Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झड़ते और रूखे बालों से चाहते हैं छुटकारा, तो मेथी से बनाएं ये 5 हेयर मास्क

    कमजोर और बेजान बाल देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इसलिए बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सही देखभाल जरूरी है। मेथी दाना बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इन दानों से बने हेयर मास्क (Methi Dana Hair Mask) बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें शाइनी बनाते हैं। आइए जानें मेथी दाने के 5 हेयर मास्क।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 13 May 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    Methi Hair Masks: मेथी से बालों में आएगी नई जान! (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Methi Hair Masks: प्रदूषण, स्ट्रेस, बदलता खान-पान, नींद की कमी और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स- ये सभी बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण हैं। इनके कारण बाल कमजोर, बेजान और रूखे हो जाते हैं। इसलिए इनके दुष्प्रभावों से बालों को बचाने के लिए उनकी सही देखभाल (Hair Care Tips) करनी जरूरी है। ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल उपाय अपनाना ज्यादा कारगर साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेथी दाने (Fenugreek Seed for Hair) के हेयर मास्क भी ऐसा ही एक उपाय है। मेथी में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड, आयरन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों के लिए काफी जरूरी हैं। इसलिए हम यहां आपको मेथी दाने से बने 5 हेयर मास्क (Methi Dana Hair Mask) के बारे में बताने वाले हैं। इन हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बालों को मजबूती मिलेगी और वे खूबसूरत भी नजर आएंगे।

    मेथी दाने से बनाएं 5 हेयर मास्क (Homemade Methi Hair Mask)

    मेथी और दही का हेयर मास्क

    इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच मेथी दाने को पानी में भिगाकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें तीन चम्मच दही मिला लें। इस मात्रा को आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से बदल सकते हैं। जब पेस्ट तैयार हो जाए, को इसे अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें। इस मास्क से स्कैल्प के डेड सेल्स साफ होते हैं और जड़ों को पोषण मिलता है। इस हेयर मास्क के नियमित इस्तेमाल से हेयर फॉल भी कम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में सिर में होने वाली खुजली को दूर करेंगे दही के 5 हेयर मास्क, मिलेंगे सॉफ्ट और शाइनी बाल

    मेथी और नारियल तेल का हेयर मास्क

    इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी पाउडर और बराबर मात्रा में थोड़ा गर्म नारियल तेल ले और इसमें मिला दें। जब पेस्ट ठंडा हो जाए, तो इसे अपने बालों पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। इस हेयर मास्क को लगाने से बालों की डीप कंडिशनिंग होती है और वे फ्रिजी नहीं होते। साथ ही, इससे बालों की जड़ों को पोषण भी मिलता है।

    मेथी और शहद का हेयर मास्क

    इस मास्क के लिए 2 चम्मच मेथी दाने का पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से इसे धो लें। इस मास्क से बाल मुलायम बनते हैं और उनमें शाइन आती है। साथ ही, यह हेयर फॉल भी कम करता है

    मेथी और एलोवेरा का हेयर मास्क

    दो चम्मच मेथी पेस्ट और दो चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें। इसे बालों पर लगाएं और 40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इस हेयर मास्क से स्कैल्प को ठंडक मिलती है, जो गर्मियों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे स्कैल्प की खुजली से भी राहत मिलती है।

    मेथी और अंडे का हेयर मास्क

    एक अंडे में दो चम्मच मेथी दाने का पेस्ट मिलाएं और बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे किसी माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह धो लें। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाएगा और उन्हें शाइन भी देगा। मेथी से बाल मजबूत और घने बनेंगे।

    यह भी पढ़ें: नहीं कम हो रहा बालों का टूटना-झड़ना, तो आपकी ही 6 आदतें हो सकती हैं जिम्मेदार