UP Board 10th Results: 10वीं के बाद राह होगी आसान, ये कोर्स दिलाएंगे नौकरियां
छात्रों में यह उलझन होती है कि 10वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें जिससे नौकरी मिलने की राह भी आसान हो जाए। जानिए उनके बारे में
नई दिल्ली, जेएनएन। UP Board Result 2019. उत्तर प्रदेश में 10वीं का बोर्ड रिजल्ट आ चुका है। 10वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें, जिससे नौकरी मिलने की राह भी आसान हो जाए, इसको लेकर उलझन में हैं, तो कुछ कोर्स हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद नौकरी मिलने की राह आसान हो जाएगी...
पॉलिटेक्निक से डिप्लोमाः पॉलिटेक्निक कोर्सेज में डिप्लोमा के लिए 10वीं पास (साइंस ग्रुप) न्यूनतम एलिजिबिलिटी होती है। मैकेनिकिल, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन, एयरोनॉटिक्स, कंप्यूटर सांइस, ऑटोमोबाइल, सिस्टम मैनेजमेंट जैसे बहुत से सब्जेक्ट में तीन वर्षीय (हाईस्कूल पास कैंडिडेट्स के लिए) डिप्लोमा कोर्स संचालित होते हैं। देश भर में विभिन्न राज्य अपने यहां पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। हालांकि अब प्राइवेट पॉलिटेक्निक भी ये सारे कोर्स संचालित कर रहे हैं।
आईटीआईः अगर आपकी दिलचस्पी मशीनों में है, तो आपके लिए आईटीआई कोर्स आगे नौकरी की राह आसान बना सकता है। राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त आईटीआई कॉलेज अपने यहां विभिन्न तरह के आईटीआई कोर्स संचालित करते हैं। आईटीआई कोर्सेज के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या इसके समकक्ष है। मार्केट में जिन आईटीआई कोर्सेज की बहुत डिमांड है, उनमें हैं- ऑटोमोबाइल, डीजल मैकेनिक, पम्प ऑपरेटर, मोटर ड्राइवर कम मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टूल ऐंड डाई मेकर, कारपेंटर, शीट मेटल वर्कर और फिटर। आईटीआई में सीटें सीमित होती हैं, इसलिए मेरिट के आधार पर कॉलेज में दाखिला मिलता है।
कंप्यूटर कोर्सः अगर आईटी फील्ड में जाना चाहते हैं, तो 10वीं के बाद अपनी पसंद से कंप्यूटर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स सरकारी और निजी स्तर के संस्थानों द्वारा संचालित किए जाते हैं। 10वीं पास स्टूडेंट्स कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स (सीसीसी) कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 80 घंटों की होती है। इसका मुख्य उद्देश्य बिजनेस संचालित करने के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, इंटरनेट का उपयोग आदि की जानकारी देना है।
10वीं के बाद यहां मिलेंगी नौकरियां
अगर आप 10वीं के बाद ही नौकरियां करना चाहते हैं, तो इसके ऑप्शंस भी मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कहां मिल सकती है नौकरियां...
आर्मी : 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए आर्मी में नौकरी करने का विकल्प मौजूद है। स्टूडेंट्स थल सेना की गैर तकनीकी शाखाओं जैसे इंफैन्टरी आर्म्ड कोर और आर्टिलरी में आवेदन कर सकते हैं। थल सेना में सैनिक सामान्य कार्य के लिए सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या फिर 10वीं (45 प्रतिशत अंकों) होना जरूरी है। इससे संबंधित अधिक जानकारी www.indianarmy.nic.in साइट पर मिल जाएगी।
एयरफोर्सः अगर आप देश सेवा करना चाहते हैं, तो इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। 10वीं पास स्टूडेंट्स एयरफोर्स में सिर्फ नॉन-टेक्निकल पोस्ट्स के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। नॉन-टेक्निकल पोस्ट्स (एयरमैन) के लिए एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लेना होगा। इन पोस्ट्स के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ स्टूडेंट्स को 10वीं (साइंस) पास होना जरूरी है। एयर फील्ड सेफ्टी ऑपरेटर, इक्विपमेंट असिस्टेंट, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ड्राइवर्स, रेडियो या टेलीफोन ऑपरेटर और म्यूजिशियन जैसे पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। कुछ पोस्ट्स के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ कुछ सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन की भी मांग की जाती है। अधिक जानकारी के लिए http://www.indianairforce.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
नेवीः इंडियन नेवी में भी 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए जॉब हासिल करने का अवसर होता है। नेवी में मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) एग्जाम के जरिए एंट्री मिल सकती है। स्टूडेंट शेफ (एमआर), स्टेवर्ड (एमआर) और सेनिटरी हाइजेनिस्ट (एमआर) के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की उम्र 17-20 साल होनी चाहिए। अधिर जानकारी के लिए www.indiannavy.nic.in साइट पर विजिट कर सकते हैं।
पैरामिलिट्री फोर्सेज : बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सीआरपीएफ यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स और सीआईएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स इंडियन पैरामिलिट्री फोर्सेज के अलग-अलग इकाई हैं। यहां पर समय-समय पर कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए वैकेंसीज निकलती रहती हैं। इन पैरामिलिट्री फोर्सेज में कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
रेलवेः इंडियन रेलवे में भी 10वीं पास स्टूडेंट्स करियर बना सकते हैं। यहां ग्रुप डी पदों जैसे गैंग मैन या ट्रैक मैन, हेल्पर या खलासी, प्लेटफॉर्म पोर्टर जैसे अन्य पदों के लिए भी 10वीं पास स्टूडेंट्स आवदेन कर सकते हैं। जानकारी के लिए https://www.railwayrecruitment.co.in/ साइट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।