एडजस्ट करते हैं।
फिटनेस ट्रैकिंग: ट्रेडिमिल्स पर एक डिस्प्ले स्क्रीन शामिल होती है, जिसमें कैलोरी बर्न, हार्ट स्पीड, समय, दूरी और स्पीड के नंबर डिस्प्ले पर दिखाता है। कई ट्रेडमिल्स में स्मार्ट फिटनेस ट्रैकिंग की सुविधा होती है, जिससे वर्कआउट का पूरा डेटा रिपोर्ट मिलता है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी: ऑटोमैटिक ट्रेडमिल्स में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होते हैं, जिससे स्मार्टफोन या टैबलेट को ट्रेडमिल्स से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे वर्कआउट के दौरान पसंदीदा म्यूजिक या वीडियो का आनंद उठा सकते हैं।