Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर 12वीं के छात्र ने खाया जहर, घरवालों ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 07:52 PM (IST)

    राजस्‍थान के अजमेर में 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से व्‍यथ‍ित एक छात्र ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर ...और पढ़ें

    Hero Image
    एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर 12वीं के छात्र ने खाया जहर। फाइल फोटो।

    अजमेर, जेएनएन। राजस्‍थान के अजमेर में 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से व्‍यथ‍ित एक छात्र ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला अजमेर के गंज इलाके का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागफणी क्षेत्र निवासी दीपक बोहरा (18) रामनगर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। छात्र ने परिजन को बताया था कि स्कूल की प्रिंसिपल रचना शेखावत उससे नाराज रहती है। इसलिए उसे करीब 5-6 महीने पहले ही कह दिया था कि वह उसे साल के आखिर में सबक सिखाएगी।

    घरवालों ने बताया कि कुल 6 छात्रों के प्रवेश-पत्र रोके गए। कारण पूछने पर अटेंडेंस कम होना बताया गया। परिवार ने भी प्रिंसिपल से बात की, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं दिया। दीपक 12वीं क्लास का छात्र है। उसके साथ ही 6 अन्य छात्रों का भी एडमिट कार्ड रोका गया है।

    आरएलपी के जिला अध्यक्ष आशीष सोनी ने बताया कि दीपक ने प्रिंसिपल से बात कर फिर एडमिट कार्ड लेने की कोशिश की। प्रिंसिपल ने एडमिट कार्ड देने से साफ मना कर दिया। इससे छात्र तनाव में आ गया। उसने जहर पी लिया। सोनी ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी है।

    पिता की हो चुकी मौत

    छात्र की मां कविता ने बताया वह लोगों के घर पर काम कर बेटे को पढ़ा रही है। उसके पति ने पारिवारिक विवाद के चलते पांच साल पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। छात्र की मां कविता मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची थी।

    प्रिंसिपल बोली- अटेंडेंस पूरी नहीं थी

    स्कूल की प्रिंसिपल रचना शेखावत ने बताया कि बच्चे सब बराबर हैं। किसी को परेशान करने का कभी मकसद नहीं रहा। इसकी अटेंडेंस शॉर्ट थी तो बोर्ड को सूचना कर दी। ऐसे में प्रवेश-पत्र कैसे दे सकते हैं। वैसे मेरी ओर से जो छूट देनी होती है, वो भी दे दी गई। इसके बावजूद अटेंडेंस पूरी नहीं हो रही। कैसे एडमिट कार्ड जारी करते।

    मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

    गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी लेकिन छात्र बयान देने की स्थिति में नहीं था। मां कविता ने रविवार को रिपोर्ट दी कि जब एडमिट कार्ड लेने गए तो प्रिंसिपल ने अपमानित कर बाहर निकाल दिया। एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।