Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2019 : स्कूल की यूजर आइडी व पासवर्ड से निकालें रिजल्ट

    By Ashu SinghEdited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2019 10:40 AM (IST)

    यूपी बोर्ड परिषद की यूजर आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके स्कूल अपना रिजल्ट दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद यूपी बोर्ड की हिंदी वेबसाइट से निकाल सकते हैं।

    UP Board Result 2019 : स्कूल की यूजर आइडी व पासवर्ड से निकालें रिजल्ट

    मेरठ,जेएनएन। यूपी बोर्ड 2019 का रिजल्ट शनिवार 27 अप्रैल को जारी हो रहा है। स्कूल अपना रिजल्ट दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद यूपी बोर्ड की हिंदी वेबसाइट से निकाल सकते हैं। स्कूल को परिषद की यूजर आइडी और पासवर्ड से अपना रिजल्ट निकालना है। उसी यूजर आइडी व पासवर्ड का इस्तेमाल करें जिससे स्कूलों का अग्रिम पंजीकरण और बोर्ड परीक्षा के आवेदन कराए जाते हैं।
    इन वेबसाइड पर जाकर देखें रिजल्ट
    एनआइसी की वेबसाइट के साथ ही स्कूलों का रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in व www.upresults.nic.in पर जारी की जाएगी। वहीं,स्कूलों को रिजल्ट एनआइसी और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रदान किया जाएगा। एनआइसी की ओर से पूरे जिले का रिजल्ट जिविनि कार्यालय को सीडी में मुहैया कराया जाएगा,जिससे जिविनि कार्यालय से भी स्कूलों को रिजल्ट भेजा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड लाइव अपडेट्स के लिए यहां चेक करें

    ई-मेल के जरिए भी 
    जिविनि कार्यालय की ओर से स्कूल वार रिजल्ट ई-मेल के जरिए भी भेजा जा सकता है। एनआइसी में भी रिजल्ट लेने पहुंचने वाले स्कूलों को स्कूल के लेटर हेड पर रेगुलर व प्राइवेट अभ्यर्थियों के शुरू से अंत तक के रोल नंबर लिख कर ले जाने होंगे। इसे लेकर पहले भी स्कूलों व एनआइसी में खींचतान होती रही है।
    यह होता है अंतर
    यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर स्कूल अपना रिजल्ट निकाल सकते हैं। इस वेबसाइट से निकलने वाले रिजल्ट में पूर्णाक व प्राप्तांक भर होता है। इसमें अधिकतम अंक पाने वाले छात्र का पूरा रिजल्ट स्कूल यूपी रिजल्ट्स की वेबसाइट से निकालते हैं। इस वेबसाइट पर स्कूल वार विषय वार पूरा रिजल्ट जारी होता है। यहां भी स्कूल अपना कोड डालकर रिजल्ट निकाल सकते हैं। परीक्षार्थी भी यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर पूर्णाक व प्राप्तांक देख सकते हैं।