Hairfall ने छीन ली है आपकी खूबसूरती, तो ऐसे करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल; मिलेंगे कमर तक बलखाते बाल
इन दिनों कई लोग टूटते-झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं। खासकर लड़कियां लंबे-घने बालों के लिए काफी मेहनत करती हैं लेकिन बावजूद इसके बालों से जुड़ी स ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है। खासकर लड़कियां काले और मजबूत बालों के लिए काफी मेहनत करती हैं, लेकिन बावजूद इसके कई बार मन मुताबिक नतीजे नहीं मिलते हैं। इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल तेजी से बदल रही है, जिसकी वजह से न सिर्फ सेहत, बल्कि बालों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।
इन दिनों गिरते-झड़ते बाल कई लोगों के लिए परेशानी ही वजह बन चुके हैं। गलत खानपान और रोजमर्रा की बिगड़ती आदतें अक्सर इन समस्याओं की वजह होती हैं। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने और लंबे-घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों के साथ-साथ सेहत के लिए भी हानिकारक होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हेल्दी बालों के लिए कैसे करें कढ़ी पत्ते (Curry Leaves for Hair Growth) का इस्तेमाल-
यह भी पढ़ें- लंबे-घने बालों का सपना पूरा करेगा आंवला, बस इस तरीके से करना होगा इस्तेमाल
कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक
बालों के लिए हेयर टॉनिक बनाने के लिए नारियल तेल और कढ़ी पत्ते की जरूरत पड़ेगी।
नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होते हैं, जो बालों को घने और हेल्दी बनाने में मदद करेंगे। इस हेयर टॉनिक को तैयार करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें-
- हेयर टॉनिक बनाने के लिए एक पैन लें।
- उसमें नारियल का तेल डालें और उसमें एक मुट्ठी कढ़ी पत्ता डालें।
- अब तेल गर्म करें, फिर आंच बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
- टॉनिक ठंडा होने के बाद, इसे छान लें और बालों पर लगाएं।
दही और कढ़ी पत्ते का हेयर मास्क
हेल्दी बालों के लिए कढ़ी पत्ते का हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दही एक हाइड्रेटिंग स्कैल्प क्लीन्ज के रूप में काम करता है और स्कैल्प से डेड सेल्स और डैंड्रफ को हटा देता है।
- इसके लिए सबसे पहले एक मुट्ठी कढ़ी पत्ता लें और कढ़ी पत्ते को ब्लेंड करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- फिर फेंटे हुए दही में एक बड़ा चम्मच कढ़ी पत्ते का पेस्ट मिलाएं।
- इन दोनों सामग्रियों को तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि यह एक स्मूद पेस्ट न बन जाएं।
- अब इस मास्क को लगाएं और सिर की मालिश करें।
- फिर, इसे 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें और शैम्पू से धो लें।
- इससे आपके बालों को गजब की चमक मिलेगी।
बालों के लिए कढ़ी पत्ता के फायदे
- एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और अमीनो एसिड से भरपूर, कढ़ी पत्ता बालों के विकास को तेजी से बढ़ाता है।
- कढ़ी पत्ता में मौजूद पोषक तत्व बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करते हैं, जिससे बालों का पतला होना कम होता है।
- नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से समय से पहले सफेद होते बालों से राहत मिलती है और बाल नेचुरली काले बनते हैं।
- कढ़ी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे स्कैल्प हेल्दी बनता है।
- कढ़ी पत्ते सिर की त्वचा को आराम पहुंचा सकते हैं और रूसी को कम कर इसे पोषित और साफ रख सकते हैं।
- कढ़ी पत्ते के तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जो बालों के विकास के लिए जरूरी है।
- प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन से भरपूर कढ़ी पत्ता बालों की मजबूती, मोटाई और विकास में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- बालों को बांधकर सोना चाहिए या खोलकर? कौन-सा तरीका है फायदेमंद; ज्यादातर लोग नहीं जानते सही जवाब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।