Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सर्दियों में बार-बार पीते हैं दूध वाली चाय? कहीं पड़ न जाए सेहत पर भारी, जानें इसके 6 नुकसान

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 11:17 AM (IST)

    भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एक इमोशन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा दूध वाली चाय आपकी सेहत की दुश्मन भी बन सकती है? इसके कई ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ज्यादा दूध वाली चाय पीने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव (Picture Credit - Canva)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान, इंडिया में दूध वाली चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि आदत है। कई लोगों का दिन चाय के बिना अधूरा सा लगता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में चाय पीने का अपना ही एक अलग मजा होता है। गरमा-गरम चाय की चुस्कियां भरने पर लगता है कि जैसे शरीर से सारी ठंडक निकल गई हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पसंदीदा दूध की चाय अगर जरूरत से ज्यादा पी जाए, तो शरीर को नुकसान भी हो सकता है?

    जी हां, अक्सर अनदेखी की जाने वाली यह सच्चाई धीरे-धीरे कई समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं दूध वाली चाय पीने से शरीर को होने वाले कुछ गंभीर नुकसानों के बारे में।

    आयरन की कमी

    दूध वाली चाय भले ही सुकून देती हो, लेकिन इसमें मौजूद टैनिन आयरन के अब्जॉर्प्शन को रोक देता है, जिससे एनीमिया का खतरा बढ़ सकता है। अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है फिर भी चाय पीते हैं, तो आज ही इस आदत से दूरी बना लें।

    नींद की समस्या

    sleep problems from milk tea

    (Picture Credit - Canva)

    दिनभर की भागदौड़ के बाद अगर रात को भी दूध की चाय पी ली जाए, तो नींद गायब होना तय है। कैफीन दिमाग को सतर्क रखता है, जिससे अनिद्रा और बेचैनी की समस्या हो सकती है। कई लोग इसी कारण देर रात तक करवटें बदलते रहते हैं।

    सीने में जलन

    जरूरत से ज्यादा कैफीन पीने से सीने में जलन जैसी समस्या पैदा हो सकती है। साथ ही, यह दिल की बीमारियों का भी खतरा बढ़ा सकता है। इसलिए चाय पीने से बचें।

    पेट में गड़बड़ी

    दूध की चाय पीने से पेट में गैस, अपच, एसिडिटी और भारीपन महसूस हो सकता है। दरअसल, चाय में मौजूद कैफीन और दूध का मेल डाइजेस्टिव सिस्टम को धीमा कर सकता है, जिससे पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

    वजन बढ़ने का खतरा

    risk of weight gain from milk tea

    (Picture Credit - Canva)

    चीनी और दूध के साथ बनी चाय कैलोरी से भरपूर होती है। दिन में कई बार चाय पीने की यह आदत वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। साथ ही, आपको मोटापे और अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

    स्ट्रेस और एंग्जायटी होना

    जो लोग रोजाना कई कप दूध वाली चाय पीते हैं, उन्हें स्ट्रेस और एंग्जायटी का खतरा रहता है। इसमें मौजूद कैफीन मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालती है। इसलिए दूध वाली चाय पीने की आदत को लत न बनने दें।

    यह भी पढ़ें- बिस्तर पर लेटते ही आ जाती है नींद या 15-20 मिनट का लगता है समय? सेहत के कई राज खोलती है सोने की स्पीड

    यह भी पढ़ें- सफेद चीनी, ब्राउन शुगर या गुड़: सेहत के लिए आखिर कौन है असली हीरो? ऐसे चुनें अपने लिए सही विकल्प

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।