टॉप न्यूज: 10 बड़ी खबरें, आज जिन पर बनी हुई है नजर
यहां पर टॉप टेन खबरें दी जा रही हैं, जिन पर आज नजर बनी हुई है।
1- ताजा खबरः सरहद पर युद्ध जैसे हालात, जवान शहीद, नागरिकों की मौत, जवाबी कार्रवाई जारी
जम्मू । जम्मू संभाग के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पुंछ में नियंत्रण रेखा तक 18 सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलाबारी से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान ने शुक्रवार को 50 से ज्यादा चौकियों और 100 से अधिक गांवों पर जमकर मोर्टार दागे। इसमें सीमा सुरक्षा बल व सेना के दो जवान शहीद और दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जवानों सहित 24 लोग घायल हैं। पिछले तीन दिन में चार जवानों की शहादत सहित कुल सात की मौत व 33 घायल हो चुके हैं। गोलाबारी में दर्जनों इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। 50 से अधिक मवेशियों की मौत व करीब 100 घायल हैं। वहीं पाक गोलाबारी का भारत ने भी कड़ा जवाब दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
2- विधानसभा चुनाव से पहले 'हाथ' से हिला शिव'राज', राघौगढ़ नगर पालिका पर कांग्रेस का कब्जा
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। गुना जिले के राघौगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने 24 में से 20 वॉर्ड पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा चार वॉर्ड पर कब्जा जमा पाई। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत ने पार्टी का मनोबल बढ़ाने का काम किया है, वहीं भाजपा को आइना भी दिखाया है। अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरीं कांग्रेस प्रत्याशी आरती शर्मा ने भाजपा की मायादेवी अग्रवाल को भारी मतों से हराया है। इस जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस की भारी-भरकम जीत ने भाजपा को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
3- भारत की सफलता की कहानी उसके मुखिया से सुनना चाहती है दुनिया: पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की नीतियों और विकास क्षमताओं के बारे में दुनिया सीधे उसके मुखिया से सुनना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दावोस में 125 करोड़ भारतीयों की सफलता की कहानी सुनाने में उन्हें बेहद गर्व होगा। विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) की बैठक के लिए दावोस की अपनी पहली यात्रा से पूर्व प्रधानमंत्री ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत ने दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी है और अब जरूरत उसका लाभ उठाने की है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और सभी रेटिंग एजेंसियों समेत दुनियाभर ने इसे मान्यता दी है। दावोस भारत के लिए बेहतरीन अवसर है क्योंकि देश के पास एक बड़ा बाजार और जनसांख्यिकीय ताकत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) में बड़ा उछाल आया है। यह स्वाभाविक है कि दुनिया भारत से सीधे बात करना चाहती है। दावोस बैठक को वैश्विक अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े उद्योगपतियों, वित्तीय संस्थाओं और नीतिनिर्धारकों की सभा करार देते हुए मोदी ने कहा कि वह अब तक वहां नहीं जा सके।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
4- बजट से पहले जीएसटी में संशोधन की तैयारी, छोटे कारोबारियों को मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली। आम बजट से ठीक पहले कई दर्जन उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटाकर राहत देने के बाद सरकार अब जीएसटी कानूनों में संशोधन की तैयारी कर रही है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए टर्नओवर की गणना से संबंधित प्रावधान में बदलाव किया जा सकता है। ऐसा होने पर छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल केंद्रीय जीएसटी कानून की धारा 22 के तहत सामान्य श्रेणी के राज्यों में 20 लाख रुपये से अधिक सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटी के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक होता है। हालांकि टर्नओवर की परिभाषा में उन वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को भी शामिल कर लिया जाता है जो गैर-कर योग्य हैं। गैर-कर योग्य वस्तुएं या सेवाएं ऐसी हैं जिन पर जीएसटी नहीं लगता।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
5- जानिए, किस चहेते IAS अफसर ने दिया था केजरीवाल को 21 संसदीय सचिव बनाने का सुझाव
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार आने पर 2015 में आइएएस राजेंद्र कुमार ही 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने की योजना के जनक थे। आइएएस रहे राजेंद्र कुमार ही एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अधिक मानते थे। सत्ता में आने के बाद उन्होंने राजेंद्र कुमार को अपना प्रधान सचिव बनाया था। एक समय ऐसा था कि मुख्य सचिव की जगह राजेंद्र कुमार ही महत्वपूर्ण मामलों में सरकार के अधिकारियों को निर्देशित करने लगे थे। यह बात 2015 की है। पूर्ण बहुमत की नई नई सरकार पूरे जोश में थी। उससे अधिक जोश में राजेंद्र कुमार थे। सूत्रों की मानें तो उन्होंने बेहतर तरीके से सरकार चलाने के लिए 21 संसदीय सचिव बनाने का सुझाव तो दिया ही था, बल्कि इसे लागू भी करवाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
