जयपुर पुलिस ने गैंगस्टर रितिक को नेपाल से किया गिरफ्तार, एक क्लब पर रितिक की गैंग ने की थी फायरिंग

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि रितिक लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। रितिक मारपीट धमका कर पैसे वसूली सहित कई मामलों में बीकानेर श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के पुलिस थानों में बंद रहा। वह नेपाल में फर्जी आईडी से एक होटल में रह रहा था।