Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Fall रोकने के लिए करें इन 3 ऑयल्स का इस्तेमाल; नए बाल उगाने में भी करेंगे मदद!

    Updated: Thu, 08 May 2025 10:29 AM (IST)

    अगर आप बालों के झड़ने रूखेपन या धीमी ग्रोथ से परेशान हैं तो कुछ तेलों (Oils for Hair Growth) का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। इन तेलों में मौजूद पोषक तत्व बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं और हेयर फॉल को कम करते हैं। सप्ताह में 2-3 बार इन तेलों से मसाज करने और सही डाइट लेने से आप घने लंबे और हेल्दी बाल पा सकते हैं।

    Hero Image
    Oils for Strong Hair: बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए 3 चमत्कारी तेल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों की देखभाल करना (Hair Care) हर किसी के लिए जरूरी है, खासकर आजकल के प्रदूषण और तनाव भरे माहौल में। बाल झड़ने, रूखेपन और डैंड्रफ की समस्या आम हो गई है। ऐसे में कुछ तेलों (Oils for Hair Growth) का इस्तेमाल बालों को अंदर से पोषण देकर मजबूत बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तेल (Oils for Strong Hair) न सिर्फ बालों को हेल्दी बनाते हैं, बल्कि हेयर फॉल की समस्या को भी कम करते हैं। आइए जानें इन तीनों तेलों के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।

    नारियल तेल (Coconut Oil)

    नारियल तेल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड्स, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को डीप कंडीशनिंग देते हैं।

    फायदे-

    • बालों का झड़ना कम करता है- नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है।
    • डैंड्रफ दूर करता है- इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन और डैंड्रफ से बचाते हैं
    • बालों को चमकदार बनाता है- रूखे और बेजान बालों को नमी देकर सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।

    इस्तेमाल का तरीका-

    • सप्ताह में 2-3 बार नारियल तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प और बालों में लगाएं।
    • 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें या रातभर लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।

    यह भी पढ़ें: नहीं कम हो रहा बालों का टूटना-झड़ना, तो आपकी ही 6 आदतें हो सकती हैं जिम्मेदार

    कैस्टर ऑयल (Castor Oil)

    कैस्टर ऑयल को बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें रिसिनोलिक एसिड होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों का तेजी से विकास करता है।

    फायदे-

    • बालों की ग्रोथ बढ़ाता है- यह हेयर फॉलिकल्स को एक्टिवेट करके नए बाल उगाने में मदद करता है।
    • बाल मोटे और घने बनते हैं- नियमित इस्तेमाल से पतले बालों की समस्या दूर होती है।
    • स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाता है- एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण यह स्कैल्प को स्वस्थ रखता है।

    इस्तेमाल का तरीका-

    • कैस्टर ऑयल को नारियल तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं, क्योंकि यह गाढ़ा होता है।
    • स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें और 1-2 घंटे बाद धो लें।

    रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

    रोजमेरी ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जो बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद है। यह बालों की ग्रोथ को स्टिमुलेट करता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है।

    फायदे-

    • हेयर ग्रोथ बूस्ट करता है- यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है।
    • डैंड्रफ और खुजली से राहत- एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं।
    • असमय सफेद बालों को रोकता है- एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के नेचुरल कलर को बनाए रखते हैं।

    इस्तेमाल का तरीका-

    • रोजमेरी ऑयल को कैरियर ऑयल (जैसे नारियल या बादाम तेल) के साथ मिलाकर लगाएं।
    • 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर शैम्पू कर लें।
    • इसे शैम्पू या हेयर मास्क में भी मिलाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: सोते समय बाल बांधना सही है या गलत? जानें कौन-सी आदत बनती है Hair Fall की वजह