6- 'दिवालिया' होने की कगार पर अमेरिका, 'शटडाउन' से निपटने में जुटे ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका एक बार फिर 'शटडाउन' की कगार पर है। 'शटडाउन' टालने के लिए अमेरिकी सरकार तमाम कोशिशों में जुटी है। संघीय सरकार को आर्थिक मंजूरी प्रदान करने वाले विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने तो गुरुवार रात पारित कर दिया, लेकिन ऊपरी सदन सीनेट में इसे कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यह विधेयक सीनेट से पारित नहीं हुआ तो आर्थिक मंजूरी के अभाव में देश में सरकारी कामकाज ठप हो जाएगा। सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में तो यह विधेयक आसानी से पारित हो गया, लेकिन सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत होने के बावजूद इसे पारित कराने के लिए विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के समर्थन की दरकार है। इसकी वजह यह है कि रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटर इस बिल के विरोध में हैं, जबकि एक सीनेटर कैंसर के इलाज के लिए अपने घर ऐरीजोना में हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
7- यूपी की झोली से छिनी 3 स्मार्ट सिटी, बंदरबांट में बाजी कोई और मार ले गया
नई दिल्ली। देश के एक सौ स्मार्ट शहरों की सूची की अंतिम सूची में भले ही उत्तर प्रदेश के तीन और शहरों को जगह मिल गई हो, लेकिन स्मार्ट सिटी मिशन में निर्धारित कुल 13 शहरों में से केवल 10 को जगह मिली है। इस तरह उत्तर प्रदेश की झोली से तीन स्मार्ट सिटी छिन गये हैं। जिन शहरों ने प्रस्ताव भेजकर अपना दावा ठोंका था, प्रतिस्पर्धा में कमजोर पाये जाने पर उन्हें खारिज कर दिया गया। हालांकि फाइनल प्रतिस्पर्धा के बाद स्मार्ट शहरों की सूची में राज्य के बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर को जगह मिल गई है। लेकिन गाजियाबाद, रामपुर, रायबरेली और मेरठ को मुंह की खानी पड़ी है। राज्य सरकार ने इस शहरों को शामिल कराने का प्रस्ताव भेज रखा था, लेकिन राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिस्पर्धा में ये प्रस्ताव मानक के अनुरूप नहीं पाये गये।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
8- हार के बावजूद अभ्यास नहीं कर रही टीम इंडिया, द. अफ्रीका में चल रहा है सैर सपाटा
जोहानिसबर्ग, अभिषेक त्रिपाठी। लगातार दो टेस्ट मैच हारकर बेजार हुई टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार को अभ्यास को तरजीह न देकर सफारी पर घूमने निकल गए। ऐसा तब है जब विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम पर क्लीन स्वीप का साया मंडराया हुआ है। टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को ही नहीं, बल्कि रविवार तक कोई अभ्यास नहीं करेंगे। भारतीय टीम के सूत्रों के मुताबिक भारतीय परिस्थितियों के बावजूद सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट हारने के बाद कप्तान विराट कोहली बहुत निराश हैं। उन्होंने टीम के कुछ सदस्यों पार्थिव पटेल, चेतेश्वर पुजारा और अन्य खिलाड़ियों से अलग से बात भी की है। टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलना है। भारतीय प्रबंधन इस समय बेहद दबाव में है। ऐसे में मैदान पर द. अफ्रीकी टीम को तीसरे टेस्ट मैच में हराने के लिए टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास में निखरने की जरूरत है। अभ्यास पर ध्यान लगाने की जगह टीम के अधिकतर सदस्य लिम्पो नेशनल पार्क में सफारी की सैर पर निकल गए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
9- पहले ही तय था आनंदीबेन का राज्यपाल बनना, नियुक्ति के हैं कई राजनीतिक मायने
भोपाल। आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल बनाने का फैसला काफी पहले हो गया था, लेकिन गुजरात चुनाव के कारण इस पर अमल नहीं किया गया। गुजरात में पटेल आंदोलन के कारण भाजपा को आनंदीबेन जैसे बड़े पाटीदार नेता की वहां जरूरत थी, जिसके चलते उन्हें चुनाव तक वहीं रहने दिया गया। भाजपा नेतृत्व गुजरात के पाटीदार समाज तक यह संदेश पहुंचा चुका था कि आनंदी बेन का पुनर्वास राज्यपाल के तौर पर होगा। यही वजह है कि खुद आनंदी बेन ने चुनाव न लड़ने का एलान किया था। उनको राज्यपाल बनाकर भाजपा ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एक तो गुजरात के पटेल समुदाय को यह भरोसा दिलाना कि पार्टी आनंदी बेन और समुदाय के साथ अन्याय नहीं कर रही है और दूसरा दस माह बाद मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पटेल आंदोलन को इस नियुक्ति के जरिए मजबूत होने से रोकना।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
10- पाक सेना प्रमुख ने 10 खूंखार आतंकियों की मौत की सजा पर लगाई मुहर
इस्लामाबाद। पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 10 'खूंखार' आतंकियों की मौत की सजा पर मुहर लगा दी है। विभिन्न आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में सैन्य अदालतों द्वारा उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है, जब आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में वह वैश्विक स्तर पर चौतरफा घिरा हुआ है। पाक सेना ने अपने एक बयान में कहा कि ये 10 आतंकी 41 सुरक्षा कर्मियों की हत्या मामले में शामिल थे। 33 अन्य घायल भी हुए थे। जनरल बाजवा ने उनकी मौत की सजा की पुष्टि कर दी है। पेशावर स्कूल पर हुए भयानक हमले के बाद जनवरी 2015 में आतंकियों से संबंधित मुकदमों को तेजी से निपटाने के लिए सैन्य अदालत स्थापित किए गए थे। इस हमले में करीब 150 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर छात्र थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।