गर्मियों में सिर में होने वाली खुजली को दूर करेंगे दही के 5 हेयर मास्क, मिलेंगे सॉफ्ट और शाइनी बाल
गर्मियों में बालों को धूप पसीने और प्रदूषण से बचाने के लिए दही का इस्तेमाल फायदेमंद है। दही से बने हेयर मास्क बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मुलायम चमकदार और मजबूत बनाते हैं। दही स्कैल्प को साफ करने में भी मददगार है। आइए जानें दही से बनने वाले 5 हेयर मास्क (Yogurt Hair Masks) के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में तेज धूप, पसीना और प्रदूषण के कारण बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। इसके कारण बाल टूटने-झड़ने लगते हैं और देखने में भी अच्छे नहीं लगते। इसलिए इस मौसम में कुछ ऐसे नुस्खे (Home Remedies for Hair) अपनाना जरूरी हैं, जो तपती गर्मी की मार से आपके बालों की सुरक्षा करें और उन्हें हेल्दी रखें।
गर्मी के मौसम में बालों पर दही लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह बालों को पोषण देकर उन्हें मुलायम, शाइनी और मजबूत बनाता है। इतना ही नहीं, दही (Yoghurt Hair Mask) स्कैल्प को साफ करने में भी काफी मददगार है। इसलिए गर्मियों में दही से कुछ खास हेयर मास्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं दही से बनने वाले 5 हेयर मास्क (Curd Hair Masks) के बारे में।
दही और शहद का हेयर मास्क
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच शहद
दही और शहद को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
इस हेयर मास्क को लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आती है। स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ कम होता है और बालों को मॉइश्चर भी मिलता है, जिससे फ्रिजीनेस और रफनेस कम होती है।
यह भी पढ़ें: फ्रिजीनेस दूर करने के लिए लगाएं दही से बने 5 हेयर मास्क, बालों में आएगी नेचुरल चमक
दही और एलोवेरा का हेयर मास्क
- 3 चम्मच दही
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
दही और एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों पर लगाएं। 20-25 मिनट बाद बाल धो लें।
इस हेयर मास्क से हेयर फॉल रोकने में मदद मिलती है और स्कैल्प को ठंडक भी मिलती है। गर्मियों के लिए यह बहुत फायदेमंद है। इस हेयर मास्क से बाल सिल्की और मुलायम बनते हैं।
दही और नींबू का हेयर मास्क
- 4 चम्मच दही
- 1 चम्मच नींबू का रस
दही में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।
इस हेयर मास्क से स्कैल्प पर जमा गंदगी साफ होती है। इससे डैंड्रफ भी कम होता है और बालों में नेचुरल शाइन आती है।
दही और अंडे का हेयर मास्क
- 2 चम्मच दही
- 1 अंडा
अंडे को फेंटकर दही में मिलाएं और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
इस हेयर मास्क से बालों को मजबूती मिलती है और उनकी ग्रोथ बेहतर होती है। इतना ही नहीं, यह हेयर मास्क डैमेज बालों को रिपेयर भी करता है।
दही और आंवला का हेयर मास्क
- 3 चम्मच दही
- 2 चम्मच आंवला पाउडर
दही और आंवला पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
इस हेयर पैक के इस्तेमाल से बाल काले और घने बनते हैं। साथ ही, इससे बालों का झड़ना भी कम होता है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की चिप-चिप दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी है बेस्ट, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।