Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गिरते शेयरों के बीच अदाणी समूह का आया बयान, CFO ने कहा- हमारी बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में

    By Jagran NewsEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 06:56 PM (IST)

    Adani Group Share Price बीते कुछ समय से अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। इसी के बीच कंपनी के CFO ने बयान जारी किया है जिसमें कंपनी की स्थिति को स्थिर बताया गया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Adani Group Statement amid falling stocks, See Details Here

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। अदाणी समूह ने अपनी कंपनियों के शेयरों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उसकी बैलेंस शीट बहुत अच्छी स्थिति में है। उसकी नजर कारोबार वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने का आरोप लगाए जाने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

    कंपनी का बयान 

    समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह ने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एक निवेशक चर्चा में कहा कि समूह अपने आंतरिक नियंत्रण, अनुपालन और कंपनी संचालन को लेकर आश्वस्त है। समूह ने अपनी कंपनियों का वित्तीय ब्योरा भी अलग से जारी कर यह बताने की कोशिश की कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में नकदी है और वह अपने कर्जों को चुकाने की क्षमता रखता है।

    सिंह ने आगे कहा, 'मौजूदा बाजार के स्थिर होते ही हम अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे, लेकिन इस तरह का कारोबार देने की क्षमता को लेकर आश्वस्त हैं जो शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न दे सके।'

    कारोबार में आई कमी 

    पिछले तीन सप्ताह में समूह की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 125 अरब डालर तक गिर चुका है। इस संदर्भ में सीएफओ ने कहा, 'हमारा ध्यान बाजार के इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में अपना कारोबारी रफ्तार जारी रखने पर केंद्रित हैं। हमें अपने आंतरिक नियंत्रण, नियम अनुपालन और कंपनी संचालन को लेकर भरोसा है। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयरधारकों को  सही कीमत दिलाने के लिए 25 वर्षों का इतिहास रहा है और इस अवधि में समूह की कंपनियां कई क्षेत्रों में अगुआ बनकर उभरी हैं।

    500 मिलियन डॉलर का लोन

    कंपनी के 500 मिलियन डॉलर के लोन चुकाने के लिए अदाणी समूह वित्तीय संस्थानों से बात कर रहा है। समूह ने एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए यह लोन लिया था। यह लोन छह महीने के लिए लिया गया था और यह समूह के 5.25 अरब डालर के बड़े वित्त पोषण का हिस्सा था।

    समूह ने कहा है कि ना तो उसके पास वित्तपोषण की कमी है और ना ही किसी तरह का नकदी का संकट है। इस लोन पर ड्योचे बैंक, बार्कलेज और स्टैंडर्ड एंड चार्टर्ड ने बीमा उपलब्ध कराया था। अदाणी को कर्ज देने वालों में डीबीएस, एमयूएफजी, सुमिटोमो मित्सुई बैं¨कग कार्प, फ‌र्स्ट अबुधाबी बैंक शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी

    लोन किस्त भुगतान में देरी पर लगने वाले जुर्माने में मिलेगी राहत, सरकार जारी करेगी गाइडलाइन