Live IND W vs WI W Score: हरमनप्रीत-ऋचा ने भारत को दिलाई विश्व कप की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात
India Women vs West Indies Women Live Cricket Score। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला आज यानी 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अब से कुछ ही देर में खेला जाना है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND-W vs WI-W (India Women vs West Indies Women) Live Cricket Score। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए, जिसमें टेलर ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं, 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मुकाबले में 6 विकेट से जीत मिली। भारत ने 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
पहले मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से पाकिस्तान को मात देकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। वहीं, वेस्टइंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम टीम को हराकर दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी।
अगर बात करें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के प्रदर्शन की तो भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराया था। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप में अपनी पहली जीत को लेकर काफी बेताब है।
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैचों के इतिहास में भारतीय महिला टीम अब तक कुल 20 मैचों में वेस्टइंडीज की महिला टीम से भिड़ चुकी है। भारतीय महिला टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है , जबकि वेस्टइंडीज की टीम को आठ मैचों में जीत मिली।
IND W vs WI W: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI इस प्रकार:
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।
वेस्टइंडीज महिला टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेकेरा सेलमैन।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। ऋचा घोष ने मैच में 44 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की पारी को संभालने में अहम योगदान दिया। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने लगातार टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर हेनरी का शिकार बनीं। इस दौरान हरमनप्रीत ने गेंद को आगे की ओर डाइव लगाकर एक शॉट जड़ा, लेकिन गेंद सीधा कैंपबेल के हाथों में गई और हरमनप्रीत कौर को 33 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
भारतीय टीम की पारी को हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने शानदार तरीके से संभाल लिया। इस ओवर में कुल 7 रन बने।
16वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 105/3 रहा। हरमनप्रीत कौर (32*) और ऋषा घोष (31*) रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं।
14वें ओवर में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत ने चौका लगाया। इस ओवर में हरमनप्रीत (28*) और ऋचा (22*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 92/3 रहा।
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर फील्डर ने फ्री हिट दी। हालांकि, इसका ऋषा घोष कोई फायदा नहीं उठा पाई। इस ओवर में कुल 6 रन ही बन पाए।
11वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 70/3 रहा।
10वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन रहा। इस ओवर में कुल 4 रन बने। क्रीज पर इस वक्त हरमनप्रीत कौर (14*) और ऋचा घोष (9*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10 वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 64/3 रहा।
9वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया। इस ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौका जड़ा। इस ओवर में कुल रन बने।
9वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 60/3 रहा। हरमनप्रीत कौर (11*) और (8*) पर बल्लेबाजी कर रहे है।
भारतीय पारी के 8वें ओवर की आखिरी गेंद को पकड़ते हुए टेलर के कमर में दर्द हुआ। जिसके बाद फीजियो मैदान पर तुरंत पहुंच गए। बता दें कि कैरेबियाई टीम की पारी के दौरान टेलर के कमर में कुछ समस्या हुई थी। ऐसे में एक फिर से समस्या हुई और उसके बाद मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
भारतीय टीम की पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा अपना विकेट गंवा बैठी। शएफाली ने करिश्मा की गेंद पर शॉट जड़ा और गेंद हवा में गई, बल्ले पर ठीक से नहीं लगने पर गेंद फ्लेचर ने पकड़ की। इस दौरान शेफाली 28 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इस ओवर में कुल 1 रन बन पाया।
8वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 44/3 रहा। हरमनप्रीत कौर (2*) और ऋचा घोष (1*) रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं।
भारतीय टीम की पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज में की थी। सभी को उम्मीदें थी कि स्मृति इस मैच में वापसी के बाद एक बड़ी पारी खेलती हुई नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मृति 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौटी। पावरप्ले के बाद भारत 2 विकेट के नुकसान में सिर्फ 41 रन बना पाया।
पावरप्ले के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 41/2 रहा।
भारतीय टीम की पारी के 5वें ओवर में वेस्टइंडीज कप्तान हेली मैथ्यूज ने जेमिमाह रोड्रिग्ज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जेमिमाह मात्र 1 रन बनाकर आउट हुई। इस ओवर में सिर्फ 1 रन बन पाए।
5वें ओवर के बाद हरमनप्रीत कौर (0*) और शेफाली वर्मा (22*) रन पर बल्लेबाजी कर रहीं है।
चौथे ओवर में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रामहैरक का शिकार बनी। रामहैरक की गेंद पर स्मृति ने आगे निकलकर हिट करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद कहीं और थी और स्मृति कहीं ओर थी। ऐसे में कीपर ने बिना कोई मौका छोड़े, स्मृति को स्टंप आउट किया। इस दौरान स्मृति 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
चौथे ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 34/1 रहा।
दूसरे ओवर में भी भारतीय टीम की बल्लेबाज शानदार रही। दूसरे ओवर की दूसरी, पांचवी और आखिरी गेंद पर चौका आया। स्मृति मंधाना ने भी इस ओवर में अपने हाथ खोले। उन्होंने पांचवी और छठी गेंद पर बैक-टू-बैक चौके जड़े। इस ओवर में कुल 14 रन बने।
दूसरे ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 28/0 रहा।
