Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Dispute: जमीन विवाद में गई किसान की जान,घर में घुसकर पीटा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:12 PM (IST)

    दलसिंहसराय में जमीन की सीमा को लेकर हुए विवाद में प्रवीण दास नामक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक राम दास की जमीन ठेके पर लेकर खेती करता था। खेत की सीमा तोड़ने को लेकर जितेंद्र दास और उसके पुत्र विकास दास से उसका विवाद हुआ था। विवाद के बाद प्रवीण के घर में घुसकर उसे बुरी तरह पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    जमीन विवाद में गई किसान की जान

     संवाद सहयोगी,दलसिंहसराय। थाना क्षेत्र के चकबहाउदीन गांव में गुरुवार की सुबह जमीन की सीमा (आरी) तोड़ने के विवाद में युवक के घर में घुसकर पीटकर हत्या कर दी । मृतक की पहचान गांव के ही स्व. राम कृपाल दास के पुत्र प्रवीण दास के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि मृतक प्रवीण दास गांव में ही राम दास का जमीन ठेका पर लेकर खेती करते थे। उसी खेत के पास जितेंद्र दास और उनके पुत्र विकास दास शंकर महतो का खेत ठेका पर लेकर खेती करते थे।

    दोनों के बीच आरी ( जमीन की सीमा) तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार की सुबह नापी भी कराया गया लेकिन सब कुछ हो जाने के बाद दोनों के बीच घर पर फिर विवाद शुरू हो गया।

    इस दौरान मृतक प्रवीण दास के घर में घुसकर उसे पीट पीट अधमरा कर दिया गया। स्वजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। रास्ते में ही प्रवीण की मौत हो गई। अस्पताल आने पर चिकित्सक ने प्रवीण दास को मृत घोषित कर दिया।

    इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। घटना के बाद आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गया है।