Top News : निक्की की हत्या की जांच श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर करेगी दिल्ली पुलिस; आज की 5 प्रमुख खबरें
Top News In Hindi हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की हत्या से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। निक्की की हत्या से कुछ घंटे पहले 9 फरवरी का यह वीडियो है। निक्की की उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने केबल से घोंटकर कर हत्या कर दी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की हत्या से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। निक्की की हत्या से कुछ घंटे पहले 9 फरवरी का यह वीडियो है। वीडियो में निक्की साउथ वेस्ट दिल्ली के स्थित अपने किराए के घर में जाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि निक्की यादव की उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलौत ने मोबाइल चार्जिंग केबल से गला घोंटकर कर हत्या कर दी।

वही दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में तेजस्वी यादव की बात-मुलाकात के अर्थ तलाशे जा रहे हैं। यह सिर्फ दो नेताओं के सामान्य संवाद का मामला नहीं है। नीतीश कुमार के बिहार में भाजपा से अलग होने के बाद विपक्षी दलों को मिलाकर राष्ट्रीय मोर्चा बनाने का प्रयास प्रारंभिक कदमों के बाद ठिठक-सा गया था। लालू प्रसाद के सिंगापुर से लौटते ही इस प्रयास में प्रगति लाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दोनों शीर्ष नेताओं के मिलने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:
1. Nikki Murder Case: निक्की की हत्या से ठीक पहले का Video, श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर जांच करेगी दिल्ली पुलिस
हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की हत्या से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। निक्की की हत्या से कुछ घंटे पहले 9 फरवरी का यह वीडियो है।
.jpeg)
वीडियो में निक्की साउथ वेस्ट दिल्ली के स्थित अपने किराए के घर में जाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि निक्की यादव की उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलौत ने मोबाइल चार्जिंग केबल से गला घोंटकर कर हत्या कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. लालू के आते ही आगे बढ़ा विपक्षी एकता का अभियान, ठिठक-सा गया था राष्ट्रीय मोर्चा बनाने का प्रयास
अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में तेजस्वी यादव की बात-मुलाकात के अर्थ तलाशे जा रहे हैं। यह सिर्फ दो नेताओं के सामान्य संवाद का मामला नहीं है। नीतीश कुमार के बिहार में भाजपा से अलग होने के बाद विपक्षी दलों को मिलाकर राष्ट्रीय मोर्चा बनाने का प्रयास प्रारंभिक कदमों के बाद ठिठक-सा गया था।
.jpg)
लालू प्रसाद के सिंगापुर से लौटते ही इस प्रयास में प्रगति लाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दोनों शीर्ष नेताओं के मिलने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. गिरते शेयरों के बीच अदाणी समूह का आया बयान, CFO ने कहा- हमारी बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में
अदाणी समूह ने अपनी कंपनियों के शेयरों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उसकी बैलेंस शीट बहुत अच्छी स्थिति में है। उसकी नजर कारोबार वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने पर है।
(1).jpg)
गौरतलब है कि अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने का आरोप लगाए जाने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. क्रिकेट जगत पर फिर मंडराया स्पॉट फिक्सिंग का संकट, बांग्लादेशी खिलाड़ियों का ऑडियो हुआ वायरल
दक्षिण अफ्रीका में जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप में स्पॉट फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी शोहेली अख्तर पर साथी ऑलराउंडर लता मंडल को स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए मोटी रकम ऑफर करने का आरोप लगा है।

हालांकि, लता को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग आरोपों की जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5.Pakistan: गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व पीएम इमरान खान, पाक कोर्ट ने रद की जमानत याचिका
पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने पिछले साल प्रतिबंधित फंडिंग मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा खान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया।
.jpg)
पिछले साल अक्टूबर में, पुलिस ने आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत एक मामला शुरू किया और मामले में पूर्व प्रधानमंत्री अंतरिम जमानत पर थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- Top News 15 February 2023: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।