Odisha Train Accident: बालेश्वर में चल रहा मरम्मत का काम, अबतक 288 लोगों की मौत; PM मोदी बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे
Odisha Train Accident, Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 288 लोगों की मौत हो गई।

Odisha Train Accident, Odisha Coromandel Train Accident Updates: ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटनास्थल का लिया जायजा
बालेश्वर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ दो केंद्रीय मंत्री- धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इसके बाद वे बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल कालेज का भी दौरा करेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।
बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
#WATCH | Balasore, Odisha: The restoration work has started. We have arranged proper lighting for hassle-free restoration work. The team is on the site...we are on the job, & we are trying to restore as soon as possible: Aditya Kumar Chaudhary, CPRO, South Eastern Railway pic.twitter.com/8FlVAPm4zw
— ANI (@ANI) June 3, 2023
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी के मुताबिक, 288 शव बरामद किए गए, जबकि 1000 से ज्यादा घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बेपटरी हुई ट्रेनों के बचे हुए मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं। मौसम काफी गर्म होने के बावजूद पूरी रात बहाली का काम जारी रहेगा।
#OdishaTrainMishap | 288 dead bodies recovered while more than 1000 injured people have been admitted to different hospitals. Efforts are underway to clear the leftover wreckage of derailed trains from the track. Restoration work will continue throughout the night though weather… pic.twitter.com/yD84n5gGDi
— ANI (@ANI) June 3, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए कल एम्स भुवनेश्वर और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।
Union Health Minister Mansukh Mandaviya to visit AIIMS Bhubaneswar and Medical College in Cuttack tomorrow to take stock of medical assistance being provided to the injured victims of #OdishaTrainAccident: Sources
— ANI (@ANI) June 3, 2023
(file photo) pic.twitter.com/GwIUjYWxjg
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूछा कि यह हादसा कैसे हुआ?
#WATCH | MP: When Railways Minister repeatedly says that our system is secure and any severe accident cannot happen then how this happened... Lal Bahadur Shastri had earlier resigned from his post in a train accident. We dont expect this from PM Modis cabinet, but if he… pic.twitter.com/EpHQAcxvM1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 3, 2023
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 382 मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है।
#UPDATE | Till now 1175 patients were admitted to private hospitals out of which 793 patients have been discharged while 382 patients continue to be in hospital among which 2 are critical, rest all are stable: Odisha Health Department #OdishaTrainAccident
— ANI (@ANI) June 3, 2023
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। इस दौरान तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर भी मौजूद रहे।
#OdishaTrainMishap | Bhubaneswar: Tamil Nadu Youth Welfare & Sports Minister Udaynidhi Stalin and Transport Minister SS Shivsankar along with government officials met Odisha Chief Minister Naveen Patnaik. pic.twitter.com/3Zzb7bKVVd
— ANI (@ANI) June 3, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ममता बनर्जी द्वारा दिए गए आंकड़ों पर असहमति जताई और कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है।
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw reacts to an incident earlier today at #BalasoreTrainAccident site where WB CM Mamata Banerjee disagreed with him on the death toll, says, "...we want full transparency, this is not time to do politics, this is time to focus on making… https://t.co/4IJ5fil79N pic.twitter.com/nrXb82DuzV
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। आखिरी बोगी का ऑपरेशन शुरू हो गया है। अभी तक मरने वालों की संख्या लगभग 288 हो चुकी है। 800 घायलों का इलाज चल रहा है।
#WATCH रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। आखिरी बोगी का ऑपरेशन शुरू हो गया है। अभी तक मरने वालों की संख्या लगभग 288 हो चुकी है। 800 घायलों का इलाज चल रहा है: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना, भुवनेश्वर#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/i1m2oprYlQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक-दूसरे से असहमत हैं। ममता बनर्जी ने 500 की जानकारी दी, जबकि अश्विनी वैष्णव ने 238 का आंकड़ा बताया।
#WATCH | Earlier today, WB CM Mamata Banerjee and Railways Minister Ashwini Vaishnaw disagreed on death toll. Mamata Banerjee said “had info of 500” while Vaishnaw said “238 as per state govt data”
— ANI (@ANI) June 3, 2023
According to Indian Railways, the death toll in #OdishaTrainTragedy is 288 while… pic.twitter.com/BW6NTXnkwA
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में रिटायर जज की निगरानी में जांच की मांग की। हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
Srinagar, J&K: This is a very sad incident...More than 250 people have died. If one train met with an accident then how come the other two trains were not stopped, there must be some error that needs to be investigated by an independent retired judge: National Conference… pic.twitter.com/bzdlvytQ3j
— ANI (@ANI) June 3, 2023
सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया कि 2 घंटे पहले मिली जानकारी के मुताबिक, 58 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 81 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं। बहाली का काम स्थल पर बहुत जोरो-शोरो से चल रहा है और बहुत जल्द बहाली हो जाएगा।
#WATCH | So far, a total of 58 trains stand cancelled, 81 were diverted & 10 were terminated. Work is underway in full swing, & restoration will be done soon; first, we will complete the restoration of the downline: Amitabh Sharma, Spokesperson, Ministry of Railways on Balasore… pic.twitter.com/BOUXkSAhw2
— ANI (@ANI) June 3, 2023

ओडिशा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन में सवार यात्रियों की सूची जारी की है। आप ट्वीट पर क्लिक करके पता लगा सकते हैं कि आप संबंधित हैं या नहीं?
ଦୁର୍ଘଟଣାଗ୍ରସ୍ତ ଟ୍ରେନରେ ଥିବା ଯାତ୍ରୀଙ୍କ ସମ୍ପର୍କରେ ଜାଣିବା ପାଇଁ ନିମ୍ନୋକ୍ତ ଲିଙ୍କ୍ ରେ କ୍ଲିକ୍ କରନ୍ତୁ - https://t.co/JxhaLACWWa
— Odisha Police (@odisha_police) June 3, 2023
बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना के घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंतापाड़ा, बालेश्वर, भद्रक, सोर और कटक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस भयानक हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 803 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। जिनमें से 56 की हालत गंभीर है।
बालेश्वर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है। फिलहाल बेपटरी हुई ट्रेनों के मलबे और क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है।
#WATCH | Odisha: Restoration work is underway at the site of #BalasoreTrainAccident as wreckage and mangled coaches of derailed trains are being moved away from the track.
