महंगे शैम्पू को कहें बाय और घर में रखी इन चीजों से धोएं बाल; स्कैल्प होगा साफ, बालों में आएगी चमक
महंगे शैम्पू और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक चीजों (Natural Hair Cleansers) का इस्तेमाल करने से बालों को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है। ये घरेलू नुस्खे न केवल सस्ते हैं बल्कि बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत और चमकदार भी बनाते हैं। आइए जानते हैं बाल धोने के लिए किन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Natural Hair Cleanser: आजकल बाजार में कई तरह के शैम्पू मौजूद हैं, जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने का दावा करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर आप भी महंगे शैम्पू से परेशान हो चुके हैं और नेचुरल तरीके (Natural Cleansers for Hair) से अपने बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो घर में मौजूद कुछ चीजें (Homemade Shampoo Alternatives) आपके काम आ सकती हैं। ये न केवल स्कैल्प को साफ करेंगी, बल्कि बालों में नेचुरल चमक भी लौटाएंगी। आइए जानें बालों को साफ करने के लिए नेचुरल क्लींजर।
रीठा और शिकाकाई- नेचुरल क्लींजर
रीठा और शिकाकाई सदियों से बालों को धोने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं। ये दोनों ही नेचुरल क्लींजर की तरह काम करते हैं और बालों से गंदगी हटाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
- रातभर रीठा और शिकाकाई को पानी में भिगोकर रख दें।
- सुबह इस पानी को उबालकर ठंडा कर लें और बालों में लगाएं।
- हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें और 10-15 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: Hair Fall रोकने के लिए करें इन 3 ऑयल्स का इस्तेमाल; नए बाल उगाने में भी करेंगे मदद!
दही और नींबू- डैंड्रफ और ऑयल कंट्रोल के लिए
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ को दूर करता है। नींबू का रस बालों की ग्रिसीनेस को कम करता है और स्कैल्प को फ्रेश रखता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- 2 चम्मच दही में आधा नींबू निचोड़ें।
- इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें।
एलोवेरा- स्कैल्प हाइड्रेशन और हेयर ग्रोथ के लिए
एलोवेरा जेल में एंजाइम्स और विटामिन्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। यह स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है और खुजली से राहत दिलाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- ताजा एलोवेरा जेल निकालकर स्कैल्प पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
आंवला और नारियल तेल- बालों को मजबूत बनाने के लिए
आंवला विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो बालों को काला और घना बनाता है। नारियल तेल बालों की डीप कंडीशनिंग भी करता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें।
- इस तेल से बालों की मसाज करें और 1 घंटे बाद धो लें।
मेथी के बीज- हेयर फॉल और डैमेज रिपेयर के लिए
मेथी के बीज प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों का झड़ना कम करते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
- मेथी दानों को रातभर भिगोकर पेस्ट बना लें।
- इसे बालों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में नहाने के बाद भूलकर न करें गीले बालों के साथ सोने की गलती, नुकसान पढ़कर उड़ जाएंगे होश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।