Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में बालों की चिप-चिप दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी है बेस्ट, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 03:16 PM (IST)

    गर्मियों में चिपचिपे और ऑयली बालों से परेशान हैं? मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti For Oily Hair) आपके लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह बालों से एक्स्ट्रा तेल को सोखकर उन्हें साफ मुलायम और चमकदार बनाती है। इस आर्टिकल में हम आपको मुल्तानी मिट्टी के तीन असरदार तरीके बताएंगे जिनसे आप चिपचिपे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

    Hero Image
    मुल्तानी मिट्टी से पाएं चिपचिपे बालों से छुटकारा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चिपचिपे और ऑयली बाल न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे बालों में गंदगी और डैंड्रफ भी जल्दी जमा हो जाती है। अगर आप भी चिपचिपे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए एक नेचुरल और असरदार उपाय (Multani Mitti For Oily Hair) हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्तानी मिट्टी बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर उन्हें साफ, मुलायम और चमकदार बनाती है। आइए जानते हैं चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के तीन असरदार तरीके।

    मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का हेयर मास्क

    सामग्री

    • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
    • 3-4 चम्मच गुलाब जल
    • 1 चम्मच नींबू का रस

    बनाने और लगाने की विधि

    • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • अगर बाल ज्यादा ऑयली हैं, तो इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं।
    • इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
    • 20-25 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

    फायदे

    • गुलाबजल स्कैल्प को ठंडक और ताजगी देता है।
    • मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयली सोखकर बालों को साफ करती है।
    • नींबू का रस स्कैल्प के pH लेवल को बैलेंस करता है।

    यह भी पढ़ें: Hair Mask या Conditioner? जरूरत के हिसाब से चुनें बालों के लिए सही प्रोडक्ट, यहां समझें दोनों का अंतर

    मुल्तानी मिट्टी और दही का कंडीशनिंग पैक

    सामग्री

    • 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
    • 4 चम्मच ताजा दही
    • 1 चम्मच शहद

    बनाने और लगाने की विधि

    • सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
    • इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
    • 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें।

    फायदे

    मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का स्कैल्प ट्रीटमेंट

    सामग्री

    • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
    • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
    • 1 चम्मच सेब का सिरका

    बनाने और लगाने की विधि

    • मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और सेब का सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
    • 15-20 मिनट बाद धो लें।

    फायदे

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की चमक बनाए रखने के लिए आजमाएं 5 Hair Mask, बाल दिखेंगे शाइनी और खूबसूरत