— ANI (@ANI) June 3, 2023
Death toll in the incident stands at 288 with 747 people injured along with 56 grievously injured so far. pic.twitter.com/3tzdV5jWJk
बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी इस त्रासदी से स्तब्ध हैं।
#WATCH | Kolkata: "This tragedy has shocked and disturbed all of us. We will try to provide all possible help to the victims and their families. Raj Bhavan is in touch with all the hospitals in Balasore and Cuttack," says WB Governor Dr CV Ananda Bose on #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/LJcN8RuMBJ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेलवे के मुताबिक, दोपहर 2 बजे तक बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 747 लोग घायल हो गए और 56 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
As of 2pm today, the death toll in #OdishaTrainTragedy has risen to 288 while 747 people have been injured along with 56 grievously injured: Indian Railways#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/vAZ25o5q6o
— ANI (@ANI) June 3, 2023
#WATCH | Odisha: PM Narendra Modi visits a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/vP5mlj1lEC
— ANI (@ANI) June 3, 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सभी की मांग है कि हादसे की विस्तृत जांच की जाए।
Maharashtra | NCP President Sharad Pawar speaks on the #OdishaTrainTragedy, says, "This is a very unfortunate incident. Everyones demand is to conduct a detailed probe into the accident case." pic.twitter.com/QCvHS5J1Xx
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
#WATCH | "Its a painful incident. Govt will leave no stone unturned for the treatment of those injured. Its a serious incident, instructions issued for probe from every angle. Those found guilty will be punished stringently. Railway is working towards track restoration. I met… pic.twitter.com/ZhyjxXrYkw
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उड़ीसा के बालेश्वर में घटित रेल दुर्घटना दिल को दहला देने वाली हैं, जिन लोगों ने अपनों को खो दिया उन्हें हम वापस नहीं ला सकते, लेकिन रेल दुर्घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और फिर सड़क मार्ग से जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मुख्य चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में गए और वहां पर घायलों का हालचाल पूछा। इस दौरान सुरक्षा चाक चौबंद थी यहां तक कि मीडिया से जुड़े लोगों को भी नहीं जाने दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालेश्वर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद दुर्घटना में घायल हुए पीड़ितों से मिलने के लिए बालेश्वर के एक अस्पताल पहुंचे।
#WATCH | Odisha: After taking stock of the situation at Balasore train accident site, PM Modi arrives at a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/Pw4ougdYJQ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
अग्नि महानिदेशक सुधांशु सारंग ने कहा कि हम बचाव कर रहे हैं, अब हम डिब्बे हटाकर देखेंगे कि इसके नीचे कोई जीवित हैं या नहीं? अभी 3-4 घंटे और लगेंगे।
#WATCH | "...A crane has arrived, we will pull up (coaches) one by one but we dont expect any survivors under them. We are disheartened, we had never seen so many bodies in our life..," says Odishas Director General, Fire Services, Sudhanshu Sarangi, on #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/NhUumiWzOy
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बालेश्वर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीड़ितों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हुए।
#WATCH | Odisha: After taking stock of the situation at Balasore train crash site, PM Modi leaves for a hospital to meet the victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/DMvcvHGIBY
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बालेश्वर ट्रेन दुर्घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया।
Odisha | Prime Minister Narendra, accompanied by Railways Minister Ashwini Vaishnaw & Union Minister Dharmendra Pradhan, takes stock of the situation at the #BalasoreTrainAccident site. pic.twitter.com/y6dNnEp4pA
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े चार बजे मीडिया को संबोधित करने वाले थे, जिसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बालेश्वर के दुर्घटनास्थल पहुंचे हैं। वहां पर उनके साथ दो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले घटना वाली जगह पर गए जहां पर एक गाड़ी का डिब्बा दूसरे गाड़ी पर चढ़ा हुआ है और दुर्घटनाग्रस्त है। इसके बाद यहां पर प्रधानमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए बालेश्वर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद बालेश्वर स्थित जिला मुख्य अस्पताल में रेल दुर्घटना के घायलों व उनके स्वजनों से मिलेंगे और फिर साढ़े चार बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the site of #BalasoreTrainAccident to take stock of the situation.#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/7kA17v1YYj
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं। यह देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है। मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है?
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ओडिशा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन हादसे के संबंध में शाम 4:30 बजे बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय परिसर में मीडिया को संबोधित करेंगे। हादसे में 261 लोगों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा कि यह इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है। मैं मृतक परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें हर संभव सहायता को करने को तैयार है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों और बालेश्वर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को मुआवजा देना चाहिए। इसके साथ ही, एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी भी स्थापित की जानी चाहिए कि हादसा क्यों हुआ।
#WATCH | "Govt must give compensation to the kin of the dead and those who were injured in #BalasoreTrainAccident. Along with that, a court of inquiry must also be established as to why the accident happened," says Former Haryana CM and Congress leader BS Hooda… pic.twitter.com/7nLN8U3TxX
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान समाप्त हो गया है और बहाली का काम चल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की संख्या 261 है।
#WATCH | Odisha | Rescue operation at the spot of #BalasoreTrainAccident has concluded and restoration work is underway. Latest visuals from the spot.
— ANI (@ANI) June 3, 2023
As per the latest information, the death toll in the accident stands at 261. pic.twitter.com/ufemKstvSu
राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा कि जिस तरह से उन्होंने लापरवाही दिखाई और सतर्कता नहीं दिखाई, उससे इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए... इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह बड़ी लापरवाही है। उन्होंने (भाजपा) रेलवे को तबाह कर दिया..."
#WATCH | RJD chief & former Railways Minister Lalu Prasad Yadav speaks on #BalasoreTrainAccident; says, "...The manner in which they showed negligence & didn't show alertness led to such a large number of casualties...There should be a high-level inquiry and action should be… pic.twitter.com/01WgROya1t
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, तीन ट्रेनों की टक्कर में मरने वालों की संख्या अब 261 हो गई है।
#WATCH | Injured of #BalasoreTrainAccident being brought to Cuttack's SCB Medical College
— ANI (@ANI) June 3, 2023
As per the latest information, the death toll stands at 261 in the collision between three trains. pic.twitter.com/r3uuCExzla
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने बालासोर के सोरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेल दुर्घटना के घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके लिए उचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
#BalasoreTrainAccident | Odisha Governor Ganeshi Lal met the injured of the train accident at Community Health Centre in Soro, Balasore and asked the doctors to ensure proper treatment for them. pic.twitter.com/XpiDU3q4ox
— ANI (@ANI) June 3, 2023
दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप के दो लोगों की मौत बालेश्वर ट्रेन हादसे में हो गई। SDPO प्रसेनजीत बनर्जी ने बताया, "दो लोगों की मृत्यु की सूचना है। इनका नाम मयुद्दिन शेख और हलिम मोल्ला है। यहां के 32 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। जिन लोगों की मृत्यु हुई है और जो लोग घायल हैं, उनके परिवार से संपर्क किया गया है। इन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को स्थिति का जायजा लेने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और फ्रंटल संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की निगरानी करने के लिए तुरंत ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है। कांग्रेस जनरल सचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, मैं ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं। इस दुख की घड़ी में हम भारत के लोगों के साथ हैं। यूरोप आपके साथ शोक मना रहा है।
I express my deepest condolences to the families of the victims of the Odisha train accident and wish a speedy recovery to the injured. The people of India are in our thoughts in this time of sorrow. Europe mourns with you: European Commission President Ursula von der Leyen… pic.twitter.com/VGF5yN2GHD
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पश्चिम बंगाल सरकार ने बालेश्वर ट्रेन हादसे में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में एक टीम नियुक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों को कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है। कर्नाटक सीएमओ ने यह जानकारी दी।
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बाहानागा बाजार स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और स्टेशनरी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन पूरी गति से चल रही थी, क्योंकि उसे स्टेशन पर रुकना नहीं था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और इसके तीन डिब्बे दूसरी लाइन (डीएन लाइन) में पहुंच गए थे। इसी दौरान, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बाहानागा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इससे ट्रेन के पिछले दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
कोरोमंडल एक्सप्रेस में लगभग 1257 आरक्षित यात्री और यशवंतपुर एक्सप्रेस में 1039 आरक्षित यात्री सवार थे।
बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर विशेष राहत आयुक्त कार्यालय में ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना, राज्य सरकार के अधिकारियों और तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों के बीच एक बैठक चल रही है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक संदेश में अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा: "इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
बालेश्वर ट्रेन हादसे में बचे लोगों में से एक युवक ने पश्चिम बंगाल पहुंचने पर कहा कि मैंने ऐसी भयानक घटना पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा, मैं बिहार से चेन्नई जा रहा था। मैंने अभी तक अपने परिवार को सूचित नहीं किया है।" वहीं, दूसरे युवक ने बताया, "मैं बिहार से चेन्नई जा रहा था। मैं S3 में था। टक्कर के बाद डिब्बा पटरी से उतर गया था। प्रबंधन ने हमें सुरक्षित रूप से बचाया और हम हावड़ा पहुंच गए।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ओडिशा में भयानक ट्रेन हादसे से मैं सबसे ज्यादा दुखी और व्यथित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं।
तुर्किये ने बालेश्वर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ-साथ लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Türkiye extends its condolences to the relatives of those who lost their lives in #BalasoreTrainAccident as well as to people and Government of India and wish a speedy recovery to the injured. pic.twitter.com/U3O1LvWbNz
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पूर्व रेलवे राज्यमंत्री और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा, "इस दिल दहला देने वाले हादसे में कई लोगों की मौत हो गई ... मैंने हमेशा आग्रह किया है कि बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बुलेट ट्रेनों के कारण इसमें अधिक निवेश किया जाता है। वंदे भारत की बात करते रहिए, लेकिन हर दिन 25 लाख लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। अगर इस दुर्घटना पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह सबसे बड़ी गलती है।"
#WATCH | #BalasoreTrainAccident | Former MoS Railways and Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "Several people died in this heart-rending accident...I have always urged that the basic infrastructure should be given priority. Due to bullet trains, more investment is made into… pic.twitter.com/LAL0qoDfEv
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बालेश्वर ट्रेन हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये बहुत भयंकर दुर्घटना घटी। इसमें करीब 300 लोगों की मृत्यु हो गई है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दें।
ओडिशा के बालेश्वर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही। यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है।" इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं ... जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होता तो हादसा नहीं होता ...मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता है, लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है। हमने कल 40 और आज 70 एंबुलेंस भेजीं। हमारे 40 डॉक्टर यहां पहुंच गए हैं और वे काम कर रहे हैं।"
#WATCH | At the site of #BalasoreTrainAccident, West Bengal CM and former Railways Minister Mamata Banerjee says, "Coromandel is one of the best express trains. I was the Railway Minister thrice. From what I saw, this is the biggest railway accident of the 21st century. Such… pic.twitter.com/aOCjfoCbvF
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन के यात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पहुंची। हादसे में अबतक 261 लोगों की मौत हुई है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन के यात्रियों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची। #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/kfK7mufdYA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था। अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को हम पांच-पांच लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे।
डॉक्टर जयंत पांडा, एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कटक ने बताया कि लोग रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। कल रात से बालासोर, भद्रक और कटक में 3000 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है, लेकिन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। हमारी तरफ से घायलों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को रूला दिया...कहा जाता है कि हम ट्रेन में कवच लगा रहे हैं, इससे सारे हादसे रुक जाएंगे। कहां है कवच? तीन ट्रेनें टकरा गईं, कहां है कवच?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालेश्वर पहुंच गई हैं। यहां शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों की टक्कर में 261 लोगों की मौत हो गई।
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंचीं, जहां तीन ट्रेनों की टक्कर में 261 लोगों की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/XtCl4O3i7i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां वे बालासोर रेल हादसे के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे। पीएमओ ने यह जानकारी दी।
रेल मंत्रालय ने ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
Ministry of Railways issues helpline numbers in the wake of #BalasoreTrainAccident in Odisha. pic.twitter.com/TAgVrZBbRh
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा कि सरकार को मरने वालों या घायलों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ानी चाहिए।
#WATCH | "This is a tragic incident that has happened ...The govt should increase the amount of compensation for those who died or are injured. A high-level investigation should be conducted into the incident," says former railway minister and Congress leader Pawan Kumar Bansal… pic.twitter.com/oSJbC2749L
— ANI (@ANI) June 3, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं। ये घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्रालय की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है। प्रधानमंत्री इस घटना की निगरानी कर रहे हैं और वह खुद घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए जाएंगे। हम मृतक के परिजनों के साथ हैं।
ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ...पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं..
