जिम नहीं जा पा रहे और घर पर ही जिम सेट-अप करना चाहते हैं, तो ट्रेडमिल पर डेली वर्कआउट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के लिए मल्टीपल प्री सेट वर्कआउट्स दिए गए हैं, जो आपके वर्कआउट को बेहतर बना सकते हैं। इनमें ऑटो-इंक्लाइन फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से रनिंग सरफेस को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। ट्रेडमिल्स में रनिंग करने के लिए 420mm x 1150mm तक की बेल्ट दी जाती है, जो बढ़िया स्पेस दे सकती हैं। ये स्टेनलेस स्टील या स्टील अलॉय के मजबूत फ्रेस से डिजाइन की जाती है, जिससे इन पर आसानी से 120 किलोग्राम तक का वजन भी रखा जा सकता है। वैसे तो ट्रेडमिल साइज में बड़े होते हैं, जिन्हें घर में फिट करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन यहां कुछ ऐसे ट्रेडमिल्स के बारे में जानकारी दी गई है, जो फोल्डेबल सुविधा देते हैं, यानि ट्रेडमिल को इस तरह डिजाइन किया गया है, कि ये आसानी से फोल्ड हो सकते हैं।
ट्रेडमिल में क्सा खास फीचर्स मिलते हैं?
ट्रेडमिल में कई खास फीचर्स मिल सकते हैं, जैसे -
मोटर पावर: ट्रेडमिल पावरफुल AC और DC मोटर की मदद से ऑपरेट होता है, जिस वजह से यह रनिंग, जॉगिंग और वॉकिंग करने के लिए तेजी स्पीड दे सकता है। मोटर की वजह से ट्रेडमिल एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और बिजली की बचत हो सकती है।
इंक्लाइन: ट्रेडमिल के सरफेस को ऑटो-इंक्लाइन फीचर की मदद से एडजस्ट किया जा सकता है। अगर वर्कआउट करते वक्त सरफेस ऊंचा-नीचा करना है, तो ट्रेडमिल आसानी 0% से 15% तक इंक्लाइन हो सकता है।
फोल्डेबल: ट्रेडमिल आकार में काफी बड़ा होता है, जिसे अगर घर में रखा जाए, तो वो काफी जगह घेर सकता है। यह फोल्डेबल फीचर ट्रेडमिल को फोल्ड करने में मदद करता है, जिससे यह घर में जगह भी नहीं घेरेगा।
कुशन: कुछ ट्रेडमिल पर कम्फर्ट के लिए कुशन लगे मिल सकते हैं। कुशन सुविधा होने की वजह से दौड़ते या चलते समय जोड़ों और मांसपेशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।
डिस्प्ले: ट्रेडमिल पर LED/LCD डिस्प्ल दी जाती है, जिस पर स्पीड, टाइम, डिस्टेंस, हार्ट रेट और कैलोरी बर्न जैसी जानकारी मिल सकती है।
हार्ट रेट सेंसर: ट्रेडमिल के हैंडल पर हार्ट रेट को मेजर करने के लिए हार्ट रेट सेंसर की सुविधा दी गई है। ट्रेडमिल पर वर्कआउट या फिर एक्सरसाइज करते समय काफी भाग-दौड़ हो जाती है, जिस वजह से हार्ट रेट को लगातार मेजर करते रहना अच्छा फीचर माना जा सकता है।