Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों के दोगुनी तेजी से बढ़ाने के लिए लगाएं ये 6 तेल! रोजाना इस्तेमाल से होगा खूब फायदा

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 07:20 AM (IST)

    लंबे घने और मजबूत बालों के लिए सही तेल का चुनाव बेहद जरूरी है। ऐसे में कुछ नेचुरल तेल बालों की जड़ों को डीप नरिशमेंट देकर बालों की ग्रोथ को दोगुना बढ़ा सकते हैं। इसलिए हफ्ते में 2-3 बार इन तेलों से मसाज करने से बालों को मजबूती मिलती है और वे तेजी से बढ़ते हैं। आइए जानें इन तेलों के बारे में।

    Hero Image
    Hair Care Tips: बालों को मजबूत बनाने के लिए लगाएं ये तेल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे, घने और मजबूत बाल (Strong and Healthy Hair) हर किसी की चाहत होती है, लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल, पोषण की कमी, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप नेचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं, तो सही हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो जाता है (Hair Care Tips)। कुछ खास तेल (Oils for Strong Hair) बालों की जड़ों को पोषण देकर स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं, जिससे नए बाल तेजी से उगते हैं और उन्हें घना भी बनाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन तेलों (Oils for Hair Growth) के बारे में, जो आपके बालों की ग्रोथ को दोगुना कर सकते हैं।

    बालों की ग्रोथ के लिए तेल (Hair Oils For Hair Growth)

    • नारियल तेल- नारियल तेल बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है। इसमें लॉरिक एसिड होता है, जो बालों की जड़ों में आसानी से अब्जॉर्ब होकर उन्हें अंदर से पोषण देता है। यह हेयर फॉल को कम करता है, स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और बालों में नेचुरल शाइन लाता है।
    • अरंडी का तेल- कैस्टर ऑयल में विटामिन-ई, राइसिनोलिक एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करके उनकी ग्रोथ को दोगुना तेज करते हैं। यह तेल बालों की मोटाई बढ़ाने और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद करता है, जिससे बाल घने और मजबूत बनते हैं।

    यह भी पढ़ें: रोजाना या हफ्ते में एक दिन? कितने दिनों में Hair Wash करना बालों के लिए सही है

    • बादाम तेल- बादाम तेल विटामिन-ई और बायोटिन से भरपूर होता है, जो बालों को जरूरी पोषण देकर उन्हें हेल्दी बनाता है। यह ड्राई और डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के साथ हेयर फॉल को कम करता है। इसका नियमित इस्तेमाल बालों को सिल्की और स्मूद बनाता है।
    • भृंगराज तेल- आयुर्वेद में भृंगराज तेल को बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा असरदार माना गया है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर नए बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को दूर करते हैं और बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं।
    • जैतून का तेल- ऑलिव ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बालों को जड़ों से मजबूत करके हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही यह ड्राई स्कैल्प को मॉइश्चराइज करके बालों को हेल्दी और घना बनाता है।
    • तिल का तेल- तिल के तेल का सदियों पुराने समय से बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें आयरन, जिंक और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। यह बालों को झड़ने से रोकने के साथ उन्हें घना और चमकदार भी बनाता है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ स्किन ही नहीं बालों के लिए भी रामबाण है Rice Water सीरम, जानें बनाने और लगाने का सही तरीका