"...My heartfelt condolences to the families of the victims..," tweets UK's Foreign Secretary James Cleverly tweets #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/PEFyrqniF5
— ANI (@ANI) June 3, 2023
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि ओडिशा के बालेश्वर में हुआ ट्रेन हादसा बेहद दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस त्रासदी को देखते हुए मैंने आज के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, जिसमें केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भी शामिल है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बालेश्वर ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बालेश्वर ट्रेन हादसे पर तमिलनाडु पुलिस के एसपी पी पोनराम ने कहा कि हमने दो कंट्रोल रूम खोले हैं। हमारा मकसद लोगों को सुविधा देना है। हम ओडिशा कंट्रोल रूम और रेलवे अधिकारियों के संपर्क में हैं। दुर्घटनास्थल पर घायलों के परिजनों को लेकर एक ट्रेन शाम को रवाना होगी।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी की मौत हो गई। मृतक की मां ने कहा, "मेरे बेटे की कल बालेश्वर ट्रेन हादसे में मौत हो गई। वह चेन्नई जा रहा था। मेरा बेटा 26 साल का था। उसके दो बच्चे हैं।"
West Bengal: A resident of Malda District died in #BalasoreTrainAccident
— ANI (@ANI) June 3, 2023
The mother of the deceased said, "My son died in the Balasore train accident yesterday. He was going to Chennai. My son was 26 years old, and had two children." pic.twitter.com/4Gf4Oh1eZ4
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें। जो लोग अभी भी जख्मी है उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले, इसकी भी हम कामना करते हैं।
#WATCH ओडिशा रेल दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें। जो लोग अभी भी जख्मी है उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले इसकी भी हम कामना करते हैं: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र… pic.twitter.com/e0BkBrLca8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
बालेश्वर ट्रेन हादसे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, "ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर राहत कार्यों में सहायता के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों की दो टीमों को बालेश्वर और कटक के लिए भेजा गया है।"
बालेश्वर ट्रेन हादसे हादसे में पश्चिम बंगाल के गाव गंगारामपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। एक स्थानीय ने बताया, "हमारे यहां से दो लोग नितिन राय और चंदन राय कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। हमें जब रेल दुर्घटना की खबर मिली तब हमने फोन किया, उस समय नितिन का फोन ऑन था। एक अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर बताया कि नितिन की दुर्घटनास्थल पर मृत्यु हो चुकी है। दुर्घटना के बाद से चंदन राय से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।"
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ तकनीकी वजहों से यह हादसा हुआ है। रेल विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है। रेल मंत्री यहां घटनास्थल पर सुबह से मौजूद हैं। वे इस विषय को खुद देख रहे हैं।
#WATCH कुछ तकनीकी कारण से ये घटना हुई है। रेल विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है। रेल मंत्री यहां घटनास्थल पर सुबह से मौजूद हैं, वे इस विषय को खुद देख रहे हैं: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/QCAHaXsVTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बालेश्वर में हुआ ट्रेन हादसा बेहद दुखद है। स्थानीय लोग, प्रशासन, NDRF और सेना सभी मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। पीएम मोदी यहां आएंगे और घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। वे अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी करेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी बालासोर में रेल दुर्घटनास्थल पहुंचे।#BalasoreTrainAccident https://t.co/4pc3Mi2WQ7 pic.twitter.com/lee9M2Le82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
बालेश्वर ट्रेन हादसे में पश्चिम बंगाल के बालीघाट पुरवापारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के धनगरा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की मां ने कहा, "मेरे बेटे की कल बालासोर रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था। उसकी उम्र 26 साल थी, उसके दो बच्चे थे, उनके सिर से पिता का साया उठ गया।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से फोन पर बात की और ट्रेन हादसे पर चर्चा की। उन्होंने हादसे के शिकार लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बचाव और उपचार के लिए हर तरह की सहायता देने की पेशकश की। मुख्यमंत्री पटनायक ने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। ओडिशा सीएमओ की तरफ से यह जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/iPP5SGAZFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
बालेश्वर रेल हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची।
#WATCH | A special train carrying stranded passengers from Odisha's Balasore arrives at Howrah railway station in West Bengal pic.twitter.com/qfTZBlKlyP
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब हम रेस्टोरेशन का काम शुरू कर रहे हैं। इस रूट पर कवच उपलब्ध नहीं था। उनका कहना है कि हादसे में 238 लोगों की मौत हुई है और 600 से ज्यादा घायल हुए हैं।
#WATCH | The rescue operation has been completed, now we are starting the restoration work. Kawach was not available on this route: Amitabh Sharma, Railways Spokesperson on #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/s8Q0Kb4goE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पूर्व रेल मंत्री और भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है। मुझे लगता है कि प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की होनी चाहिए ... यह राजनीति का समय नहीं है। शवों पर कोई भी राजनीति नहीं कर सकता है।"
#WATCH | Former Railway Minister & BJP leader Dinesh Trivedi speaks on #BalasoreTrainAccident; says "This is a great tragedy. Our heart really goes out to the bereaved families. I think the priority has to be to save as many lives as possible...This is not the time for politics.… pic.twitter.com/hl7IjoX2Xg
— ANI (@ANI) June 3, 2023
अमिताभ शर्मा, कार्यकारी निदेशक, सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड ने कहा कि अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है। इसके लिए काउंटर तीन स्थानों- बालासोर, सोरो और बाहानागा बाजार में स्थापित किए गए हैं। अब तक 48 ट्रेनें रद्द, 39 को डायवर्ट और 10 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
#WATCH | As of now, more than 100 people have claimed ex-gratia payments. Counters for the same have been set up at three places-Balasore, Soro and Bahanaga Bazar...As of now 48 trains cancelled, 39 diverted and 10 short-terminated: Amitabh Sharma, Executive Director, Information… pic.twitter.com/SPKIwKRvIM
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन पर बालेश्वर ट्रेन हादसे के बाद एम्बुलेंस और चिकित्सा कैंप की स्थापना की गई है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: बालासोर हादसे के बाद हावड़ा जंक्शन पर एम्बुलेंस और चिकित्सा कैंप की स्थापना की गई।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/1T75A0DLUf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
बालेश्वर के एक स्थानीय निवासी विभूति शरण ने कहा, "मैंने रक्तदान किया है। मेरे दोस्तों ने भी रक्तदान किया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हर कोई सुरक्षित अपने घर जाए।"
#WATCH | "I donated blood, my friends also donated the blood. I pray that everyone goes to their homes safely," says Vibhuti Sharan, a local pic.twitter.com/qUIEK87m6x
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे पर क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा- ओडिशा में हुए दुखद ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे। सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे में 238 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 लोग घायल हो गए हैं।
#WATCH | Odisha | Visuals from Balasore Medical College and Hospital where some of the people injured in #BalasoreTrainAccident have been admitted.
— ANI (@ANI) June 3, 2023
All the injured have been admitted to various hospitals in the state. pic.twitter.com/jx3yxT0lMt
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालेश्वर मेडिकल कालेज और अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से हालचाल पूछा और चिकित्सकों को उचित इलाज करन के निर्देश दिए। हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हुई है।
#WATCH बालासोर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। pic.twitter.com/GJIBTrX1Wl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा में बालेश्वर ट्रेन हादसे में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बालेश्वर जिला अस्पताल पहुंचने की संभावना है। वे यहां घायलों से मुलाकात कर सकती हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ट्रेन हादसा बेहद दुखद है। मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बालासोर#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/gHpQ2YODPI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडिशा के बालेश्वर जिले में कल बेंगलुरु-हावड़ा एक्प्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई, इसमें कई लोगों की मौत हुई है । जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।
एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में कहा कि यह बहुत ही दुखद हादसा है। जिन्हें हम बचा नहीं पाए, उन्हें मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करती हूं। मैं अधिकारियों से अनुरोध करूंगी कि वे सभी को बचाएं और सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करें।
#WATCH यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। जिन्हें हम बचा नहीं पाए उन्हें मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करती हूं। मैं अधिकारियों से अनुरोध करूंगी कि वे सभी को बचाएं और सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करें: NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले, पुणे#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/DViayBLwND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ओडिशा के मंत्री अतानु सब्यसाची नायक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता इलाज है। डॉक्टर तैयार हैं। सीएम ने हमें अस्पतालों में सब कुछ तैयार रखने का निर्देश दिया है। देखें, कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज के बाहर का वीडियो...
#WATCH | Outside visuals from Cuttack's SCB Medical College
— ANI (@ANI) June 3, 2023
Our priority is treatment. Doctors are ready. CM has directed us to keep everything ready in hospitals: Odisha Minister Atanu Sabyasachi Nayak#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/tL829X6okh
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे के बाद बिहार में पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किया गया है। हादसे में अबतक 238 लोगों की मौत हुई है।
#WATCH | Helpline numbers issued in the wake of #BalasoreTrainAccident displayed at Patna junction railway station in Bihar. pic.twitter.com/qhJ38cEkO4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे में घायलों की मदद के लिए लोग जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। रक्तदान करने आए एक व्यक्ति ने कहा, "लोगों की स्थिति बहुत नाजुक है, कई लोग ऐसे हैं, जिनके पैर-हाथ नहीं है। मैंने रक्तदान कर दिया, जिससे किसी की जान बच सके और वे अपने घर जा सके।"
ओडिशा ट्रेन हादसे पर ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे के बाद लोगों की सहायता के लिए कर्नाटक के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की जानें गई हैं।
#WATCH | Karnataka: Help desk set up at Yeshwanthpur railway station to assist people following #TrainMishap in Odisha's Balasore pic.twitter.com/6s19JO3GAi
— ANI (@ANI) June 3, 2023
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बालेश्वर ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ओडिशा, भारत में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और खबरें मेरा दिल तोड़ दिए हैं... इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।"
अतुल करवाल, डीजी, NDRF, दिल्ली ने कहा कि NDRF की नौ टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं।
#WATCH NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं: अतुल करवाल, DG, NDRF, दिल्ली#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/NLVLEL2PEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हुई है, जबकि 900 लोग घायल हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है।
Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने बालेश्वर रेल हादसे की समीक्षा के लिए बुलाई अहम बैठक
भारतीय सेना को घायल नागरिकों की निकासी और उपचार में सहायता के लिए तैनात किया गया है। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। टीमों को कई ठिकानों से भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचा जा सके।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना है...यह हादसा मानवीय गलती से हुआ है या तकनीकी कारण से हुआ है, इसके लिए हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया गया है।
#WATCH हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना है...यह हादसा मानवीय गलती से हुआ है या तकनीकी कारण से हुआ है इसके लिए हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया गया है: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, मुंबई#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/fKG3sgTCcJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ओडिशा में बालेश्वर ट्रेन हादसे से कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर एएनआई ने घटनास्थल का वीडियो जारी किया है। देखें वीडियो...
#WATCH | Aerial visuals from ANI’s drone camera show the extent of damage at the spot of the #BalasoreTrainAccident in Odisha. pic.twitter.com/YSflSpuF9d
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 यात्री घायल हैं। मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने यह जानकारी दी।
#WATCH | As of now, 238 people have died. Around 900 passengers injured, says Odisha Chief Secretary Pradeep Jena#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/8cqSSiTiA7
— ANI (@ANI) June 3, 2023
आंध्र प्रदेश सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि ओडिशा का ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हम रेलवे अधिकारियों से बात कर आंध्र प्रदेश के पीड़ितों का विवरण ले रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं भगवान से उन्हें मानसिक शांति देने की प्रार्थना करता हूं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिला अस्पताल पहुंचे हैं। यहां वे घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। इससे पहले, उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था।
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik reaches Balasore District Hospital #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/XzoIil6RDA
— ANI (@ANI) June 3, 2023
NCP नेता अजीत पवार ने ओडिशा रेल हादसे पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। रेलवे को इसकी जांच कर जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में शक्ति मिले।"
#WATCH | "The train accident in Odisha is heart-rending. I pray to God that may the soul of the deceased rest in peace and the bereaved families have strength in this hour of grief," says Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/NGX0jbNsxD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2023
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थिति का जायजा लिया। देखें वीडियो...
#WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin takes stock of the situation at the State Emergency Operation Centre in Chennai#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/2fZYOkJjx9
— ANI (@ANI) June 3, 2023
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। वे ओडिशा के बालेश्वर जा रहे हैं, जहां तीन ट्रेनों की टक्कर में 238 लोगों की मौत हो गई। स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम ने ओडिशा के सीएम से बात की है। मौके पर पहुंचकर आपको अपडेट करूंगा। तमिलनाडु में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित तमिल लोगों के लिए अस्पताल की सुविधा भी तैयार है।
We're going there to enquire for details. Tamil Nadu CM has spoken to Odisha CM. I will update you after reaching the spot. Hospital facilities are also ready for Tamilians in Tamil Nadu who got affected by Train accident: Tamil Nadu Min Udhayanidhi Stalin#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/ppj781skQn
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि NDRF की सात, ODRAF की पांच और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
खड़गपुर मंडल के बाहनगा के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि सात ट्रेन के मार्ग बदले गए। वहीं, दो ट्रेन की सेवा आंशिक रद्द कर दिए जाने की जानकारी यहां पूर्वतट रेलवे की तरफ शनिवार को दी गई है।
तीन जून 2023 को रद्द होने वाली ट्रेनें
- 18044 भद्रक से हावड़ा एक्सप्रेस
- तिरुपति से 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12551 बैंगलोर - कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस बैंगलोर से
- 12864 बैंगलोर - हावड़ा एक्सप्रेस बैंगलोर से
- 12253 बैंगलोर - भागलपुर अंगा एक्सप्रेस
- 08411 बालेश्वर-भुवनेश्वर स्पेशल
- 08415/08416 दोनों दिशाओं से जेनापुर-पुरी-जेनापुर
- 08439 (पुरी से पुरी-पटना स्पेशल)
02.06.2023 को बैंगलोर से 12246 बैंगलोर - हावड़ा एक्सप्रेस नराज-अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुडा के रास्ते चलेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया
- 02.06.2023 को बैंगलोर से 12503 बैंगलोर-अगरतला एक्सप्रेस विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुडा के रास्ते चलेगी।
- 02.06.2023 को बैंगलोर से 12864 बैंगलोर - हावड़ा एक्सप्रेस नराज-अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुडा के रास्ते चलेगी।
- दिनांक 02.06.2023 को वास्कोडा गामा से 18048 वास्कोडा गामा-शालीमार कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा होते हुए चलेगी।
- 02.06.2023 को सिलघाट टाउन से 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम नगांव एक्सप्रेस झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक के रास्ते चलेगी।
- 07029 अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल दिनांक 02.06.2023 को अगरतला से झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक के रास्ते चलेगी।
- 02.06.2023 को तिरुचिरापल्ली से 12664 तिरुचिरापल्ली-एचडब्ल्यूएच हावड़ा एक्सप्रेस विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुडा के रास्ते चलेगी।
आंशिक रद्दीकरण
दिनांक 02.06.2023 को सिकंदराबाद से 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा एक्सप्रेस कटक तक चलेगी और कटक से हावड़ा तक रद्द रहेगी।
ट्रेन का नवीनीकरण
03.06.2023 को हैदराबाद से चलने वाली 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को 3 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुताबिक, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 238 लोगों की मौत हुई है। लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
#BalasoreTrainAccident | As per the information received till now, there are 238 casualties. Around 650 injured passengers have been taken to the Hospitals of Gopalpur, Khantapara, Balasore, Bhadrak and Soro: South Eastern Railway pic.twitter.com/L1FClXmEuE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई। यह टक्कर शुक्रवार की शाम हुई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख व अन्य घायलों को 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है।
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले गए रूट; देखें सूची
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया।
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik takes stock of the situation at the accident site in Balasore #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/PajWdqzkP4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तीन ट्रेनों की टक्कर में 233 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए। वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik arrives at the accident spot in #Balasore where a collision between three trains left 233 dead & around 900 injured. pic.twitter.com/yW5FqhkhA3
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में तीन ट्रेनों के बीच टक्कर होने से 233 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में खोज और बचाव अभियान में सक्रिय रूप से लगे एनडीआरएफ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw thanks NDRF officials who are actively engaged in the search and rescue operation in #Balasore#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/AcQvmexrr8
— ANI (@ANI) June 3, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की, जिसमें 233 लोगों की जान चली गई और 900 घायल हो गए।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालेश्वर में कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। शुक्रवार रात से रेलवे की टीम, NDRF, OSDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था। जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।
#WATCH | Our focus is on rescue and relief operations. Restoration will begin after clearance from district administration. A detailed high-level inquiry will be conducted and the rail safety commissioner will also do an independent inquiry: Railways Minister Ashwini Vaishnaw… pic.twitter.com/yfCecv0FxB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार की सुबह ओडिशा के बालेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी छह टीमें कल रात से यहां काम कर रही हैं। हमारा डॉग स्क्वायड और मेडिकल टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है।
#WATCH | "Our 6 teams are working here since last night. Our dog squad, and medical team are also engaged in the rescue operation," says Jacob Kispotta, Senior Commandant, NDRF#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/Sjuep3ZLeq
— ANI (@ANI) June 3, 2023
डीएमके ने बताया कि सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस के नेताओं की आज शाम होने वाली जनसभा को किसी और तारीख के लिए टाल दिया गया है। तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी
तमिलनाडु में DMK ने घोषणा की है कि पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की जन्म शताब्दी के लिए आज राज्य में निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के शोक में कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। केवल सीएम एमके स्टालिन कलैगनार प्रतिमा और कलैगनार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, बाकी सभी सार्वजनिक बैठकें और कार्यक्रम रद्द हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालेश्वर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। यहां कल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी, जिसमें 233 लोगों की जान चली गई थी और लगभग 900 लोग घायल हो गए थे।
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw reaches accident spot in #Balasore where three trains collided yesterday claiming the lives of 233 people and injuring around 900#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/sevsPnEd1r
