T20 World Cup: क्रिकेट जगत पर फिर मंडराया स्पॉट फिक्सिंग का संकट, बांग्लादेशी खिलाड़ियों का ऑडियो हुआ वायरल
Women T20 World Cup Aus W vs Ban W Spot Fixing महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए लाखों रुपये का ऑफर दिया जा रहा है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका में जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप में स्पॉट फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे हैं।
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी शोहेली अख्तर पर साथी ऑलराउंडर लता मंडल को स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए मोटी रकम ऑफर करने का आरोप लगा है। हालांकि, लता को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
एक मीडिया संस्थान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस मामले को सख्ती से देख रहा है और इसकी जांच करेगा।' बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, शोहेली अख्तर ने आकाश नामक एक सट्टेबाज से स्पॉट फिक्सिंग को लेकर एक पेशकश मिलने की बात स्वीकार की है। अख्तर ने लता से बातचीत के दौरान आकाश को अपना रिश्तेदार बनाकर मिलाया।
शोहेली अख्तर ने क्या ऑफर दिया?
आकाश ने शोहेली से कहा था कि सभी खिलाड़ी भ्रष्ट हैं। इसे गलत साबित करने के लिए शोहेली ने लता को स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर दिया। एक मीडिया संस्थान ने दावा किया है कि शोहेली और लता के बीच स्पॉट फिक्सिंग के ऑफर की बातचीत की रिकॉर्डिंग उसने सुनी है। इसका जो ऑडियो सामने आया है, उसमें शुरुआत में शोहेली स्पॉट फिक्सिंग का प्रस्ताव देते हुए लता से कहती हैं कि डरने की बात नहीं है। मैं आपको नुकसान नहीं पहुंचाऊंगी।
शोहेली ने आगे कहा कि आप की जब भी मर्जी हो तो फिक्सिंग कीजिए और अगर ऐसा नहीं करना चाहती हैं तो कोई बात नहीं। ऑडियो में शोहेली ने लता को कहा कि अगर आप एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो दूसरे में स्टंपिंग या हिट विकेट आउट हो सकती हैं। आपको हिट विकेट के लिए 20 से 30 लाख जबकि स्टंपिंग होने पर 5 लाख रुपये मिलेंगे। शोहेली ने साथ ही कहा कि अगर आपको यह रकम कम लगती है तो बता सकती हैं, मैं अपने रिश्तेदार को इसकी जानकारी दे दूंगी।
लता ने क्या जवाब दिया?
लता मंडल ने जवाब में कहा, 'मैं इन सब चीजों में नहीं हूं। मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। कृपया मुझे ये सब नहीं बताएं।' शोहेली ने कहा कि यह बातें केवल हमारे बीच रहेंगी, आप मुझ पर विश्वास रखो। बता दें कि लता मंडल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन से इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। बीसीबी ने जांच का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।