Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेचुरली चाहिए सिल्की-सॉफ्ट बाल, तो किचन की 3 चीजों से बनाएं Hair Conditioner, आसान है तरीका

    आजकल बाजार में बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए कई तरह के कंडीशनर उपलब्ध हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी अपनी रसोई में भी कुछ ऐसी खास चीजें मौजूद हैं जिनसे आप नेचुरली हेयर कंडीशनर बना सकते हैं? जी हां! खास बात है कि घर पर बना यह Hair Conditioner बालों को वैसा ही पोषण देगा जैसा आप हमेशा से चाहते थे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 13 May 2025 07:16 AM (IST)
    Hero Image
    3 चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल Hair Conditioner (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल सिल्की, सॉफ्ट और हेल्दी दिखें, लेकिन बाजार में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स बालों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में, अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो इसका सबसे आसान और सुरक्षित उपाय है- घर पर ही Natural Hair Conditioner बनाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में मौजूद कुछ आम चीजें ही इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। आइए जानें।

    किचन के 3 इंग्रीडिएंट्स का करें यूज

    अंडा

    अंडे न सिर्फ सेहत के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि यह बालों के लिए भी एक बेहतरीन कंडीशनर है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फैटी एसिड होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं, उन्हें मुलायम बनाते हैं और चमक लाते हैं।

    दही

    दही एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो बालों को हाइड्रेट करता है और उन्हें स्मूद बनाता है। इसमें लैक्टिक एसिड भी होता है जो स्कैल्प को साफ करने और रूसी को कम करने में मदद कर सकता है।

    शहद

    शहद एक शानदार ह्यूमेक्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह नमी को आकर्षित करता है और बालों में बनाए रखता है। यह बालों को मुलायम, चमकदार और हेल्दी बनाता है।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में सिर में होने वाली खुजली को दूर करेंगे दही के 5 हेयर मास्क, मिलेंगे सॉफ्ट और शाइनी बाल

    घर पर नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने का तरीका

    • एक साफ कटोरे में एक पूरा अंडा तोड़ लें। अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं, तो आप अंडे की जर्दी का यूज कर सकते हैं और अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो आपको केवल अंडे के सफेद भाग का यूज करना चाहिए। नॉर्मल बालों के लिए पूरा अंडा यूज करना बेस्ट है।
    • अंडे में 2-3 बड़े चम्मच सादा दही मिलाएं। दही की मात्रा आपके बालों की लंबाई और रूखेपन के अनुसार थोड़ी कम या ज्यादा की जा सकती है। इसके बाद अब इसमें 1 बड़ा चम्मच शुद्ध शहद डालें और फिर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक चिकना पेस्ट बन जाए। ध्यान रहे कि इसमें कोई गांठ न रहे।

    ऐसे करें कंडीशनर का यूज

    • अपने बालों को शैम्पू करने के बाद, एक्स्ट्रा पानी निचोड़ लें।
    • तैयार किए गए कंडीशनर को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगाएं।
    • इसे 20-30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। आप चाहें तो शॉवर कैप भी पहन सकते हैं।
    • फिर बस गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें।
    • आप इस कंडीशनर का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- महंगे शैम्पू को कहें बाय और घर में रखी इन चीजों से धोएं बाल; स्कैल्प होगा साफ, बालों में आएगी चमक