— ANI (@ANI) June 3, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए। उनके कुछ घंटों में घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।
ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मौके पर मौजूद एक स्थानीय ने बताया कि हम यहां से 200 मीटर दूर मार्केट में थे। दुर्घटना की आवाज आई तो हम यहां पहुंचे। लोगों को अंदर से निकाला।
#WATCH हम यहां से 200 मीटर दूर मार्केट में थे, दुर्घटना की आवाज आई तो हम यहां पहुंचे। लोगों को अंदर से निकाला: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मौके पर मौजूद एक स्थानीय pic.twitter.com/asODZ1hRCc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर में कर्नल एस.के दत्ता ने बताया कि कल रात से हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी है। कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक थोड़ी देर में भुवनेश्वर से बालेश्वर रवाना होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस -बंगलौर हावड़ा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पहले बाहनगा के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी। इसके बाद इसी लाइन से आ रही बंगलौर-हावड़ा एक्सप्रेस ने कोरोमंडल को धक्का दे दिया, जिससे 17 कोच पटरी से उतर गए।

ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रक्तदान करने के लिए लोगों की कतार लगी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 लोग घायल हैं।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अब तक लगभग 900 यात्री घायल हुए हैं, जिनका बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 233 शव बरामद किए जा चुके हैं। तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। NDRF, ODRAF और फायर सर्विस अभी भी बोगी को काटने और जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे है।
#WATCH | Train accident took in Odisha, Balasore | "So far around 900 passengers have been injured & are being treated in various hospitals in Balasore, Mayurbhanj, Bhadrak, Jajpur & Cuttack districts. So far, 233 dead bodies have been recovered. The search & rescue operation is… pic.twitter.com/3kbuGEekrC
— ANI (@ANI) June 3, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं। भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए भाजपा ने आज देश भर में अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद, रेल मंत्रालय इस हादसे की जांच के आदेश दिए। बता दें कि रेल मंत्री खुद आज घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया है। इस बड़े रेल दुर्घटना में अब तक 233 लोगों की मौत हुई है और 900 से अधिक घायल हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हादसे में घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, इमरजेंसी, आईसीयू और ओटी बेड की व्यवस्था के साथ ही सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को हादसे में घायल लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि बालेश्वर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य अभी तक जारी।
ओडिशा के बालेश्वर जिले से दुर्घटनास्थल की सुबह की तस्वीर आई सामने। राहत बचाव कार्य अभी तक जारी। ट्रेन हादसे में 207 लोगों की मौत हो गई और 900 घायल हो गए।
#WATCH | Morning visuals from the spot where the horrific train accident took place in Odishas Balasore district, killing 207 people and injuring 900 pic.twitter.com/yhTAENTNzJ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालासोर के फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे, जहां ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों में से कुछ को भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Odisha: West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar reaches Fakir Mohan Medical College & Hospital in Balasore where some of the victims of train accident have been admitted pic.twitter.com/UmE9Wzziw0
— ANI (@ANI) June 2, 2023
बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर TMC सांसद डोला सेन ने कहा कि, हम वास्तव में हैरान हैं। हमारी मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) कल यहां आ सकती हैं। उन्होंने खड़गपुर से हमारे अधिकारियों, डॉक्टर और ट्रॉमा एंबुलेंस को भेजा है।
#WATCH | Balasore, Odisha:..we are really shocked...Our CM (Mamata Banerjee) might come here tomorrow ...she has sent our officials... doctors, and trauma ambulance from Kharagpur...": TMC MP Dola Sen on the train tragedy pic.twitter.com/8mKwSdPSdl
— ANI (@ANI) June 2, 2023
बालेश्वर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि बालेश्वर में हुई दुखद रेल दुर्घटना के मद्देनजर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है और इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।
Odisha Train Accident: दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। भीषण ट्रेन दुर्घटना में अब तक 207 लोगों की मौत हो गई और 900 घायल हो गए।
#WATCH | Latest visuals from the spot where the horrific train accident took place in Odishas Balasore district, killing 207 people and injuring 900
— ANI (@ANI) June 2, 2023
Rescue operations underway pic.twitter.com/wzNzqUc4gp
कटक के डीसीपी ने कहा कि चूंकि कटक में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। कटक की पूरी टीम तैयार है। हमने सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि यहां आने वाले घायलों को बिना किसी परेशानी के प्रवेश मिल सके।
#WATCH | Train accident in Odishas Balasore | Injured passengers being shifted to SCB hospital in Cuttack pic.twitter.com/Ps863SyOJ6
— ANI (@ANI) June 2, 2023
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 207 और घायलों की संख्या 900 होने की पुष्टि की है।
बालासोर में ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, हम दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे, हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।
#WATCH | Kolkata: "We will visit the accident spot, we stand by the victims...will provide all the help possible...": Sukanta Majumdar, West Bengal BJP chief on train accident in Odishas Balasore pic.twitter.com/MwDehDp2ib
— ANI (@ANI) June 2, 2023
अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) ने ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
US State Departments Bureau of South and Central Asian Affairs (SCA) condoles train accident in Odishas Balasore pic.twitter.com/ghvKozit2B
— ANI (@ANI) June 2, 2023
ओडिशा फायर सर्विसेज के DG सुधांशु सारंगी ने बताया कि, 14 टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। टीमों द्वारा करीब 400 लोगों को बचाया गया है और करीब 120 शवों को निकाला गया है और यह संख्या और भी ऊपर जा सकता है।
बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, भुवनेश्वर में प्रशासन को सूचित किया गया है कि, सभी बीएसकेवाई सूचीबद्ध निजी अस्पताल दुर्घटनास्थल से मरीजों को लेने के लिए बिस्तर तैयार रखें।
बचाव कार्य में 115 एंबुलेंस लगाए गए हैं। आस-पास के जिलों से हल्के स्ट्रेचर मंगवाए गए हैं।
चूंकि हादसे के बाद उस रूट में पड़ने वाले जिलों में अन्य ट्रेनों को रोका जाएगा, ऐसे में विकास आयुक्त, उड़ीसा ने संबंधित कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित रहें। उन्हें कहा गया है कि जिन जगहों पर ऐसी ट्रेनें रुकी हों, वहां पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा, भोजन आदि सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी और जोलारपेट्टई स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
सेंट्रल हेल्पडेस्क एट कमर्शियल कंट्रोल: 044-25354771, 044-25330952 और 044-25330953
मोबाइल नंबर: 9003061974
चेन्नई सेंट्रल स्टेशन: 044-25354148 और 044-25330714
काटपाडी स्टेशन: 9498651927
जोलारपेट स्टेशन: 7708061811
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
ओडिशा के बालासोर मे हुई रेल दुर्घटना का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 2, 2023
