Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Results 2019: 12वीं में टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, 10वीं में एक लड़की टॉप तीन में

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2019 06:45 PM (IST)

    UP Board Result 2019 आज यानि शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। 10वीं में 70 और 12वीं में 80 फीसद छात्र हुए पास

    UP Board Results 2019: 12वीं में टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, 10वीं में एक लड़की टॉप तीन में

    नोएडा, जेएनएन। UP Board Result 2019. इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। सालभर की मेहनत का फल अब सबके सामने है। यूपी बोर्ड में इस बार 51 लाख 54 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10वीं में 80 फीसद छात्रों को सफलता हाथ लगी है, जबकि 12वीं में 70 फीसद छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट से पहले ही बच्चे तो बच्चे उनके माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों की निगाहें भी आज के दिनभर बोर्ड परीक्षा नतीजों पर लगी रहीं।  फिर चाहे आप 10वीं में हों या 12वीं में आज हर छात्र और उसके माता-पिता के पेट में तितलियां उड़ना लाजमी है। ताजा अपडेट के लिए इस खबर को रिफ्रेश करते रहें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक UP board class 10th result 2019 (10वीं के लिए) और UP board class 12th result 2019  पर जाएं 

    UP Board Result 2019 Live Updates:

    02:08 बजे - पूर्वांचल में लड़कियों ने मारी बाजी

    हाईस्‍कूल में मारी बाजी
    1- हाईस्कूल में इशा यादव ने 570/600 अंक के साथ टॉप टेन में छठवां स्‍थान हासिल किया है। वह एसके इंटर कालेज,चचईपार, मखमेलपुर मऊ की छात्रा हैं।
    2- हाई स्कूल में हर्षिता सिंह में 570/600 अंक के साथ टॉप टेन में छठवां स्‍थान हासिल किया है। वह एसके इंटर कालेज,चचईपार, मखमेलपुर मऊ की छात्रा हैं।

    इंटरमीडिएट में मारी बाजी
    1- पांचवें स्‍थान पर इंटरमीडिएट में श्‍वेता सिंह ने 469/500 के साथ अपना स्‍थान बनाया है, वह एसएस इंटर कालेज, काझा, मऊ की छात्रा हैं।
    2- सातवें स्‍थान पर इंटरमीडिएट में स्‍वाती सिंह ने 466/500 के साथ अपना स्‍थान बनाया है, वह लूर्दस कान्‍वेंट गर्ल्‍स इंटर कालेज टीएस, गाजीपुर की छात्रा हैं।
    3- आठवें स्‍थान पर इंटरमीडिएट में आकांक्षा सिंह ने 464 /500 के साथ अपना स्‍थान बनाया है, वह एसवीएम इंटर कालेज, लालगंज आजमगढ की छात्रा हैं।

    टॉपर से जानिए उसकी सफलता का राज और उसकी अपनी कहानी खुद की जुबानी

    01:38 बजे - इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर को कुल 97.80 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय को 95.20 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला को 94.80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

    01:35 बजे - हाईस्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद बाराबंकी के शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद बाराबंकी के ही तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

    टॉपर गौतम रघुवंशी बनना चाहते हैं इंजीनियर... देखें पहला Video इंटरव्यू

    01:31 बजे - 12वीं कक्षा में टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, टॉप फाइव में सिर्फ एक लड़का, जबकि पांच लड़कियां हैं।

    01:28 बजे - 12वीं कक्षा में टॉप 10 में 10 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं।

    01:22 बजे - 12वीं कक्षा में टॉप 10 में 14 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।

    01:06 बजे - 10वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं।

    01:04 बजे - 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी

    यह भी पढ़ें: 10वीं पास करने के बाद रुचि जानकर ही विषय चुनें छात्र                            

    01:02 बजे - 10वीं कक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावास्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई।

    01:01 बजे - 10वीं कक्षा में बाराबंकी के 3 छात्र टॉप 10 में हैं। मऊ के भी दो छात्र टॉप 10 में हैं।

    यह भी पढ़ें: 10वीं के बाद राह होगी आसान, ये कोर्स दिलाएंगे नौकरियां  

    12:59 बजे - 10वीं कक्षा के टॉप 10 में कुल 21 छात्र हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 6 छात्र कानपुर से। बता दें कि टॉपर गौतम रघुवंशी भी कानपुर के ही हैं।

    12:53 बजे - हाईस्कूल में टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले।

    12:52 बजे - दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: नंबर जिंदगी नहीं, परिणाम पर मनाएं जश्न

    12:51 बजे - इंटर का रिजल्ट इस बार पिछले बार के मुकाबले 1.28 प्रतिशत कम रहा।

    12:48 बजे -हाईस्कूल का रिजल्ट इस बार पिछली बार से 19.02 प्रतिशत अधिक रहा।

    12:46 बजे - बागपत की तनु तोमर ने इंटर में किया टॉप

    12:45 बजे - कानपुर के गौतम रघुवंशी ने हाईस्कूल में किया टॉप

    12:43 बजे - कानपुर के गौतम रघुवंशी 10वीं और बागपत की तनु तोमर 12वीं में टॉपर

    12:32 बजे - परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 70 और 10वीं में 80 फीसद छात्र हुए पास।

