Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC 2021 Topper: पुरुष उम्मीदवारों में अव्वल ऐश्वर्य वर्मा (AIR 4) का था चौथा प्रयास, ये थी तैयारी की रणनीति

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 09:15 AM (IST)

    UPSC 2021 Topper Aishwarya Verma (AIR 4) यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चौथा स्थान प्राप्त ऐश्वर्य वर्मा पुरुष उम्मीदवारों में पहले स्थान पर है। उन्होंने अपनी तैयारी में हर दिन 10 टॉपिक करने की रणनीति बनाई और इसके लिए पढ़ाई के घंटों पर ध्यान नहीं दिया।

    Hero Image
    यूपीएससी 2021 मेल टॉपर ऐश्वर्य वर्मा ने सोशल मीडिया से रखी दूरी।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC 2021 Topper: Aishwarya Verma (AIR 4): सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार, 30 मई 2022 को कर दी गई। सीएसई 2021 में प्रदर्शन के आधार पर आयोग ने कुल 685 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनशंसा करते हुए इन उम्मीदवारों की वरीयता के अनुसार सूची जारी की। इस सूची में चौथा स्थान (ऑल इंडिया रैंक-AIR 4) ऐश्वर्य वर्मा (रोल नंबर 5401266) को मिला। ऐश्वर्य पुरुष उम्मीदवारों पहले स्थान पर हैं, जबकि उनसे पहले के तीनों स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने सफलता दर्ज की है – पहला स्थान AIR 1 श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237), दूसरा स्थान AIR 2 अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) और तीसरा स्थान AIR 3 गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - UPSC 2021 Topper: श्रुति शर्मा (AIR 1) को पहले स्थान की नहीं थी उम्मीद, सेंट स्टीफेंस और JNU से की पढ़ाई

    UPSC 2021 Topper: पुरुष उम्मीदवारों में अव्वल ऐश्वर्य वर्मा (AIR 4) का था चौथा प्रयास

    सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चौथा और पुरुष उम्मीदवारों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले ऐश्वर्य वर्मा का यह चौथा प्रयास था। पहले प्रयास में प्रिलिम्स भी क्लियर नहीं तो दूसरे और तीसरे प्रयास में मेंस क्लियर नहीं कर सके थे। लगातार तीन तीन प्रयासों में असफल रहने के बाद भी ऐश्वर्य ने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में मेल टॉपर बन गए।

    यह भी पढ़ें - UPSC 2021 Topper: अंकिता अग्रवाल (AIR 2) हैं डीयू से ईकनॉमिक्स ग्रेजुएट, नई दिल्ली स्थित कोचिंग से की तैयारी

    UPSC 2021 Topper: ऐश्वर्य वर्मा की ये थी तैयारी की रणनीति

    ऐश्वर्य वर्मा उत्तर प्रदेश पीलीभीत के रहने वाले हैं और उन्होंने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित होली चाइल्ड स्कूल से पूरी की। इसके बाद ऐश्वर्य ने पंतनगर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिये कोचिंग ज्वाइन किया। हालांकि, एक साल बाद ही वे बरेली चले गए और फिर सेल्फ स्टडी का सहारा लिया। अपनी तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी रखी। दिन भर में 10 टॉपिक को कवर करने की रणनीति बनाई और इसके लिए उन्होंने पढ़ाई के घंटो पर ध्यान नहीं रखा।