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहन संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है की सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 350 से ज्यादा घायल हुए हैं।
Odisha train accident: 70 people dead, over 350 injured, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का एलान किया।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the train mishap in Odisha. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2023
बालेश्वर में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण करीब 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि यह ट्रेनें खड़गपुर-भद्रक सेक्शन से होकर नहीं आ सकती हैं। अन्य 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
- 12837 पुरी एक्सप्रेस
- 12863 जसवंतपुर एक्सप्रेस,
- 02837 संतनतागाछी-पुरी स्पेशल
- 20831 शालीमार-संबलपुर
- 12839 चेन्नई मेल
इसी तरह 22807 बीसीके ट्रेन को डायवर्ट कर टाटा की तरफ रवाना किया गया। 22873 पीकेयू को डायवर्ट कर टाटा से छोड़ा गया है। 18409 नं. यूएलबी ट्रेन रूट में बदलाव टाटा की ओर से किया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि भद्रक जाने वाली 15929 आरएनटीएल ट्रेन को वापस भद्रक लाया गया है।
एनडीआरएफ के 6 टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा 240 से अधिक कर्मियों की भी तैनाती हुई है। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम ओडिशा के बालेश्वर जिले में ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना स्थल पर है, जबकि पांच अन्य को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन छह टीमों की अनुमानित संख्या 240 कर्मियों से अधिक है। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार यादव ने बताया कि टीमें स्ट्रेचर, गैस कटर, लिफ्टिंग पैड, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य उपकरण और खोजी कुत्तों से लैस हैं।
कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को ओडिशा में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि लोगों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए 75 डॉक्टरों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों के इलाज के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। जहां विभिन्न जिलों के 50 डॉक्टर मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, एससीबी से 25 सदस्यीय मेडिकल टीम को रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह पता चलने के बाद कि भुवनेश्वर और कटक में ऐसे गंभीर मरीज आ रहे हैं, विभिन्न निजी अस्पतालों को तैयार रखा गया था।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अपने ओडिशा समकक्ष नवीन पटनायक से बात की और एलान किया कि वह ट्रेन में तमिलों के बचाव के समन्वय के लिए चार सदस्यीय पैनल की प्रतिनियुक्ति कर रहे हैं।
Odisha train accident | Injured victims of the train accident brought to a hospital in Balasore. (Outside visuals) pic.twitter.com/3lvI8Bgyad
— ANI (@ANI) June 2, 2023
#WATCH | Balasore, Odisha: A passenger who was in one of the derailed trains tells about the moment when the horrific train accident took place leaving hundreds injured so far. pic.twitter.com/z9MWc0T5mA
— ANI (@ANI) June 2, 2023
मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस की जोरदार भिड़ंत, 350 से अधिक घायल#CoromandelExpressTrain #Odisha #Bhubanehwar #OdishaTrainAccident #ExpressTrain pic.twitter.com/0nnHYyDZce
— Dainik Jagran (@JagranNews) June 2, 2023
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष में दुर्घटना की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा की। pic.twitter.com/tQyELzuQeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
बालासोर, उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना का दुखद समाचार मिला।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 2, 2023
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि राहत कार्यों में पूर्ण सहयोग करें।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए एक टीम भेजी है। साथ ही वो मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की लगातार निगरानी कर रही हैं।
Shocked to know that the Shalimar- Coromondel express, carrying passengers from West Bengal, collided with a goods train near Balasore today evening and some of our outbound people have been seriously affected/ injured. We are coordinating with Odisha government and South…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 2, 2023
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से बचाव कार्य में मदद करने की अपील की।
Anguished by the tragic news of the accident involving the Coromandel Express, in Balasore, Odisha.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 2, 2023
My heart goes out to the bereaved families. Wishing for the speedy recovery of those injured.
I urge Congress workers & leaders to extend all support needed for rescue efforts.
Rushing to the site in Odisha. My prayers for the speedy recovery of the injured and condolences to the bereaved families.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023
Rescue teams mobilised from Bhubaneswar and Kolkata. NDRF, State govt. teams and Airforce also mobilised.
Will take all hands required for the rescue ops.
बता दें कि दुर्घटना स्थल पर मदद के लिए 65 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं और 35 एम्बुलेंस को भेजा जा रहा है। 30 बस भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नियोजित किया गया है। 3 एनडीआरएफ टीम, 4 ODRAF टीम, 20 दमकल वाहिनी टीम को लगाया गया है। यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त ने दी है।
केंद्र सरकार ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
Ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate train accident in Odisha;
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023
₹10 Lakh in case of death,
₹2 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.
बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार यात्रियों में से एक गोबिंद मोंडल ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं। मुझे लगा कि हम मर जाएंगे। मैं उन कुछ यात्रियों में से था, जो टूटी हुई खिड़की से कोच से बाहर निकलने में कामयाब रहे। प्राथमिक उपचार के लिए हमें डिस्पेंसरी ले जाया गया।
उन्होंने आगे बताया कि हम खतरे से बाहर हैं, लेकिन मैंने कुछ घायल लोगों को देखा। उनमें से एक को सीने में दर्द की शिकायत थी।
Odisha train accident | I have just reviewed the situation about this truly tragic railway accident. I will be visiting the spot tomorrow morning: Odisha CM Naveen Patnaik pic.twitter.com/ig5fHOXsKH
— ANI (@ANI) June 2, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Deeply anguished to know about the loss of lives in an unfortunate rail accident in Balasore, Odisha. My heart goes out to the bereaved families. I pray for the success of rescue operations and quick recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 2, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर दुख जताया।
The train accident at Balasore in Odisha is deeply agonizing. The NDRF team has already reached the accident site, and other teams are also rushing to join the rescue operation. My condolences to the bereaved families and praying for the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2023

ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। इस हादसे में 50 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि लगभग 50 एंबुलेंसों ने सूचना दी है, लेकिन घायलों की संख्या बहुत अधिक दिखाई देती है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा रेल हादसे पर दुख जताया है।
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023