Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के घायलों के लिए लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ, रक्तदान की लगी लंबी कतारें

    Odisha Train Accident ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बीच कल हुई भीषण घटना के बाद बालेश्वर जिले में लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 03 Jun 2023 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के घायलों के लिए लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ (फोटो ट्विटर)

    बालेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बीच कल हुई भीषण घटना के बाद बालेश्वर जिले में रक्तदान करने वाले लोग भी आगे आ रहे हैं। बता दें कि रक्तदान करने वालों लोगों की अस्पताल में लंबी कतारें लगी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबतक 238 लोगों की हुई मौत

    अधिकारियों के मुताबिक, बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 लोग घायल हैं।

    तीन ट्रेनों के बीच हुई थी भीषण टक्कर

    बताते चलें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल हैं। घायलों को बालेश्वर मेडिकल कालेज अस्पताल समेत आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख

    गौरतलब है कि राहत कार्य में रेलवे सहित स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा राहत दल (ओडीआरएफ) की टीमें जुटी हुई हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत शीर्ष नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और अन्य घायलों को 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है।