Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC 2021 Topper: अंकिता अग्रवाल (AIR 2) हैं डीयू से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट, नई दिल्ली स्थित कोचिंग से की तैयारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 07:03 PM (IST)

    UPSC 2021 Topper Akita Agarwal (AIR 2) दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएट और कोलकाता की रहने वाली अंकिता अग्रवाल ने संघ लोक सेवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीएससी 2021 टॉपर अंकिता अग्रवाल ने डीयू से पढ़ाई की।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC 2021 Topper Akita Agarwal (AIR 2): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी द्वारा सीएसई 2021 के अंतिम नतीजे आज, 30 मई 2022 को घोषित किए गए और इसके अंतर्गत आयोग ने परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की वरीयता के अनुसार सूची भी जारी की। इस सूची में पहला स्थान श्रुति शर्मा को मिला तो वहीं इसके बाद अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान (ऑल इंडिया रैंक AIR 2) प्राप्त हुआ। यूपीएससी सीएसई 2021 में अंकिता अग्रवाल का रोल नंबर 0611497 था। इसके बाद तीसरे स्थान पर भी महिला उम्मीदवार गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC 2021 Topper: अंकिता अग्रवाल (AIR 2) हैं डीयू से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट

    सिविल सेवा परीक्षा 2021 की वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएट हैं। इसके साथ ही, अंकिता अग्रवाल ने दिल्ली में ही रहकर तैयारी की। अंकिता ने नई दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में स्थित और विख्यात कोचिंग संस्थान से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी।

    यह भी पढ़ें - UPSC 2021 Topper: श्रुति शर्मा (AIR 1) को पहले स्थान की नहीं थी उम्मीद, सेंट स्टीफेंस और JNU से की पढ़ाई, जामिया कोचिंग से की तैयारी

    यह भी पढ़ें - UPSC 2021 Topper: गामिनी सिंगला (AIR 3) सफलता का श्रेय देती हैं पिता को, रोजाना 9-10 घंटे की पढ़ाई

    यह भी पढ़ें - UPSC 2021 Topper: पुरुष उम्मीदवारों में अव्वल ऐश्वर्य वर्मा (AIR 4) का था चौथा प्रयास, ये थी तैयारी की रणनीति

    वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में मिली थी 236वीं रैंक

    यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं। अंकिता अग्रवाल ने वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी। उन्हें यूपीएससी सीएसई 2019 में 236वीं रैंक प्राप्त हुई थी।

    यह भी पढ़ें - UPSC 2021 Toppers List: सिविल सेवा परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर महिला उम्मीदवार, देखें टॉपर लिस्ट

    यह भी पढ़ें - UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित, पीएम मोदी ने दी बधाई, श्रुति शर्मा ने किया टॉप