Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में 5 तरीकों से करें बालों की देखभाल, तेजी से होगी ग्रोथ और मिलेंगे शाइनी-स्मूद हेयर

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:24 PM (IST)

    गर्मियां सिर्फ हमारी त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी किसी चैलेंज से कम नहीं होतीं। इस मौसम में क्या आपके बाल भी बेजान और रूखे हो गए हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे असरदार टिप्स (Hair Growth Tips) जिनकी मदद से आप बालों की ग्रोथ पर लगे ब्रेक को वापस ठीक कर सकेंगे।

    Hero Image
    गर्मियों में भी बालों को मजबूत और घना बनाएंगे 5 टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Growth Tips: गर्मियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा और बालों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। तेज धूप, पसीना, धूल-मिट्टी और हवा में मॉइस्चर की कमी- ये सब मिलकर बालों को बेजान और रूखा बना देते हैं, लेकिन अगर सही तरीके से बालों की देखभाल की जाए, तो गर्मियों में भी आप अपने बालों को लंबा, घना और चमकदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में बालों की देखभाल के 5 आसान और असरदार तरीके (Summer Hair Care Tips), जो आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाएंगे और इन्हें बनाएंगे शाइनी और स्मूद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेचुरल ऑयलिंग से करें स्कैल्प को रिलैक्स

    गर्मियों में स्कैल्प जल्दी ड्राय हो जाती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में, हफ्ते में दो बार नारियल तेल, बादाम तेल या आंवला तेल से हल्के हाथों से मसाज करें। ये तेल न सिर्फ स्कैल्प को पोषण देते हैं, बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाते हैं।

    टिप: गुनगुने तेल से स्कैल्प की मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।

    माइल्ड शैम्पू और डीप कंडीशनिंग है जरूरी

    गर्मियों में ज्यादा पसीना और धूल के कारण बालों को बार-बार धोने की जरूरत पड़ती है, लेकिन हेवी केमिकल वाले शैम्पू बालों को और ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। इसलिए सल्फेट-फ्री, माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।

    हर बार शैम्पू के बाद डीप कंडीशनिंग जरूर करें ताकि बालों में नमी बनी रहे और वो स्मूद दिखें।

    टिप: हफ्ते में एक बार हेयर मास्क या DIY कंडीशनर (जैसे दही + शहद) लगाएं।

    यह भी पढ़ें- काले और घने चाहिए Eyebrow के बाल, तो हल्दी में मिलाकर बस एक महीना लगाएं ये 4 घरेलू चीजें

    धूप से बचाव भी है जरूरी

    तेज धूप स्कैल्प को बर्न सकती है और बालों का नेचुरल कलर भी फीका कर देती है। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो बालों को स्कार्फ, कैप या छतरी से ढकें।

    टिप: UV प्रोटेक्शन वाले हेयर स्प्रे या सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    डाइट में लाएं हेल्दी बदलाव

    बालों की असली चमक आपके खाने से आती है। गर्मियों में हल्का और पोषक आहार लें जिसमें प्रोटीन, आयरन, विटामिन A, C, D और बायोटिन शामिल हों।

    टिप: हरी सब्जियां, अंकुरित दालें, अंडा, सूखे मेवे, नारियल पानी और ज्यादा पानी पीना- ये सब आपके बालों के लिए अमृत के समान हैं।

    DIY हेयर मास्क से पाएं नेचुरल शाइन

    घर पर मौजूद चीजों से आप आसान और असरदार हेयर पैक्स बना सकते हैं जो बालों को गहराई से पोषण देंगे।

    कुछ आसान DIY हेयर मास्क

    • दही + शहद + एलोवेरा जेल – ड्राईनेस दूर करता है और बालों को स्मूद बनाता है।
    • मेथी दाना + नारियल तेल – बालों का झड़ना रोकता है और ग्रोथ बढ़ाता है।
    • आंवला पाउडर + रीठा + शिकाकाई – बालों की सफाई और मजबूती के लिए बेस्ट है।
    • टिप: पैक लगाने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं और तुरंत हेयर ड्रायर से न सुखाएं।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में Hair Wash के बाद भी चिपचिपे रहते हैं बाल, तो ऑयली स्कैल्प से छुटकारा दिलाएंगे 5 टिप्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।