Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना या हफ्ते में एक दिन? कितने दिनों में Hair Wash करना बालों के लिए सही है

    बालों की देखभाल के लिए उन्हें समय-समय पर वॉश करना भी जरूरी है। लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि कितने दिनों पर हेयर वॉश करना सही होता है। कुछ लोग मानते हैं कि रोज बाल धोने चाहिए तो कुछ का कहना है कि हफ्ते में एक दिन बाल धोना ही काफी है। आइए जानें इसका सही जवाब।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 15 Mar 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    Hair Care Tips: यहां जानें कितने समय पर हेयर वॉश करना है सही (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों की देखभाल (Hair Care) करने के लिए शैम्पू करना एक जरूरी स्टेप है। कुछ लोग रोजाना शैम्पू करते हैं, तो कुछ हफ्ते में केवल एक बार। लेकिन कितनी बार शैम्पू करना चाहिए (How Often Should You Wash Hair), यह सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसका जवाब इतना सिंपल नहीं है। यह बालों के टाइप, लाइफस्टाइल और वातावरण जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। दोनों तरीकों के अपने फायदे और नुकसान हैं (Hair Care Tips)। आइए इन दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं।

    Hair care Tips

    (Picture Courtesy: Freepik)

    रोजाना शैम्पू करने के फायदे

    • साफ और ताजा बाल- रोजाना शैम्पू करने से बालों से गंदगी, धूल और पसीने के कण हट जाते हैं, जिससे बाल साफ और ताजा रहते हैं। यह उन लोगों के लिए खासतौर से फायदेमंद है, जो ज्यादा पसीना बहाते हैं या प्रदूषण वाले क्षेत्रों में रहते हैं।
    • स्कैल्प हाइजीन- रोजाना शैम्पू करने से स्कैल्प पर जमा तेल और डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, जिससे स्कैल्प स्वस्थ रहता है और डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
    • स्टाइलिंग में आसानी- रोजाना शैम्पू करने से बालों में जमा प्रोडक्ट्स हट जाते हैं, जिससे बालों को स्टाइल करना आसान हो जाता है।

    रोजाना शैम्पू करने के नुकसान

    • बालों का रूखापन- रोजाना शैम्पू करने से बालों का नेचुरल ऑयल निकल जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। यह खासतौर से सूखे बालों वाले लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकता है।
    • बालों का टूटना- रोज-रोज शैम्पू करने से बालों की नेचुरल नमी कम हो जाती है, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं
    • स्कैल्प की समस्याएं- कुछ लोगों को रोजाना शैम्पू करने से स्कैल्प पर जलन या खुजली की समस्या हो सकती है, खासकर अगर शैम्पू में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा हो।

    यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं, बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करेगा यह Homemade Shampoo, बस ऐसे करें घर पर तैयार

    हफ्ते में एक बार शैम्पू करने के फायदे

    • नेचुरल ऑयल सेव होते हैं- हफ्ते में एक बार शैम्पू करने से बालों के नेचुरल ऑयल बने रहते हैं, जिससे बाल मुलायम और चमकदार रहते हैं। यह सूखे और घुंघराले बालों वाले लोगों के लिए खासतौ से फायदेमंद है।
    • बालों की मजबूती- कम बार शैम्पू करने से बालों की नेचुरल नमी बरकरार रहती है, जिससे बाल मजबूत और स्वस्थ रहते हैं
    • समय और प्रोडक्ट की बचत- हफ्ते में एक बार शैम्पू करने से समय और शैम्पू की खपत कम होती है, जो आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है।

    हफ्ते में एक बार शैम्पू करने के नुकसान

    • गंदगी और तेल का जमाव- कम बार शैम्पू करने से बालों और स्कैल्प पर गंदगी और तेल जमा हो सकता है, जिससे बाल चिपचिपे और भारी लग सकते हैं।
    • डैंड्रफ की समस्या- अगर स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाएं, तो डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।
    • बदबू की समस्या- ज्यादा पसीना आने या प्रदूषण वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए हफ्ते में एक बार शैम्पू करना काफी नहीं हो सकता है, जिससे बालों से बदबू आ सकती है।

    शैम्पू करने की फ्रिक्वेंसी बालों के टाइप, लाइफस्टाइल और पर्यावरण पर निर्भर करती है। अगर आपके बाल ऑयली हैं और आपको ज्यादा पसीना आता है, तो रोजाना शैम्पू करना फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर आपके बाल सूखे या घुंघराले हैं, तो हफ्ते में एक बार शैम्पू करना बेहतर हो सकता है। बालों की देखभाल के लिए सही शैम्पू और कंडीशनर को चुनना भी जरूरी है। अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Hair Fall रोकने के सारे नुस्खे हो गए हैं फेल, लेकिन कम नहीं हो रहा बाल झड़ना, तो 5 कारणों पर दें ध्यान