    12:31 बजे - आपके बच्चों का रिजल्ट चाहे जैसा भी आए। भले ही वो फेल हों या पास, माता-पिता होने के नाते बच्चों पर अपनी इच्छा न थोपें। जानें क्या कहतें हैं काउंसलर

    12:23 बजे- यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने या स्लो होने पर यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट
    - मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 अथवा UP12 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। उदाहरण UP12 123456
    - अब इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें।
    - आपका रिज़ल्ट मोबाइल पर बिना इंटरनेट के आ जाएगा।

    12.10 बजे- प्रेस कान्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) रिजल्ट घोषित करेगा।

    12.00 बजे-  परिणाम घोषित होने से पहले सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। ट्वीटर पर लगातार बच्चों को शुभकामनाएं दी जा रही है।
    11.59 बजे- फोन पर कैसे करें चेक करे परिणाम

    Step 1: अपने फोन में एक ब्राउज़र खोलें
    Step 2:
    पता बार में आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in टाइप करें
    Step 3:
    होमपेज पर हाईस्कूल परिणाम 2019 या इंटरमीडिएट परिणाम 2019 पर क्लिक करें
    Step 4:
    रोल नंबर और जन्म तिथि का भरकर सबमिट करें
    Step 5:
    पृष्ठ लोड होने की प्रतीक्षा करें, परिणाम दिखाई देगा

    11.55 बजे- बेसबरी से छात्र कर रहे है रिजल्ट का इंतजार
    11.50 बजे - परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। यदि छात्र एक विषय या दो में फेल हो जाता है तो बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करेगा।
    11.40 बजे - इस साल कुल 6 लाख 52 हजार विद्यार्थी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए थे। इनमें से 403 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। दरअसल, फिजिक्स की परीक्षा के दौरान मुजफ्फरनगर में 17 लोगों और 14 निरीक्षकों को गिरफ्तार भी किया गया था।

    11.21 बजे - सहायता कक्ष के लिए यहां करें संपर्क
    प्रयागराज में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0532-2423265 ईमेल roallahabad@gmail.com
    मेरठ में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0121-2660742 ईमेल romeerut@gmail.com
    बरेली में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0581-2576494 ईमेल robareilly@gmail.com 
    वाराणसी में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0542-2509990 ईमेल rovaranasi@gmail.com 
    गोरखपुर में सहायता कक्ष के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0551-2205271 ईमेल rogorakhpur@gmail.com 
    मुख्यालय प्रयागराज में सहायता कक्ष के लिए यहां करें संपर्क - फोन नंबर 0532-2623182 ईमेल upmsp@rediffmail.com

    11.08 बजे - परीक्षार्थी अपने क्षेत्रीय कार्यालय के ई-मेल व टेलीफोन पर वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा से संबंधित समस्याएं मसलन अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्म तारीख संशोधन, विषय संशोधन का पूरा विवरण सुबह दस से शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराकर उसका निस्तारण करा लें।

    10.55 बजे - परिषद मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में यह सहायता कक्ष 28 अप्रैल से कार्य शुरू करेंगे और 29 मई तक समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

    10.35 बजे - UP Board ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम के पहले ही परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों को सहूलियत देने की पहल की है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल का गठन किया है। यह सहायता कक्ष परीक्षार्थियों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करेंगे।

    10.15 बजे - आपने या आपके किसी करीबी ने भी UP Board Exam दिया है तो Result कैसे जानें, विस्तारपूर्वक यहां समझें

    9.51 बजे - नंबर जिंदगी नहीं, परिणाम पर मनाएं जश्न. यहां पढ़ें कैसे...

    9.21 बजे - 10वीं के बाद राह होगी आसान, ये कोर्स दिलाएंगे नौकरियां. यहां क्लिक करके जानें

    9.11 बजे - यूपी बोर्ड में एग्जाम में टॉप आने वाले छात्रों से भी इंटरव्यू करेंगे और जानेंगे उनकी इस शानदार सफलता का राज़! जुड़े रहें हमारे साथ

    8.59 बजे - 12वीं में इस बार कम नंबर भी आएं तो बिल्कुल न हों निराश, यहां जानें और कौन-कौन सी हैं राहें

    8.50 बजे - यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय पर प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय व बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव दोपहर 12.30 बजे परिणाम घोषित करेंगे।

    8.09 बजे - छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट up10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं।

    8.01 बजे - 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट up12.jagranjosh.com पर देख सकते हैं।

    7.51 बजे - छात्र और अभिभावक https://upmsp.edu.in पर जाकर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

    7.40 बजे - इस साल यूपी बोर्ड में 51 लाख 54 हजार से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है।

    7.30 बजे - शनिवार दोपहर 12.30 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा।

    UP Board Result 2019 इस तरह चेक करे अपना परिणाम 

    • UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक UP board class 10th result 2019 (10वीं के लिए) और UP board class 12th result 2019  पर जाएं 
    • असके बाद अपने रोल नंबर और बाकी सभी जनाकारी डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
    • इतने करने के बाद ही आपकी यूपी बार्ड रिजल्ट दिखने लगेगा
    • अपने रिजल्ट में लिखी सभी जानकारियां आप सहीं से जांच लें
    • आप अपने रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते है