Rajasthan Rain Alert: कोटा में अचानक बदला मौसम, मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले
Rajasthan Rain Alert दिल्ली राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिन में ऐसे ही मौस ...और पढ़ें

कोटा, जागरण डेस्क। Rajasthan Rain Alert: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी अगले दो दिन में ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, 21 मार्च तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान तेज हवा चलने की भी आशंका है। वहीं, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में गरज एवं आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है।
कोटा में हुई जमकर बारिश
राजस्थान के शहर कोटा में 20 मार्च को तीन बजे के बाद मूसलाधार बारिश के साथ ताबड़तोड़ ओले गिरे। बारिश और ओलो से बचने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ते नजर आए। बता दें कि कोटा में मूसलाधार बारिश का दौर शाम 4 बजे तक जारी रहा।
दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश हल्की ही रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि 24 मार्च को भी अच्छी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 23 मार्च से इस क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।