Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिहारी को शौचालय...तेजस्वी भूल गए क्या', सीएम स्टालिन के बिहार दौरे पर बीजेपी का अटैक

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हुए। भाजपा ने स्टालिन के दौरे की आलोचना की और इसे निराशाजनक वंशवाद बताया। डीएमके सांसद कनिमोझी ने यात्रा को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मार्च कहा। भाजपा ने डीएमके नेताओं द्वारा बिहारियों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों का भी उल्लेख किया।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा ने तीनों नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने की घटना पर कटाक्ष किया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन बुधवार को बिहार में विवादास्पद विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल हुए।

    इसके बाद बीजेपी की ओर से विपक्ष पर तीखी आलोचना भी हुई। भाजपा ने तीनों नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने की घटना पर कटाक्ष किया और इसे "निराशाजनक, बेमेल वंशवाद" बताया है।

    'बिहार की धरती हर चुराए गए वोट से भारी है'

    बीजेपी और डीएमके के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई जब एमके स्टालिन ने बिहार पहुंचते ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, "लालू प्रसाद की धरती अपनी आंखों में आग लिए मेरा स्वागत करती है, यह धरती हर चुराए गए वोट से भारी है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका समर्थन डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी किया, जिन्होंने मतदाता अधिकार यात्रा में भाग लिया और इसे "लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की रक्षा के लिए मार्च" कहा। कनिमोझी ने तीनों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'भारत का भविष्य' बताया।

    एक्स पर उन्होंने लिखा, "हम साथ मिलकर उठेंगे, साथ मिलकर विरोध करेंगे। भारत गठबंधन बिहार में भाजपा के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिला रहा है।"

    उन्होंने आगे कहा, "संदिग्ध मतदान से बनी सरकार जनता की सरकार नहीं होती। यह लोकतंत्र की रक्षा, संविधान की रक्षा और जनादेश को कायम रखने का मार्च है। एकजुट होकर, हम भारत के लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हैं।"

    भाजपा ने किया तंज

    भाजपा ने भी इसी तस्वीर को लेकर तीनों पर तंज कसा, क्योंकि के अन्नामलाई ने उसी तस्वीर को टैग करते हुए तंज किया। 

    बिहार बीजेपी ने भी स्टालिन की बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "तेजस्वी क्या भूल गए! DMK के दयानिधि मारन ने भी बिहारी को पिछड़ा और शौचालय साफ करने वाला कहकर अपमान किया था।एम.के. स्टालिन और उनकी पार्टी DMK के नेताओं ने बार-बार बिहार और हिंदू धर्म का अपमान किया।फिर भी ऐसे बिहार विरोधियों को लेकर बिहार में लेकर तेजस्वी किस मुंह से यात्रा निकाल रहा है?"

    स्टालिन के बिहार दौरे की कड़ी आलोचना करते हुए बीजेपी ने डीएमके नेताओं द्वारा बिहारियों पर पूर्व में की गई अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र किया और कहा, "उनका बिहार दौरा एक राजनीतिक नाटक के अलावा और कुछ नहीं है, यह बिहारियों के प्रति उनकी पार्टी के गहरे तिरस्कार को छिपाने का एक प्रयास है।"

    यह भी पढ़ें: सफेद शर्ट, काली पैंट और कंधे पर हरी शॉल... हैदराबाद में गणेश प्रतिमा का रेवंत रेड्डी वाला लुक