Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप भी चाहती हैं घुटनों तक लंबे और घने बाल? रोज सुबह 15 मिनट निकालकर करें 5 एक्सरसाइज

    Updated: Thu, 15 May 2025 07:59 AM (IST)

    बालों का झड़ना पतला होना और उनकी ग्रोथ रुक जाना आज की जिंदगी में एक आम समस्या बन गई है। अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां यहां हम कुछ ऐसी एक्सरसाइज (Exercises for Hair Growth) के बारे में बताएंगे जिन्हें अपने रूटीन का हिस्सा बनाने से आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को लंबा और घना बना सकती हैं।

    Hero Image
    Exercises for Hair Growth: बालों को घना और लंबा बनाती हैं 5 एक्सरसाइज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप सच में घुटनों तक लंबे, घने और खूबसूरत बाल चाहती हैं (Long Hair Growth), तो रोजाना सिर्फ 15 मिनट निकालकर यहां बताई गई 5 एक्सरसाइज शुरू कर सकती हैं। खास बात है कि इन्हें रूटीन का हिस्सा बनाने से आपको वे साइड इफेक्ट्स भी नहीं झेलने पड़ते हैं, जिनका डर किसी भी नए ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सिर्फ 15 मिनट की ये 5 आसान एक्सरसाइज (Exercises for Hair Growth) न सिर्फ आपके शरीर को एक्टिव रखेंगी, बल्कि बालों की जड़ों तक ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ाकर उन्हें मजबूत बनाकर और तेजी से बढ़ने में भी मदद करेंगी।

    बालासन (Child’s Pose)

    बालों की सेहत का सीधा संबंध हमारे तनाव स्तर से होता है। बालासन योग की एक ऐसी मुद्रा है, जो मस्तिष्क को शांत करती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। इस मुद्रा में आगे झुकते हुए सिर जमीन को छूता है, जिससे जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं।

    कैसे करें: घुटनों के बल बैठकर आगे की ओर झुकें और हाथ सामने की ओर फैलाएं। माथा जमीन से लगाकर 1-2 मिनट तक रहें।

    वज्रासन में ब्रीदिंग प्रैक्टिस

    वज्रासन एकमात्र ऐसा योगासन है जिसे भोजन के बाद भी किया जा सकता है। इस आसन में बैठकर डीप ब्रीदिंग की प्रैक्टिस करने से शरीर को ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा मिलती है, जिससे बालों को अंदर से पोषण मिलता है।

    कैसे करें: वज्रासन में बैठें, पीठ सीधी रखें और गहरी सांस लें, 5 सेकंड रोकें और धीरे-धीरे छोड़ें। ऐसा 5-7 बार करें।

    यह भी पढ़ें- झड़ते और रूखे बालों से चाहते हैं छुटकारा, तो मेथी से बनाएं ये 5 हेयर मास्क

    सर्वांगासन (Shoulder Stand)

    सर्वांगासन को बालों के लिए 'जादुई पोज' माना जाता है। इसमें जब शरीर उल्टा होता है, तो ब्लड फ्लो सिर की ओर होता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स एक्टिव हो जाते हैं और बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं

    कैसे करें: पीठ के बल लेटें, फिर दोनों पैरों को ऊपर उठाकर धीरे-धीरे कमर को भी ऊपर उठाएं और हाथों से सहारा दें। गर्दन और कंधे पर शरीर का भार हो। शुरुआत में इसे 30 सेकंड तक करें।

    ध्यान रहे, यह आसन किसी योगा ट्रेनर की देखरेख में ही करना बेहतर रहेगा, खासकर अगर आपको गर्दन या कमर की समस्या हो।

    स्कैल्प मसाज के साथ नेक एक्सरसाइज

    स्कैल्प मसाज से बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और अगर इसके साथ गर्दन की एक्सरसाइज की जाए तो यह असर दोगुना हो जाता है। गर्दन की मूवमेंट स्कैल्प को रिलैक्स करती है और स्ट्रेस कम करने में भी मददगार होती है।

    कैसे करें: बैठे-बैठे गर्दन को धीरे-धीरे दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे घुमाएं। हर दिशा में 5-5 बार। साथ ही उंगलियों की मदद से 2 मिनट तक हल्के हाथों से सिर की मसाज करें।

    उत्तानासन (Forward Bending)

    यह योगासन स्कैल्प तक खून पहुंचाने में सबसे असरदार है। जब आप आगे की ओर झुकते हैं तो सिर नीचे होता है, जिससे बालों की जड़ों को भरपूर ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं।

    कैसे करें: खड़े होकर गहरी सांस लें और फिर धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें, कोशिश करें कि हाथ पैरों को छुएं और सिर घुटनों के करीब आए। शुरुआत में जितना हो सके उतना झुकें और 30 सेकंड तक रुकें।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • एक्सरसाइज करते समय बालों को टाइट बांधने की बजाय ढीला रखें।
    • एक्सरसाइज के बाद हल्के गुनगुने तेल से सिर की मालिश करें।
    • पर्याप्त पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें (प्रोटीन, आयरन, विटामिन E और B से भरपूर)।
    • 7-8 घंटे की नींद लें- बालों के लिए यह भी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- नेचुरली चाहिए सिल्की-सॉफ्ट बाल, तो किचन की 3 चीजों से बनाएं Hair Conditioner, आसान है तरीका

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।