Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना प्रमुख ने 10 खूंखार आतंकियों की मौत की सजा पर लगाई मुहर

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jan 2018 10:53 AM (IST)

    पाकिस्‍तान द्वारा यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है, जब आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में वह वैश्विक स्‍तर पर चौतरफा घिरा हुआ है।

    Hero Image
    पाक सेना प्रमुख ने 10 खूंखार आतंकियों की मौत की सजा पर लगाई मुहर

    इस्‍लामाबाद, पीटीआई। पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 10 'खूंखार' आतंकियों की मौत की सजा पर मुहर लगा दी है। विभिन्‍न आतंकी गतिविधियों में संलिप्‍तता के आरोप में सैन्‍य अदालतों द्वारा उन्‍हें मौत की सजा सुनाई गई थी। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान द्वारा यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है, जब आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में वह वैश्विक स्‍तर पर चौतरफा घिरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना ने अपने एक बयान में कहा कि ये 10 आतंकी 41 सुरक्षा कर्मियों की हत्‍या मामले में शामिल थे। 33 अन्‍य घायल भी हुए थे। जनरल बाजवा ने उनकी मौत की सजा की पुष्टि कर दी है। पेशावर स्‍कूल पर हुए भयानक हमले के बाद जनवरी 2015 में आतंकियों से संबंधित मुकदमों को तेजी से निपटाने के लिए सैन्‍य अदालत स्‍थापित किए गए थे। इस हमले में करीब 150 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्‍यादातर छात्र थे।

    गौरतलब है कि मौजूदा समय में पाकिस्‍तान सीधे अमेरिका के निशाने पर है। आतंकियों को पनाह देने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कड़ी फटकार लगाने के साथ कई आर्थिक मदद पर भी रोक लगा दी है। पाकिस्‍तान के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।



    आतंकवाद का समर्थन करने में बेपर्दा हो चुके पाकिस्तान को अमेरिका बख्शने के बिल्‍कुल मूड में नहीं है। अमेरिका अब चाह रहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी पाकिस्तान की लानत-मलानत हो। उसे दुनिया की इस सबसे शक्तिशाली संस्थान में जलील किया जाए। अमेरिका की इस इच्छा से वहां की राजदूत ने निक्की हेली ने वाकिफ कराया है।

    नए साल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया गया पहला ट्वीट पाकिस्तान को लेकर उनके क्षणिक आवेश का नतीजा नहीं था। अमेरिकी सरकार की सोच में घर कर गया है कि पाकिस्तान झूठा और धोखेबाज देश है, जो अमेरिका से डॉलर लेकर आतंकियों की मदद करता है। अमेरिका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जल्‍द और कड़े फैसले लेने के संकेत भी दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: आतंक के मुद्दे पर पाक को अमेरिकी चेतावनी, कार्रवाई में ये है अड़चन