Top News 15 February 2023: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें
Top News In Hindi भारतीय टीम ने बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। भारतीय टीम ने बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। वहीं दूसरी तरफ महाशिवरात्रि को लेकर तोरणद्वार बनाने के विवाद में बुधवार को पलामू जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।
1- ICC Rankings: टीम इंडिया सभी प्रारूपों में बनी नंबर-1
भारतीय टीम ने बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 टीम बन गई है। इससे पहले 'मेन इन ब्ल्यू' वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्थान पर काबिज थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हो। यहां पढ़ें पूरी खबर-
2 - पलामू में महाशिवरात्रि के तोरणद्वार पर 2 समुदायों में हिंसा
महाशिवरात्रि को लेकर तोरणद्वार बनाने के विवाद में बुधवार को पलामू जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई और मारपीट हुई। एक मकान, दो बाइक और दो दुकान आग के हवाले कर दिए गए। एक घंटे से ज्यादा समय तक शहर का मस्जिद चौक इलाका युद्ध का मैदान बना रहा। डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है, जिसमें क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार टुडू भी शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर-
3- सनकी प्रेमी ने गर्लफ्रेंड और उसके पिता-भाई को फंसाने को लिए खुद काटा था अपना गला
इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार जब सफल होता नहीं दिखा तो सनकी युवक ने प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया। इससे नाराज युवक ने प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए पहले अपनी कलाई काटी और बाद में गला काट लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर-
4- जनवरी में घटा भारत का आयात और निर्यात
वाणिज्य मंत्रालय ने जनवरी महीने में भारत में होने वाले आयात और निर्यात के आंकड़ों को जारी कर दिया है। जनवरी में देश में आयात किये जाने वाली वस्तुओं और निर्यात दोनों में कमी आई है। इसके अलावा, व्यापार घाटा (Trade deficit) पहले की तुलना में कम हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
5-America- India Ties: कूटनीतिक तकनीकी साझेदारी के लिए तैयार है भारत और अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस और भारत की कूटनीतिक तकनीकी साझेदारी के बारे में चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।