जब भी वजन को घटाने या फिर फिटनेस की बात होती है, तो ट्रेडमिल मशीन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इनके माध्यम से यूजर अपने आप को फिट रख सकते हैं। यही कारण है कि हम यहां आपको कुछ उन ट्रेडमिल मशीन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। इन ट्रेडमिल में कई प्री-सेट प्रोग्राम होते हैं और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले ये ट्रेडमिल उन घरों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं, जो स्पेस बचा सकते हैं।
भारत में कौन से ट्रेडमिल मशीन ब्रांड्स हैं?
भारत में सबसे अच्छे ट्रेडमिल मशीन को लेकर बात की जाए तो कल्ट्सपोर्ट, मैक्सप्रो, स्पारनॉड फिटनेस, लाइफलॉन्ग फिटप्रो और पावरमैक्स जैसे कई लोकप्रिय ब्रांड्स का नाम लिया जा सकता हैं। ये ट्रेडमिल बहुत टिकाऊ और कुशल प्रदर्शन सुनिश्चित कर सकते हैं और इन्हें बड़े और आरामदायक रनिंग बेल्ट और पावरफुल मोटर मिलते हैं। उदाहरण के लिए पावरमैक्स ट्रेडमिल में 5 लेवल ऑटो-इनलाइन होते हैं और ये 110 किलो तक के वजन को संभाल सकते हैं, वहीं लाइफलॉन्ग में हाइड्रोलिक सॉफ्ट ड्रॉप सिस्टम होता है और कुछ मॉडलों में म्यूजिक को एन्जॉय करने के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाती है। इसी प्रकार कल्ट्सपोर्ट ब्रांड्स के ट्रेडमिल को आसानी से फोल्ड किया जा सकता है औप इनमें कई सेफ्टी फीचर्स होते हैं।