Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले गए रूट; देखें सूची

    ओडिशा के बालेश्वर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के बाद कई ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ा है। कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। File Photo

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल।

    नई दिल्ली, पीटीआई। ओडिशा के बालेश्वर में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन के रास्ते भी डायवर्ट किया गया।

    आज रद रहेंगी ये ट्रेनें

    ट्रेन संख्या  ट्रेन का नाम
    12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
    12073  हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस (तीन जून)
    12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (तीन जून)
    12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (तीन जून)
    12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस (तीन जून)
    12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस (तीन जून)
    12892 पुरी-बंगिरीपोसी (तीन जून)
    12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस (तीन जून)
    02838 पुरी-संतरागाछी (तीन जून)
    12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
    टाटानगर के रास्ते कई ट्रेनों का डायवर्जन
    22807 सांतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस
    22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
    18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
    22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस
    12802  नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

    दो जून को रद हुईं ट्रेनें

     ट्रेन संख्या    ट्रेन का नाम
    12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    12839 हावड़ा-चेन्नई मेल
    12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस
    02837  संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस
    22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस
    12509 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी

    इसके साथ ही 18478 ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस टाटा-केंदुझारगढ़ होकर चलेगी। वहीं, 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस जाखपुरा-जरोली होकर चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंशिक रूप से रद ट्रेन

    साथ ही, 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल जालेश्वर से 03.06.2023 को जलेश्वर के बजाय भद्रक से खुलेगी

    इससे पहले, जानकारी मिली थी कि बालेश्वर में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण करीब छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि यह ट्रेनें खड़गपुर-भद्रक सेक्शन से होकर नहीं आ सकती हैं। अन्य 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 12837 पुरी एक्सप्रेस, 12863 जसवंतपुर एक्सप्रेस, संतनतागाछी-पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द कर दिया गया है।

    इसी तरह 22807 नं. बीसीके ट्रेन को डायवर्ट कर टाटा की तरफ रवाना किया गया। 22873 नं. पीकेयू को डायवर्ट कर टाटा से छोड़ा गया है। 18409 नं. यूएलबी ट्रेन रूट में बदलाव टाटा की ओर से किया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि भद्रक जाने वाली 15929 आरएनटीएल ट्रेन को वापस भद्रक लाया गया है।

    ओडिशा में हुआ बड़ा रेल हादसा

    बता दें कि ओडिशा के बालेश्वर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।