Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में बालों की चमक बनाए रखने के लिए आजमाएं 5 Hair Mask, बाल दिखेंगे शाइनी और खूबसूरत

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:24 AM (IST)

    गर्मी के मौसम में उमस की वजह से बाल फ्रिजी और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों की शाइन को बरकरार रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है। बालों की शाइन को बनाए रखने के लिए आप घर पर कुछ हेयर मास्क (Hair Masks for Shiny Hair) बना सकते हैं जो बालों को पोषण भी देंगे और इन्हें शाइनी भी बनाएंगे।

    Hero Image
    बालों की चमक बनाए रखेंगे ये हेयर मास्क (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम अपने साथ धूप, पसीना और उमस लेकर आता है, जिससे बाल रूखे, बेजान और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में बालों की चमक बनाए रखना एक चैलेंज बन जाता है। लेकिन घरेलू उपायों और नेचुरल हेयर मास्क की मदद से आप अपने बालों को हेल्दी, सॉफ्ट और शाइनी बना सकती हैं। आइए जानते हैं 5 असरदार हेयर मास्क (Hair Masks for Shiny Hair) के बारे में, जो गर्मियों में आपके बालों को चमकदार बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाइनी बालों के लिए हेयर मास्क (5 Hair Masks for Glossy Hair)

    दही और शहद का मास्क

    दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो बालों की गंदगी साफ करके उन्हें नेचुरल शाइन देता है। शहद बालों को मॉइश्चराइज करके ड्राइनेस दूर करता है।

    सामग्री-

    • 2 चम्मच दही
    • 1 चम्मच शहद

    बनाने और लगाने की विधि-

    • दही और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में 5 तरीकों से करें बालों की देखभाल, तेजी से होगी ग्रोथ और मिलेंगे शाइनी-स्मूद हेयर

    केला और नारियल तेल का मास्क

    केला बालों को सॉफ्ट बनाता है और नारियल तेल डीप कंडीशनिंग देते हैं। यह मास्क डैमेज्ड बालों को रिपेयर करके उनमें नई चमक लाता है।

    सामग्री-

    • 1 पका केला
    • 2 चम्मच नारियल तेल

    बनाने और लगाने की विधि-

    • केले को मैश करके नारियल तेल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह लगाकर 45 मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

    अंडा और ऑलिव ऑयल मास्क

    अंडे में प्रोटीन और बायोटिन होता है, जो बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। ऑलिव ऑयल बालों को हाइड्रेट करके चमक बढ़ाता है।

    सामग्री-

    • 1 अंडा
    • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल

    बनाने और लगाने की विधि-

    • अंडे को फेंटकर ऑलिव ऑयल मिलाएं। इसे बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद धो लें।

    एलोवेरा और नींबू का मास्क

    एलोवेरा जेल बालों को कूलिंग इफेक्ट देता है और नींबू का रस डैंड्रफ हटाकर चमक बढ़ाता है।

    सामग्री-

    • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
    • 1 चम्मच नींबू का रस

    बनाने और लगाने की विधि-

    • दोनों को मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 25 मिनट बाद धो लें।

    आंवला और मेथी का मास्क

    आंवला विटामिन-सी से भरपूर है और मेथी बालों के झड़ने को रोकती है। यह मास्क बालों को काला और चमकदार बनाता है।

    सामग्री-

    • 2 चम्मच आंवला पाउडर
    • 1 चम्मच मेथी पाउडर
    • पानी

    बनाने और लगाने की विधि-

    • पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। बालों पर लगाकर 1 घंटे बाद धो लें।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में Hair Wash के बाद भी चिपचिपे रहते हैं बाल, तो ऑयली स्कैल्प से छुटकारा दिलाएंगे 5 टिप्स