भोजपुर में राहुल-तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा... होटल में कमरों की बुकिंग जोरों पर
होटल बुक कराने वालों की पहली प्राथमिकता रमना मैदान के पास के होटल हैं। 30 अगस्त की सभा को लेकर शहर में जाम होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश आदि जगहों से आने वाले नेता रमना मैदान के पास के होटल में ठहरने की इच्छा जता रहे हैं। राजद के एक वरीय नेता ने होटल में एक दर्जन कमरा बुक कराया है।
जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। 30 अगस्त को आइएनडीआइए (महागठबंधन) के दिग्गज नेताओं के मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए शहर के सभी लग्जरी होटलों में कमरे बुक होने लगे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के दो दर्जन से अधिक दिग्गज नेता सभा में शामिल होंगे।
शहर के कई होटल तो 30 अगस्त की सभा को लेकर हाउस फुल बता रहे हैं। सभा स्थल रमना मैदान के पास है। इसलिए होटल बुक कराने वालों की पहली प्राथमिकता रमना मैदान के पास के होटल हैं। 30 अगस्त की सभा को लेकर शहर में जाम होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि जगहों से आने वाले नेता रमना मैदान के पास के होटल में ठहरने की इच्छा जता रहे हैं। राजद के एक वरीय नेता ने होटल में एक दर्जन कमरा बुक कराया है।
नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि सभी नेता उत्तर प्रदेश से 30 अगस्त की सुबह आएंगे। रमना मैदान के पास स्थित आदित्या इन्न के प्रबंधक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को कमरा बुक करने के लिए प्रतिदिन फोन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि होटल के अधिकांश कमरे बुक हो गए हैं। इसके बावजूद एक दर्जन से अधिक कमरे खाली हैं। उन्होंने आशा जताई कि एक दो दिन में सभी कमरे बुक हो जाएंगे।
वहीं रमना मैदान के पूर्व दिशा में स्थित ग्रांड होटल के निदेशक बबलू कुमार ने बताया कि 30 अगस्त के लिए एक दर्जन कमरे बुक हुए है, लेकिन प्रतिदिन इस संबंध में दूसरे राज्यों से फोन आ रहे हैं। रमना मैदान के पश्चिम दिशा में स्थित रीगल, पार्क व्यू में भी कई कमरे बुकिंग होने की जानकारी दी गई।
बताते चलें कि राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा के मतदाता अधिकार यात्रा का यहां समापन होना है। इसमें देश भर के कांग्रेस और आइएनडीआइए के नेता जुटेंगे। यहीं पर मतदाता अधिकार यात्रा की अंतिम सभा है। इसके एक दिन बाद एक सितंबर को पटना में समापन होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।