पहले ओवर में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने ओवर की पहली, दूसरी और चौथी गेंद पर कमाल का चौका लगाया। इस ओवर में कुल तीन बॉड्ररी और दो वाइड गेंद देखने को मिली। इस ओवर में कुल 14 रन बने।
पहले ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 14/0 रहा।
119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में कुल 118 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को 119 रनों का लक्ष्य दिया है।
दीप्ति शर्मा ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर फ्लेचर को आउट कर एक खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दीप्ति शर्मा ने टी-20 करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जिन्होंने 100 विकेट चटकाए।
19वें ओवर में वेस्टइंडीज टीम को पांचवां झटका लगा। इस ओवर में रेणुका सिंह को मैच का पहला विकेट मिला। ये विकेट उनके करियर का 25वां विकेट रहा। बता दें कि गजनबी मिड विकेट की तरफ मारना चाहती थी, लेकिन गेंद मिस कर बैठी और गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी और गजनबी क्लीन बोल्ड हुई।
18वें ओवर में कैरेबियाई टीम ने बनाए कुल 7 रन। इस ओवर की आखिरी गेंद पर गजनबी ने शानदार चौका लगाया। इस दौरान गजनबी (12*) और शडीन नेशन (15*) रनों परबल्लेबाजी कर रही हैं।
18वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 107/4 रहा।
17वें ओवर की दूसरी पर नेशन ने चौका जड़ा और ओवर की चौथी गेंद पर गजनबी ने चौका लगाया। गजनबी के चौके के साथ ही वेस्टइंडीज टीम ने 100 रन पूरे कर लिए। इस ओवर में कुल 12 रन बने।
17वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 100/4 रहा।
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर देविका ने हेनरी का विकेट लिया और वेस्टइंडीज की पारी बिखरती हुई दिखीं। इस ओवर में कुल 4 रन बने।
15वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 82/4 रहा। शबीका गजनबी और शडीन नेशन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14वें ओवर के तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने कैंपबेल का बड़ा विकेट लिया और टेलर-कैंपबेल की साझेदारी को तोड़ दिया। दीप्ति के ओवर की तीसरी गेंद पर कैंपबेल ने शॉट जड़ा और स्मृति मंधाना ने सही समय पर डाइव लगाते हुए आसानी से कैच पकड़ लिया।
इसके साथ ही 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति ने टेलर को आउट किया। इस गेंद पर टेलर लेग साइड में स्लॉग की तरफ हिट करना चाहती थी, लेकिन गेंद पैड पर लगी। दीप्ति ने इस पर अपील की और इसके बाद रिव्यू लिया तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस दौरान टेलर एलबीडब्ल्यू आउट हुई और भारत को तीसरी सफलता मिली।
14वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 78/3 रहा।
12वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजी करने आई। इस ओवर की पहली गेंद पर टेलर ने कवर प्लाइंट के ऊपर से शॉट मारा और उन्हें चौका मिला। इस ओवर में कुल 7 रन बने।
12वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 66/1 रहा।
11वें में वेस्टइंडीज टीम ने कुल 6 रन बनाए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्टेफ़ानी टेलर ने चौका लगाया।
11वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 59/1 रहा।
10वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए है। 10वें ओवर में कुल 5 रन बने। इस ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर ने शानदार चौका लगाया।
10वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 53/1 रहा।
9वें ओवर की पहली गेंद पर टेलर ने शानदार चौका लगाया। राधा यादव की खराब गेंद पर टेलर ने फायदा उठाते हुए चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 6 रन बने।
9वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम का स्कोर 48/1 रहा। शमैन कैंपबेल (20*) और स्टेफ़ानी टेलर (24*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज टीम की पारी के छह ओवर खत्म हो गए हैं। इस ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 29/1 रहा। छठें ओवर में कुल 2 रन ही बने। भारतीय गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, कुछ ओवर्स में भारतीय फील्डर्स की मिस फील्डिंग देखने को मिली।
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 29/1 रहा।
वेस्टइंडीज टीम की पारी के पांचवे ओवर में भारतीय फील्डर्स की मिस फील्डिंग देखने को मिली। इस ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर टेलर ने चौके लगाए। इस ओवर में कुल 12 रन बने।
पांचवें ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 27/1 रहा। टेलर (10*) और कैंपबेल (13*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तीसरा ओवर रेणुका सिंह डालनी आई। इस ओवर में कुल 6 रन बने। ओवर की चौथी गेंद पर कैंपबेल ने चौका जमाया।
तीसरे ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 10/1 रहा।
टी-20 विश्व कप के दूसरे मैच में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही। दूसरे ही ओवर में पूजा वस्त्राकर ने अपनी पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज कप्तान हेली मैथ्यूज को आउट किया। इस दौरान मैथ्यूज 2 रन बना पाई।
दूसरे ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 4/1 रहा।
पहले ओवर में वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज और स्टेफ़ानी टेलर बल्लेबाजी करने आई। पहले ओवर की पहली गेंद वाइट रही। इस ओवर में कुल 3 रन बने।
पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम का स्कोर 4/0 रहा। हेली मैथ्यूज (2*) और स्टेफ़ानी टेलर (0*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है
वेस्टइंडीज महिला टीम की तरफ से मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज और स्टेफानी टेलर की ओपनिंग जोड़ी उतरी है।
वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वेस्टइंडीज टीम ने एक बदलाव किया है। वहीं, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान करते हुए बताया कि स्मृति मंधाना की प्लेइंग-XI में हुई वापसी हुई है। इसके साथ ही देविका की भी वापसी हुई है।
बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खेल नहीं पाई थी। बाएं हाथ की बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में ऊंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हो गईं थीं।
उनकी चोट को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले कोच कूली ने अच्छा हिंट दिया। उन्होंने कहा कि स्मृति वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति मंधाना फिट होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में खेलती हुई नजर आएंगी या नहीं।