अमरूद ही नहीं, इसकी पत्तियां भी हैं सेहत का खजाना; खाली पेट चबाने से शरीर में होंगे 7 बदलाव
हम अक्सर अमरूद बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी पत्तियां अमरूद से भी ज्यादा फायदेमंद हैं? यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण ...और पढ़ें

रोज सुबह अमरूद के पत्ते खाने से दूर होती हैं ये समस्याएं (Picture Credit - Canva)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अमरूद खाने में काफी स्वादिष्ट होता है और यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ अमरूद ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं। आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों को औषधीय खजाना माना गया है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं । अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट अमरूद की कुछ पत्तियां चबाकर खा लेते हैं, तो शरीर में ये 7 बदलाव नजर आ सकते हैं।
डायबिटीज कंट्रोल में मददगार

(Picture Credit - Canva)
अमरूद के पत्ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाती हैं और ग्लूकोज अब्जॉर्प्शन को धीमा करती हैं। यही वजह है कि कई लोग इसे सुबह खाली पेट अपनाते हैं।
पाचन को बनाता है मजबूत
अगर सुबह पेट साफ न होने की समस्या रहती है या गैस, अपच परेशान करती है, तो अमरूद के पत्ते रामबाण साबित हो सकते हैं। इन्हें चबाने से पाचन एंजाइम्स सक्रिय होते हैं, जिससे खाना आसानी से पचता है और पेट हल्का महसूस होता है।
त्वचा को देता है नेचुरल ग्लो
आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से स्किन प्रॉब्लम्स काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में अमरूद के पत्ते शरीर को अंदर से डिटॉक्स करते हैं, जिसके कारण चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और स्किन हेल्दी बन रहती है।
वेट लॉस के लिए अच्छा
अगर आप मोटापे को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उसके लिए अमरूद के पत्ते किसी नेचुरल सपोर्ट से कम नहीं। अमरूद के पत्ते मेटाबॉलिज्म को बेहतर कर शरीर में जमा फैट को कम करने के लिए हेल्दी ऑप्शन है।
दांत और मसूड़ों के लिए वरदान

(Picture Credit - Canva)
रोज अमरूद के पत्ते चबाकर खाने से मुंह की बदबू, मसूड़ों से खून या दांतों की कमजोरी कम होती है। इनमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं।
इम्युनिटी को करता है मजबूत
बदलते मौसम में इम्युनिटी को मजबूत और वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए अमरूद के पत्तों से बेहतरीन शायर कुछ भी नहीं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।
तनाव कम करने में सहायक
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमरूद के पत्ते चबाने से नर्वस सिस्टम भी शांत होता है। सुबह खाली पेट इन्हें चबाने से मन हल्का रहता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
यह भी पढ़ें - रोजाना खाएं बस एक प्लेट पपीता और बीमारियों की छुट्टी, जानें इसके 7 छिपे हुए फायदे
यह भी पढ़ें - खाना खाने के बाद खांसी और गले में खराश को न करें नजरअंदाज, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट समझा रहे वजह
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।