Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, जिला नहीं बनने पर बढ़ी नाराजगी

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 10:48 PM (IST)

    सुजानगढ़ के लोग शनिवार देर शाम शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर टेन्ट लगाकर धरने पर बैठ गए। रविवार को भी धरना जारी रहा। धरने के कारण रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक मनोज मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया।

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कांग्रेस के विधायक संदीप यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र तिजारा के भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने के विरोध में सोमवार को जयपुर में विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठे। अपनी पार्टी के ही विधायक के विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने से कांग्रेस सरकार की एक बार तो अजीब स्थिति हो गई। बाद में नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास धरना स्थल पर बैठे यादव को मनाने पहुंचे। लेकिन यादव ने धरना जारी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत उन्हे समझाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करवाने के लिए लेकर गईं। यादव ने भिवाड़ी सब रीजन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था।

    दरअसल,सीएम गहलोत ने दो दिन पहले विधानसभा में विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए 19 जिलों और तीन संभागीय मुख्यालयों की घोषणा की थी। जिलों की घोषणा के बाद करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में विरोध हो रहा है। ये वो क्षेत्र हैं, जहां जिले बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई है।

    मंत्री और विधायक के खिलाफ नारेबाजी

    सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने पर सभी दलों एवं सामाजिक संगठनों का सोमवार को लगातार दूसरे दिन आंदोलन जारी रहा। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक मनोज मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। जिला नहीं बनाने के विरोध में सुजानगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

    सुजानगढ़ के लोग शनिवार देर शाम शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर टेन्ट लगाकर धरने पर बैठ गए। रविवार को भी धरना जारी रहा। धरने के कारण राजमार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। बाद में पुलिसकर्मियों ने वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला । प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समझाइश में जुटे हैं। कामां को जिला नहीं बनाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश की शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के विरोध में नारेबाजी की। सांभर के लोगों ने भी जिला नहीं बनने पर विरोध प्रदर्शन किया।

    सीएम का आभार जताया

    बालोतरा सीट से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने सोमवार को जृते पहने। उन्होंने करीब एक साल पहले बालोतरा को जिला नहीं बनने पर नाराजगी जताते हुए नंगे पांव चलने का संकल्प लिया था। वे बिना जूते-चप्पल पहने ही घूमते थे। सोमवार को प्रजापत सीएम का आभार जताने के लिए अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे । प्रजापत के समर्थकों ने उन्हें चांदी के जूते पहनाए।