Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Homemade Aloe Vera Gel: त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है एलोवेरा जेल, घर पर इस तरह से करें तैयार

    इन दिनों लोग त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। इनसे निजात पाने के लिए एलोवेरा जेल बढ़िया विकल्प है। लेकिन बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में कई सारे केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। आप इन तरीकों को अपनाकर घर पर ही इसे बना सकते हैं।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 10 May 2023 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    त्वचा के लिए वरदान है एलो वेरा जेल, घर ऐसे करें तैयार

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Aloe Vera Gel: कई पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल हमारी त्वचा और बालों के लिए बेहद गुणकारी है। इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली की वजह से लोग त्वचा और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एलोवेरा जेल सबसे कारगर माना जाता है। एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल गुणों भरपूर एलोवेरा जेल एक्‍ने, पिंपल्‍स की समस्या से राहत दिलाने के साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर लोग बाजार से एलोवेरा जेल खरीद कर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में कई तरह की अन्य चीजें भी मिलाई जाती है, जिसकी वजह से कई लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ते हैं। ऐसे में यह बेहतर है कि आप घर पर खुद ही ताजा और बिना केमिकल वाला एलोवेरा जेल तैयार करें। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं घर पर एलोवेरा जेल बनाने का तरीका-

    सामग्री

    • एलोवेरा की कुछ पत्तियां
    • विटामिन सी और विटामिन ई कैप्‍सूल
    • कुछ चम्‍मच शहद

    एलोवेरा जेल बनाने का तरीका

    • एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के कुछ ताजा पत्ते काटकर इसे ठंडे पानी में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • पत्तों को ठंडे या बर्फ के पानी में डालकर रखने से इससे निकलने वाला पीला लिक्विड साफ हो जाएगा, जो एलर्जी का कारण बनता है।
    • कुछ समय बाद चाकू की मदद इन पत्तियों को छील लें और एक-एक इंच की दूरी कर इसे काट लें।
    • इसके बाद एलोवेरा का ट्रांसपेरेंट हिस्‍सा निकालकर इसे ब्‍लेंडर में डालकर ब्‍लेंड कर लें।
    • अब इस तैयार मिश्रण को एक बर्तन में निकालें और फिर इसमें विटामिन सी, ई कैप्‍सूल और शहद मिलाएं।
    • अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और जब यह स्‍मूथ हो जाए, तो बस आपका एलोवेरा जेल तैयार हो गया है।

    ऐसे स्‍टोर करें एलोवेरा जेल

    • घर पर तैयार इस फ्रेश और बिना केमिकल वाले एलोवेरा जेल को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख सकते हैं।
    • होममेड इस जेल को आप 3 से 4 दिनों तक बिना खराब हुए स्टोर कर सकते हैं।
    • अगर आप इसे महीनों तक स्‍टोर करना चाहते हैं, तो इसे फ्रिजर में रखने से यह 6 महीने तक खराब नहीं होगा।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik