Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dandruff से छुटकारा पाने के लिए 2 तरीकों से करें दही का इस्तेमाल, पहली बार में ही दिखने लगेगा असर

    डैंड्रफ (Home Remedies for Dandruff) इन दिनों एक आम समस्या बनी हुई है। चाहे लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई इससे परेशान है। यह बालों से जुड़ी एक ऐसी समस्या है जो कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बनती है। ऐसे में आप घर पर ही दही के इस्तेमाल से इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं डैंड्रफ के लिए कैसे करें दही का इस्तेमाल।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 13 Feb 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    डैंड्रफ की समस्या दूर करेगा दही (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों के जुड़ी कई ऐसी समस्याएं हैं, जो न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करती हैं, बल्कि कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बनती हैं। डैंड्रफ (Home Remedies for Dandruff) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे इन दिनों हर कोई परेशान हैं। चाहे लड़का हो या लड़की बालों से झड़ते डैंड्रफ अक्सर कॉन्फिडेंस डाउन कर देते हैं। यह एक आम समस्या है जिसका सामना हर उम्र के लोगों को करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आपके मूड और रूप-रंग को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है। आपके कंधों पर नजर आने वाले सफेद रंग के छोटे पार्टिकल लगातार खुजली और जलन का कारण बनते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाया जाए। हालांकि, कई बार महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी डैंड्रफ की समस्या से राहत नहीं मिलती। ऐसे में दही एक बढ़िया ऑप्शन है, घर बैठे आसानी से इससे छुटकारा पाने का। आइए आपको बताते हैं क्यों होता है डैंड्रफ और कैसे इससे छुटकारा पाने के लिए करें दही का इस्तेमाल-

    यह भी पढ़ें-  लंबे-घने बालों का सपना पूरा करेगा आंवला, बस इस तरीके से करना होगा इस्तेमाल

    क्यों होता है डैंड्रफ?

    डैंड्रफ, जिसे कई लोग रूसी के नाम से भी जानते हैं, कई वजहों से हो सकती है। आमतौर पर ऑयली स्किन, ड्राई स्किन, मलसेजिया नामक एक यीस्ट फंगस, सेंसिटिव स्कैल्प, खराब क्वालिटी वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और सोरायसिस या एक्जिमा जैसी स्किन से जुड़ी कंडीशन की वजह से डैंड्रफ की समस्या होती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए इन दो तरीकों से दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मेथी-दही हेयर मास्क

    • मेथी-दही हेयर मास्क बनाने के लिए कुछ मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें।
    • सुबह भीगे हुए बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें।
    • फिर इस पेस्ट में दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
    • दही में प्रोटीन होता है, जो आपके बालों की संरचना बनाने में मदद करता है और उन्हें मॉइस्चराइज भी करता है।
    • अब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल मिलाएं।
    • एलोवेरा आपके स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।
    • इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें।
    • अब इसे 45 मिनट तक लगा रहने दें। फिर अपने बालों को पानी और शैम्पू से धो लें। बेहतर परिणामों के लिए, इस मास्क को हफ्ते में एक बार नियमित रूप से लगाएं।

    दही-अंडा हेयर मास्क

    डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप दही-अंडे से बना हेयर मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए दही के साथ सिरका, नींबू, अंडा, बेसन, मेथी और काली मिर्च अच्छे से एक साथ मिक्स करें। अब इस मास्क को बालों लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। साथ ही माइल्स शैंपू से बाल धो लें।

    यह भी पढ़ें-  Hairfall ने छीन ली है आपकी खूबसूरती, तो ऐसे करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल; मिलेंगे कमर तक बलखाते बाल